Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Jun 2021 · 5 min read

==वैधव्य नहीं अभिशाप== ==उनका जीवन हो खुशहाल==

“मेरे बेरंग सूने संसार का रंगों से क्या वास्ता”??
यह कोई फिल्मी संवाद नहीं बल्कि एक घिसा पिटा वाक्य है जो या तो हमारे देश की हर उस अभागिन जिसका कि पति इस दुनिया में नहीं होता अर्थात् एक विधवा स्त्री की जिव्हा पर विराजमान एक सुनिश्चित वाक्य है जो समाज का अधिकांश वर्ग उस दुखिया के मुंह से सुनना चाहता है या फिर तकदीर की मारी विधवा नारी विवश हो कर खुद ही इन मनहूस शब्दों को अपने ऊपर ओढ़ लेती है।
यद्यपि हमारे भारत वर्ष के पुरातन इतिहास पर यदि हम दृष्टिपात करें और अपने प्राचीन धर्म ग्रंथों का अध्ययन करें तो पाएंगे कि हमारे प्राचीन भारत में विधवाओं की स्थिति दयनीय न हो कर सम्मानजनक थी। रामायण व महाभारत काल में विधवाओं की स्थिति वर्तमान की अपेक्षा अत्यन्त सम्मान पूर्ण थी। रावण की विधवा पत्नी मंदोदरी तथा बाली की विधवा पत्नी के पुनर्विवाह का वर्णन मिलता है।

इंग्लैंड एक संस्था लूम्बा फाउन्डेशन का सम्पूर्ण संसार में में विधवाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों के विरोध में 7 वर्षों से संयुक्त राष्ट्र संघ में अभियान जारी था। इसी संस्था के अथक प्रयासों के फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र में विधवाओं पर अत्याचारों के प्राप्त आंकड़ों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्ष 23 जून को विधवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा ने दिनांक 22 दिसंबर 2010 की एक सभा में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस की घोषणा का निर्णय लिया।

तभी से अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस विधवा महिलाओं की समस्याओं की प्रति जागरुकता फैलाने हेतु मनाया जाता है. यह दिवस विधवाओं की स्थिति पर प्रकाश डालता है

हमारे भारत देश में वर्तमान समय की स्थिति तो मध्य कालीन युग की देन है। मध्य युग में भारत में विदेशियों की प्रविष्टि से शनैः शनैःभारतीय समाज में उत्पन्न होती विकृतियाँ व अराजकता पैर पसारने लगी। फलस्वरूप समाज ने अपनी महिलाओं के संरक्षण हेतु परदा प्रथा के साथ- साथ बालविवाह की कुप्रथा का भी प्रचलन प्रारंभ किया ताकि वे अपने घरों की स्त्रियों को सुरक्षित रख सकें व समुचित संरक्षण दे सकें। कालांतर में जिसके दुष्परिणाम के रूप में विधवाओं विशेषतः बाल विधवा की समस्या आ खड़ी हुई जिनके पुनर्वास, पुनरुद्धार व पुनर्विवाह के संबंध में समाज सदैव निरुत्तर अथवा मौन ही दिखाई दिया है।

विधवाओं व उनकी संतानों को समाज में अनेक प्रकार की उपेक्षा एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यद्यपि अधिकांश नागरिक समाज संगठन भी समाज के इस उपेक्षित वर्ग की अनदेखी करते हैं।आमतौर पर विधवाओं को समाज से बहिष्कार जैसी स्थिति से गुजरना पड़ता है।

