Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Jan 2018 · 7 min read

”सुबह का भूला”

इसे एक विचित्र संयोग कहें या फिर वास्तविकता, उच्च शिक्षा या रोजगार की तलाश में आँखों में सुनहरे सपने लिए जब एक युवा घर की देहरी को लाँघतें हुए, गाँव की गलियों और टेड़ी-मेड़ी पगडंडियों से होता हुआ आगे बढ़ रहा होता है, उसके मन में उंमगें हिलोरे मार रही होती है और वह संकल्पित हो प्रण कर लेता है कि शहर जाकर किसी योग्य बन जाने पर उस टूटी हुई छत को ठीक करेगा जिसमें से होकर बारिश का पानी उसे कई रातों तक सोने नहीं देता था, पिता छत की मरम्मत इसलिए नहीं करा पाते, सोचते इस राशि को बेटे के भविष्य संवारने में लगायेंगे वृद्धावस्था की ओर बढ रहे माँ-बाप के लिए गर्म शाल, कोट पहली तनख्वाह से खरीदेगा, जिन्होंने कई सालों से अपने लिए नए कपड़े ही नहीं खरीदे, उन खेतों को साहूकार के चंगुल से मुक्त करायेगा जो उसकी पढ़ाई के लिए कभी के गिरवी रख दिए गए हैं, उस बहिन के लिए सोचेगा जो बिना उसे खाना खिलाए कभी नहीं खाती और परदेश जा रहे भाई के सामने सिर्फ इसलिए नहीं आ रही है कि कहीं आँसुओं में डूबा उसका चेहरा देखकर भाई के कदम वहीं पर ठिठक जायेंगे, माँ के आँखों को मोतिया बिन्द और पिता की झुकी हुई कमर और घुटनों का इलाज करायेगा, इसके अलावा अपनी जन्मभूमि के लिए बहुत कुछ करेगा ऐसे अनेकों वादे वह युवा स्वंय से करता हुआ शहर में प्रवेश कर जाता है।
लेकिन यह क्या उसके वादे, उसके सकंल्प पूरा करने में दिन, महीने और सालों बीत जातें हैं, वह आरंभ में आज नहीं कल, परसों, अगले माह, अगले साल कहते हुए संतोष कर लेता है। लेकिन उसका कल कभी नहीं आता, इधर परेदश गए अपने उस लाड़ले की बाट जोहते-जोहते माँ-बाप बूढ़े और असहाय हो हर आहट को उसके आने का संकेत मानकर कुछ देर के लिए खुश हो जाते है, धीरे-धीरे डाकिए का आकर पोस्टकार्ड, लिफाफा या अन्तर्देशीय पत्र लाना भी बन्द हो जाता है, जैसे ही गली-मोहल्ले में डाकिया आता है तो आँखें टकटकी लगाए उसे देखने लगती है कि न जाने कब वह बेटे का समाचार उनको सुनाए, जवान हो चुकी बहिन भी एक दिन पराये घर चली जाती है, हर रक्षाबंधन और भाई दूज पर वह परदेश गए उस भाई का इंतजार करती है जो इन अवसरों पर बिना कलाई को सजाए मुँह में कुछ नहीं रखता था, आज भाई तो नहीं आता हाँ उसका मनीऑर्डर जरूर आ जाता है, क्या करूँ काम से फुर्सत ही कहाँ है जो गाँव आ सकूँ, मैं बहुत व्यस्त हूँ।
वास्तविकता यही है कि आज गाँव से निकलने के बाद युवा शहर का ही होकर रह गया है, वह गाँव में गुजारे गए प्रत्येक पल को भूलता जा रहा है, शहरी चकाचौंध में आँखें चुंधिया गई हैं, वह उस धरती माँ को भी भूल चुका है जो पैदा होते ही अपने आँचल में समेट लेती है, जिसके पेड़ों के झुरमटों में होकर सूर्य की किरण नवजात पर पड़ती है, जिसमें उगे अन्न का दाना मुँह में डालकर अन्नप्राशन संस्कार होता है, जहाँ के मुर्गे की बाँग और मन्दिरों में बजने वाले घण्टे-घड़ियाल व शंखनाद के साथ सुबह का आरंभ होता है, वह उन पनघटों को भी भुला देता है जहाँ पानी के लिए लम्बी कतारें लगा करती थी, वह बरगद