
***कौन हूँ मैं*** हूँ सहज भावो का संगम, स्वर समेटे मौन हूँ मैं। सिंधु भर… Read more
Followers
***कौन हूँ मैं***
हूँ सहज भावो का संगम,
स्वर समेटे मौन हूँ मैं।
सिंधु भर ले नीर नैना,
पूछते है कौन हूँ मै।
धरती अम्बर का मिलन हूँ,
दूर क्षितिज का मौन हूँ मैं।
शून्य में भी शून्य रचता,
पूछते हैं कौन हूँ मैं।
हूँ सकल, शाश्वत, सनातन,
दृष्टि ओझल मौन हूँ मैं।
है चकित सब दिग् दिगंतर,
पूछते हैं कौन हूँ मै।
हूँ सरल सच का समागम,
झूठ लादे मौन हूँ मैं।
नेह से हो स्वयं आहत,
हृदय पूछे कौन हूँ मैं।