यद्यपि यह सत्य है कि विधवाओं के उत्थान व संरक्षण के लिए मध्य काल के व आधुनिक काल के संधिकाल में कई समाज सुधारकों ने अपने स्वर मुखरित किए। बंगाल में ईश्वर चंद विद्या सागर जी ने अपने अथक प्रयासों के द्वारा अंग्रेजी शासन काल में अतियश सफलता प्राप्त की और अंततः वे विधवाओं के पक्ष में सन् 1856 में विधवा पुनर्विवाह कानून बनवाने व लागू करवाने में सफल रहे। यह देश व इस देश की महिलाएं उनके इस उल्लेखनीय योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं कर सकेंगी।
तथापि हमारे भारतीय समाज के ग्रामीण क्षेत्रों में और कमोबेश नगरीय क्षेत्रों में विधवा को आज भी “अपशगुनी” या “दुर्भाग्यशाली” का विशेषण से नवाजने से नहीं चूका जाता। उन्हें किसी भी शुभ कार्य या शुभ अवसर पर उस स्थल पर उपस्थित नहीं होने दिया जाता है, सामने नहीं आने दिया जाता है। ऐसी आशंका जताई जाती है कि यदि कोई विधवा शुभ कार्य के समय सामने आ गई तो काम बिगड़ जाएगा व अपशगुन हो जाएगा। इसलिए विधवा की छाया भी ऐसे वक्त पर नहीं पड़ी चाहिए।
राजा राम मोहनराय भी विधवा विवाह के समर्थक थे और इन पर होने वाले अत्याचारों के कट्टर विरोधी।
ऐसी स्त्री को न तो रंगीन वस्त्र पहनने का ही अधिकार है और न ही श्रृंगार करने या सजने संवरने की ही अधिकारिणी होती है चाहे वह युवा उम्र हो अथवा अधेड़ावस्था की स्त्री हो। समाज में यह सब देखते सुनते पीड़ित स्त्री खुद-ब-खुद इन प्रतिबंधों को अपने ऊपर ओढ़ लेती हैं। जबकि इसके ठीक विपरीत विधुर पुरूष इन सभी निषेधों से मुक्त एक सामान्य जीवन सानंद व्यतीत करने के हकदार होते हैं।

एक अत्यंत हास्यास्पद विडम्बना यह है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण दृष्टिकोण हमारा समाज केवल “विधवाओं” के विषय में रखता है “विधुरों” के विषय में किसी भी प्रकार के निषेध लागू नहीं होते हैं। वे सामान्य पुरुषों की तरह सामान्यतः समस्त सामाजिक व धार्मिक कार्यों को करने के व उन में सम्मिलित होने के अधिकारों से सम्पन्न होते हैं। यदि कोई विधुर अपनी पुत्री का विवाह संपन्न करवाता है तो वह विवाह के प्रत्येक संस्कार में उपस्थित भी होता है और सबके सम्मुख भी आता है। तब ऐसे मौकों पर उस विधुर पुरुष को कोई “अपशकुनी” कह कर पीछे क्या नहीं हटाता??? यहां यह तथ्य उजागर होता है कि पुरुष वर्ग का एक खास गुण होता है कि यदि कुछ अपवादों को छोड़ दें पुरुष सदा पुरुष का हितैषी व समर्थक होते हैं । वे एक दूसरे का साथ देते हैं। इनमें नारियों की अपेक्षा एकता का गुणगान अधिक होता है।
कई स्थानों पर यहाँ तक देखा गया है कि किसी व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु हो जाने पर अंत्येष्टि संस्कार के पश्चात श्मशान स्थल पर ही उस व्यक्ति के पुनर्विवाह हेतु रिश्ते बताए जाने लगते हैं जबकि स्त्री के विषय में इस दुखद घड़ी कोई अन्य स्त्री द्वारा ऐसी बात करना तो दूर ऐसा सोचना भी पाप कहलाता।

विडंबना यह है कि इस विषय में कतिपय अपवाद स्वरूप पुरुष वर्ग को छोड़कर नारी जाति ही नारी के आड़े आती रही है। क्षमा कीजिएगा मैं स्वयं एक स्त्री हो कर भी इस कटु सत्य से नहीं मुकर सकती कि पुरुष की अपेक्षाकृत नारी आपस में ईर्ष्या व द्वेष की भावना अधिक रखती है। नारी की प्रकृति में उपस्थित यह एक बड़ा नकारात्मक पहलू है। यद्यपि अपवाद स्वरूप नारियों में भी कई प्रगति शील विचार धारा वाली स्त्रियाँ मौजूद हैं जिनकी कामना सबका हित समान रूप से करने की होती है किन्तु उनका स्वर “नक्कारखाने में तूती” अथवा “ऊंट के मुंह में जीरे” के समान नगण्य प्रतीत होता है। उन्हें विधवाओं के प्रति अपनी सकारात्मक सोच को मनवाने के लिए समाज का भारी विरोध झेलना पड़ता है।

नारी समाज को अपने बीच में उपस्थित ऐसी महिलाओं को सहारा देने के लिए आगे आना होगा। उनका संबल बनना होगा। उन्हें हताशा से बचाना होगा। यदि ऐसी महिला इच्छुक हों तो उनके पुनर्विवाह हेतु सत्प्रयत्न करके समाज को इस सुकार्य हेतु तैयार करना होगा।