जिस पर वह झूला करता था, अब उसे गौधूलि बेला में अपने खूँटों की ओर आ रहे गायों के खुरों से उड़ने वाली घूल और बैलों के गले में बंधी घंटियों की रून-झुन कर्णप्रिय घ्वनि भी नहीं याद आती, उसने कभी गाय की उस बछिया का हाल भी न पूछा जिसका नाम माँ ने उसी के नाम पर रख दिया था, आँगन में लगाए गए उन वृक्षों को भी याद नहीं करता जो आज पूरे गाँव को फलों का स्वाद चखा रहे हैं, वह गाय, बैल जो कभी उसकी आवाज सुनकर दौड़े चले आतें थे, घर का वह कोना जहाँ वह बचपन में छुप जाता करता था, वह बूढ़े माँ-बाप जिनकें मुरझाए चेहरे खामोश निगाहें, पानी से भर आयी आँखों में भरने से पहले केवल एक ही ख्वाहिश है कि काश उनका वह कलेजे का टुकड़ा एक बार ही सही आकर उनकों अपनी सूरत दिखा जाता।
इसे एक विचित्र संयोग कहें या फिर वास्तविकता, उच्च शिक्षा या रोजगार की तलाश में आँखों में सुनहरे सपने लिए जब एक युवा घर की देहरी को लाँघतें हुए, गाँव की गलियों और टेड़ी-मेड़ी पगडंडियों से होता हुआ आगे बढ़ रहा होता है, तो उसके मन में उंमगें हिलोरे मार रही होती है और वह संकल्पित हो प्रण कर लेता है कि शहर जाकर किसी योग्य बन जाने पर उस टूटी हुई छत को ठीक करवाएगा जिसमें से होकर बारिश का पानी उसे कई रातों तक सोने नहीं देता था, पिता छत की मरम्मत इसलिए नहीं करा पाते, सोचते इस राशि को बेटे के भविष्य संवारने में लगायेंगे वृद्धावस्था की ओर बढ रहे माँ-बाप के लिए गर्म शाल, कोट पहली तनख्वाह से खरीदेगा, जिन्होंने कई सालों से अपने लिए नए कपड़े ही नहीं खरीदे, उन खेतों को साहूकार के चंगुल से मुक्त करायेगा जो उसकी पढ़ाई के लिए कभी के गिरवी रख दिए गए हैं, उस बहिन के लिए सोचेगा जो बिना उसे खाना खिलाए कभी नहीं खाती और परदेश जा रहे भाई के सामने सिर्फ इसलिए नहीं आ रही है कि कहीं आँसुओं में डूबा उसका चेहरा देखकर भाई के कदम वहीं पर ठिठक जायेंगे, माँ के आँखों के मोतिया बिन्द और पिता की झुकी हुई कमर और घुटनों का इलाज करायेगा, इसके अलावा अपनी जन्मभूमि के लिए बहुत कुछ करेगा ऐसे अनेकों वादे वह युवा स्वंय से करता हुआ शहर में प्रवेश कर जाता है।
लेकिन यह क्या उसके वादे, उसके सकंल्प पूरा करने में दिन, महीने और सालों बीत जातें हैं, वह आरंभ में आज नहीं कल, परसों, अगले माह, अगले साल कहते हुए संतोष कर लेता है। लेकिन उसका कल कभी नहीं आता, इधर परेदश गए अपने उस लाड़ले की बाट जोहते-जोहते माँ-बाप बूढ़े और असहाय हो हर आहट को उसके आने का संकेत मानकर कुछ देर के लिए खुश हो जाते हैं, धीरे-धीरे डाकिए का आकर पोस्टकार्ड, लिफाफा या अन्तर्देशीय पत्र लाना भी बन्द हो जाता है, जैसे ही गली-मोहल्ले में डाकिया आता है तो आँखें टकटकी लगाए उसे देखने लगती है कि न जाने कब वह बेटे का समाचार उनको सुनाए। जवान हो चुकी बहिन भी एक दिन पराये घर चली जाती है, हर रक्षाबंधन और भाई दूज पर वह परदेश गए उस भाई का इंतजार करती है जो इन अवसरों पर बिना कलाई को सजाए मुँह में कुछ नहीं रखता था, आज भाई तो नहीं आता हाँ उसका मनीऑर्डर जरूर आ जाता है। आने के नाम पर एक रटा, रटाया शब्द जुबान पर रहता है, क्या करूँ काम से फुर्सत ही कहाँ है जो गाँव आ सकूँ, मैं बहुत व्यस्त हूँ।
