Copy link to share
मैं जब रोता हूँ तनहा सा लिपटकर शब के सीने से .
बिखरने लगते हैं ये अश्क आँखों से करीने से .
खयालों में मिरे तुम दौड़कर मुझको बुला... Read more
मुदद्तों कहीं गहरी ये उरी तो टीसेगी|
पीठ पर चली है जो वो छुरी तो टीसेगी |
कूटनीति की बातें और कुछ सियासत भी,
मालकां तेरी ऐस... Read more
उसने ही सब दिया , ये तन मन ये प्राण.
उसकी खातिर मिट चलूँ, छोडूं ये पहचान.
मेरा मुझमे कुछ नहीं , सब उसकी है रीत.
मैं तो उसमे खो ... Read more
मुझे भुला के कहाँ तू भी बचने वाला है,
मेरा ख़याल तेरी छत पे बरसने वाला है.
फिजां में रंग ए मुहब्बत बिखरने वाला है.
सुना है आदम... Read more
नज़र मुझसे यूँ ही मिलाते रहोगे,
मुझे ज़िन्दगी तुम पढाते रहोगे.
तुम्हारे ज़हन में हमेशा रहूंगा,
मुझे लिख के तुम जो मिटाते रहोगे
ये... Read more
फूल,तितली,कली,परी सी है.
ज़िन्दगी,आपकी हंसी सी है.
इस कदर यूँ घुली मिली सी है.
मैं समंदर हूँ वो नदी सी है.
ज़िक्र तेरा हुआ नह... Read more
प्रीत में तुम सखे स्वस्तिक हो गए
ये जहाँ गौण तुम प्राथमिक हो गए.
साथ जो तुम चले हाथ में हाथ ले,
रास्ते नेह के सात्विक हो... Read more
होते हैं इश्क में अब देखो कमाल क्या क्या.
मेरे ज़बाब क्या क्या उनके सवाल क्या क्या.
मुझपे उठा के ऊँगली वो चुप रहा मगर यूँ,
उसने ... Read more
मुझे मालूम गर होता बसर का।।
कभी रुख भी नहीं करता शहर का।।
मुझे हाँ कर या बिलकुल ही मना कर;
ये क्या मतलब अगर का औ मगर का।
हमारे ख... Read more
प्यार भी मानसून हो जाये.
फरबरी बाद जून हो जाये.
तुमको चाहूँ किसी अदा से मैं,
इश्क मेरा जूनून हो जाए.
झूठ ना बोलना पड़े इतना, ... Read more
हमें भी खिलखिलाने दो ज़रा सा मुस्कुराने दो.
तुम्हारी बेटियां है हम हमें धरती पे आने दो.
बहुत मासूम हैं ये बच्चियां पढने पढ़ाने दो.... Read more
बहुत खुद्दार है घुटनों के बल चलकर नहीं आता.
वो लिखता है बहुत अच्छा मगर छपकर नहीं आता.
मुहब्बत खलवते-दिल में उतर जाती है चुपके स... Read more
लड़कपन की हसीं दिलकश डगर का।
हमारा प्यार था पहली नज़र का ।।
सबब वो शाम का वो ही सहर का।
भरोसा क्या करें ऐसी नज़र का।।
सिवा मेरे... Read more
क़िताबों मे कभी करार नही उतरा है।
जुनूँ था सर पे जो सवार, नही उतरा है।
गज़ल कहकर कभी गुबार भले कम कर लो
अभी तक बनिये का उधार... Read more