राहुल पाल
गोसाईंगंज फैज़ाबाद 224141
Joined April 2017
19 Posts · 250 Views
लेखक ,छात्राध्यापक .. ((( मेरा परिचय ))) गोसाईगंज फैज़ाबाद जिला अयोध्या में मैं रहता हूँ… Read more
लेखक ,छात्राध्यापक ..
((( मेरा परिचय )))
गोसाईगंज फैज़ाबाद जिला अयोध्या में मैं रहता हूँ ,राहुल मेरा नाम ।
लिखना,कहना ,सुनना ,पढ़ना और पढ़ाना बस इतने ही मेरे काम ।।
ग्रेजुएशन मैंने कर लिया D.EL.ED. की पढ़ाई जारी है ।
शिक्षा का विस्तार करू मैं,अध्यापक बनने की तैयारी है ।।
पापा की मैं जान हूँ ,पापा जी है मेरी जान ।
मैय्या मेरी ममता की मूर्ति,भाई है मेरी शान ।।
जो कुछ मिला है प्रभु से मिला ,बस हो न जाये अभिमान ;
सबसे मिल करके रहू,संस्कार है,मेरा देना सबको सम्मान ।।
दोस्तों की क्या बात करू,जो चुलबुले है,नठखट जिनके अंदाज ;
तराने इनके खुशनुमा है,मिलकर दुनिया,खुश हो जाती है आज ।
इश्क़-विस्क का कोई चक्कर नहीं,अपना हर किसी से प्रेम का नाता है ;
प्रेम की भाषा जो मुझसे बोले,वो हर कोई मेरे मन को भाता है ।।
((( ” कवि राहुल पाल “)))
फ़ैज़ाबादी
—-अवध से —