वास्तविकता यही है कि आज गाँव से निकलने के बाद युवा शहर का ही होकर रह गया है, वह गाँव में गुजारे गए प्रत्येक पल को भूलता जा रहा है, शहरी चकाचौंध में आँखें चुंधिया गई हैं, वह उस धरती माँ को भी भूल चुका है जो पैदा होते ही अपने आँचल में समेट लेती है, जिसके पेड़ों के झुरमटों में होकर सूर्य की किरण नवजात पर पड़ती है, जिसमें उगे अन्न का दाना मुँह में डालकर अन्नप्राशन संस्कार होता है, जहाँ के मुर्गे की बाँग और मन्दिरों में बजने वाले घण्टे-घड़ियाल व शंखनाद के साथ सुबह का आरंभ होता है, वह उन पनघटों को भी भुला देता है जहाँ पानी के लिए लम्बी कतारें लगा करती थी, वह बरगद जिस पर वह झूला करता था, उसे भी अपनी स्मृति से विस्मृत कर चुका है। अब उसे गौधूलि बेला में अपने खूँटों की ओर आ रहे गायों के खुरों से उड़ने वाली घूल और बैलों के गले में बंधी घंटियों की रून-झुन कर्णप्रिय घ्वनि भी याद नहीं आती। उसने कभी गाय की उस बछिया का हाल भी न पूछा जिसका नाम माँ ने उसी के नाम पर रख दिया था, आँगन में लगाए गए उन वृक्षों को भी याद नहीं करता जो आज पूरे गाँव को फलों का स्वाद चखा रहे हैं। वह गाय, बैल जो कभी उसकी आवाज सुनकर दौड़े चले आतें थे, घर का वह कोना जहाँ वह बचपन में छुप जाता करता था, वह बूढ़े माँ-बाप जिनके मुरझाए चेहरे, खामोश निगाहें, पानी से भर आयी आँखों में मृत्यु को गले लगाने से पहले केवल एक ही ख्वाहिश है कि काश उनका वह कलेजे का टुकड़ा एक बार ही सही आकर उनकों अपनी सूरत दिखा जाता।
आज खाली होते गाँव और बूढ़े होते माँ-बाप का यही दर्द है जो एक जगह, प्रान्त में नहीं बल्कि सर्वत्र देखा और महसूस किया जा सकता है। गाँव से आकर शहरी बाबू के रंग में पूरी तरह रंग चुका युवा विभिन्न सम्मेलनों, सेमिनारों में ग्रामीण परिवेश की बुराईयाँ, संसाधनों की कमी, ग्राम्य व शहरी जीवन की तुलना कर विकास के पथ पर बढ़ने के लिए शहरी जीवन के संदर्भ में तर्क देकर भीड़ में तालियाँ जरूर बटोर सकता है किंतु कभी यह भी सोचा है कि जिस जन्म भूमि में पैदा होकर आज इस मुकाम तक पहुँचा है, जिन बूढ़े हो चुके माँ-बाप के थरथरातें हाथ आज भी उसकी दुआ के लिए उठते हैं, जो उसकी धन-दौलत नहीं केवल दो बोल सुनने को तरस गए हैं वह सभी उस गाँव की माटी में आज भी रचे-बसे उसकी कामना कर रहे हैं।
सच तो यही है कि महानगरीय परिवेश में रच-बस चुके युवा की चुधियाई आँखें अपने अतीत में सोचने का समय ही नहीं देती और बहुत कुछ हाथ से निकल जाता है। इसका अहसास जब होता है बस हाथ मसल कर रह जाते हैं, धरती माँ का आँचल अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है, अपनी जन्म भूमि का ऋण चुकाने का भाव जब भी मन में आ जाए वही अच्छा है क्योंकि जब जागो तब सवेरा और सुबह का भूला यदि शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।

डॉ. सूरज सिंह नेगी
लेखक, कहानीकार एवं उपन्यासकार
मोबाईल नं0 9660119122

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 1 Comment · 1284 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