यह भी देखा गया है यदि किसी विधवा महिला का पति सरकारी सेवा में था तो प्रयास करने पर वह उसके बदले नौकरी पाने में सफल हो जाती हैं किन्तु यह भी कुछ भाग्यशाली महिलाओं के साथ हो पाता है। अन्य के विषय में तो यदि महिला बेरोजगार, बेघर हो उनके रोजगार व पुनर्वास के लिए सहयोगात्मक प्रयास करने होंगे ।

आवश्यकता है महिला समाज की एक जुटता की/वैचारिक तुच्छता से ऊपर उठने की/ईर्ष्या व द्वेष की मलीन भावना मिटाने की /कुछ सटीक सोच बनाने की /उसे साकार रूप में बदल कर कुछ गुजरने की/अपने सार्थक प्रयासों को कार्यरूप में परिणत करके भारतीय समाज की दूषित सोच को समूल नष्ट करने की /भारतीय सामाजिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की।

आइए हम सब मिलकर इस शुभ कार्य की पहल चहुँओर से करें। यह दायित्व सर्वप्रथम हम महिलाओं का है। हमें विधवा शब्द के लिए अपनी पुरानी सड़ी-गली सोच को अपने मन मस्तिष्क से विसर्जित करना ही होगा।

रंजना माथुर
अजमेर राजस्थान
मेरी स्व रचित व मौलिक रचना
©

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 273 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
तूणीर (श्रेष्ठ काव्य रचनाएँ)
तूणीर (श्रेष्ठ काव्य रचनाएँ)
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
असफलता का जश्न
असफलता का जश्न
Dr. Kishan tandon kranti
हमारे जीवन की सभी समस्याओं की वजह सिर्फ दो शब्द है:—
हमारे जीवन की सभी समस्याओं की वजह सिर्फ दो शब्द है:—
पूर्वार्थ
बीती यादें भी बहारों जैसी लगी,
बीती यादें भी बहारों जैसी लगी,
manjula chauhan
******** प्रेरणा-गीत *******
******** प्रेरणा-गीत *******
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
जिंदगी को जीने का तरीका न आया।
जिंदगी को जीने का तरीका न आया।
Taj Mohammad
मतलबी इंसान हैं
मतलबी इंसान हैं
विक्रम कुमार
तरक़्क़ी देखकर फुले नहीं समा रहे थे ….
तरक़्क़ी देखकर फुले नहीं समा रहे थे ….
Piyush Goel
हिन्दू जागरण गीत
हिन्दू जागरण गीत
मनोज कर्ण
🚩साल नूतन तुम्हें प्रेम-यश-मान दे।
🚩साल नूतन तुम्हें प्रेम-यश-मान दे।
Pt. Brajesh Kumar Nayak
मेरे हिस्से सब कम आता है
मेरे हिस्से सब कम आता है
सिद्धार्थ गोरखपुरी
सौ बरस की जिंदगी.....
सौ बरस की जिंदगी.....
Harminder Kaur
नवरात्रि-गीत /
नवरात्रि-गीत /
ईश्वर दयाल गोस्वामी
आसमानों को छूने की चाह में निकले थे
आसमानों को छूने की चाह में निकले थे
कवि दीपक बवेजा
23/13.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
23/13.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
अब कहाँ मौत से मैं डरता हूँ
अब कहाँ मौत से मैं डरता हूँ
प्रीतम श्रावस्तवी
जिस आँगन में बिटिया चहके।
जिस आँगन में बिटिया चहके।
लक्ष्मी सिंह
तो अब यह सोचा है मैंने
तो अब यह सोचा है मैंने
gurudeenverma198
शेयर
शेयर
rekha mohan
'हिंदी'
'हिंदी'
पंकज कुमार कर्ण
न रोजी न रोटी, हैं जीने के लाले।
न रोजी न रोटी, हैं जीने के लाले।
सत्य कुमार प्रेमी
एक होस्टल कैंटीन में रोज़-रोज़
एक होस्टल कैंटीन में रोज़-रोज़
Rituraj shivem verma
संवेदना का कवि
संवेदना का कवि
Shweta Soni
*बाल काले न करने के फायदे(हास्य व्यंग्य)*
*बाल काले न करने के फायदे(हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
एहसास
एहसास
Kanchan Khanna
मुझको मिट्टी
मुझको मिट्टी
Dr fauzia Naseem shad
भुलक्कड़ मामा
भुलक्कड़ मामा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"आज़ादी के 75 सालों में
*Author प्रणय प्रभात*
* बाल विवाह मुक्त भारत *
* बाल विवाह मुक्त भारत *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
अनकहे शब्द बहुत कुछ कह कर जाते हैं।
अनकहे शब्द बहुत कुछ कह कर जाते हैं।
Manisha Manjari
Loading...