अपनी सूरत
अपनी सूरत
Dr fauzia Naseem shad
#  कर्म श्रेष्ठ या धर्म  ??
# कर्म श्रेष्ठ या धर्म ??
Seema Verma
Safed panne se rah gayi h meri jindagi
Safed panne se rah gayi h meri jindagi
Sakshi Tripathi
भूख
भूख
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
Maturity is not when we start observing , judging or critici
Maturity is not when we start observing , judging or critici
Leena Anand
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
***** सिंदूरी - किरदार ****
***** सिंदूरी - किरदार ****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
जिंदगी है एक सफर,,
जिंदगी है एक सफर,,
Taj Mohammad
इश्क़ और इंक़लाब
इश्क़ और इंक़लाब
Shekhar Chandra Mitra
■ नज़्म / धड़कते दिलों के नाम...!
■ नज़्म / धड़कते दिलों के नाम...!
*Author प्रणय प्रभात*
कल रात सपने में प्रभु मेरे आए।
कल रात सपने में प्रभु मेरे आए।
Kumar Kalhans
* यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का *
* यौवन पचास का, दिल पंद्रेह का *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
💐💐यहाँ से अब सफ़र .........💐💐
💐💐यहाँ से अब सफ़र .........💐💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
जागो जागो तुम,अपने अधिकारों के लिए
जागो जागो तुम,अपने अधिकारों के लिए
gurudeenverma198
नमः शिवाय ।
नमः शिवाय ।
Anil Mishra Prahari
साँप ...अब माफिक -ए -गिरगिट  हो गया है
साँप ...अब माफिक -ए -गिरगिट हो गया है
सिद्धार्थ गोरखपुरी
जीवन की परख
जीवन की परख
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
कभी-कभी दिल को भी अपडेट कर लिया करो .......
कभी-कभी दिल को भी अपडेट कर लिया करो .......
shabina. Naaz
फिर जीवन पर धिक्कार मुझे
फिर जीवन पर धिक्कार मुझे
Ravi Yadav
सत्ता परिवर्तन
सत्ता परिवर्तन
Bodhisatva kastooriya
"हंस"
Dr. Kishan tandon kranti
तुम्हारी याद आती है मुझे दिन रात आती है
तुम्हारी याद आती है मुझे दिन रात आती है
Johnny Ahmed 'क़ैस'
बिछ गई चौसर चौबीस की,सज गई मैदान-ए-जंग
बिछ गई चौसर चौबीस की,सज गई मैदान-ए-जंग
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
भ्रमन टोली ।
भ्रमन टोली ।
Nishant prakhar
"हर रास्ते में फूलों से ना होगा सामना
कवि दीपक बवेजा
Transparency is required to establish a permanent relationsh
Transparency is required to establish a permanent relationsh
DrLakshman Jha Parimal
*मॉंगता सबसे क्षमा, रिपु-वृत्ति का अवसान हो (मुक्तक)*
*मॉंगता सबसे क्षमा, रिपु-वृत्ति का अवसान हो (मुक्तक)*
Ravi Prakash
हम भी जिंदगी भर उम्मीदों के साए में चलें,
हम भी जिंदगी भर उम्मीदों के साए में चलें,
manjula chauhan
कलम
कलम
Sushil chauhan
भीमराव अम्बेडकर
भीमराव अम्बेडकर
Mamta Rani
Loading...