Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Apr 2021 · 4 min read

वेदने ! तू धन्य है री

प्रणय-पीड़ा की प्रतिध्वनि है वेदने ! तू धन्य है री !

निश्चय ही सृजन का मूल पीड़ा है । पीड़ा के गर्भ से ही काव्य-शिशु जन्मता है । पीड़ा/संवेदना के अभाव में कविता, कविता नहीं सिर्फ शब्दाडम्बर है । ह्रदय में जितनी गहन संवेदना होगी उसका प्रकटीकरण भी उतना ही मर्मस्पर्शी होगा । भाव प्रकटीकरण की सदानीरा स्रोतस्विनी की एक रागात्मक धारा का नाम है गीत । गीतों का चुम्बन अधरों को तभी मिलता है जब या तो आनंदोल्लास के घने बादल छाये हों या मानस-तट दर्द के दरिया में डूब गए हों ।
” वेदने ! तू धन्य है री ‘ के गीत भी पीड़ा-प्रसूत हैं । और हों भी क्यों नहीं काव्य स्वानुभूत जीवन का हस्ताक्षर जो है । कवयित्री अनुराधा पाण्डेय के ये शब्द-चित्र सायास कर्म की प्रतिलिपि नहीं वरन ये तो उनके स्वानुभूत जीवन की अश्रु मिश्रित वे मनोहर छवियाँ हैं जो हृदय-पृष्ठों पर स्वमेव अंकित हो गयीं जिन्हें बाद में सामान्य पृष्ठों पर मुद्रित कर पुस्तक का रूप दे दिया गया । कवयित्री का यह पीर-सिंधु कुछ पलों या घटाओं का संचित परिणाम नहीं है । यह तो असंख्य सुखद क्षणों, अगणित मधुर स्मृतियों, सतरंगी सपनों, प्रेमपूर्ण उपहारों….की उपज है । जो भव-आघातों से संपीडित होकर, हृदय-तटबंध तोड़कर नयन-निर्झर से झरा है । अनुष्ठान की प्रथम पुण्याहुति देखिए- इस ह्रदय की आह ही तो/ साँस में उन्माद भरती/ पीर की मसी ही जगत में / तूलिका में नाद भरती/……रीत जाते मोद के क्षण/ ऊबती जब चेतना/ पृष्ठ पर आकर हृदय के/ पालती तब वेदना । (पृष्ठ 11, 12 )
जगत द्वारा क्षिप्त पाश में सरल, सहृद आसानी से फँस कर प्रवंचकों के सहज शिकार हो जाते हैं । पर कब तक ? वंचना की उम्र लम्बी नहीं होती । छल-प्रपंच को बेनकाब होते देर ही कितनी लगती है ? तभी को कवयित्री कहतीं हैं- अब मृषा को नैन मेरे/ दूर से पहचानते हैं / मधु लपेटे छद्म स्वर को / अब न सच्चे मानते हैं । (पृष्ठ 14 )
यह ध्रुव सत्य है चर्मोत्कर्ष के पश्चात अधोपतन की यात्रा आरंभ हो जाती है । सौंदर्य की पराकाष्ठा के बाद बदसूरती का पैर पसरने लगता है । न चाहते हुए भी हास को रुदन की गलियों से गुजरना पड़ता है । यहाँ शाश्वत कुछ भी नहीं । सब क्षणभंगुर है । इस मर्त्यलोक में अमरत्व का वरदान भला किसने पाया ? यही तो कह रही हैं ‘ वेदने तू धन्य है री ‘ की सरल साधिका- पता हमें अवसान सभी का/ क्षणभर के हैं चाँद सितारे / क्षणभर नदियाँ रस वाही हैं / दग्ध सिंधु जल खारे-खारे । (पृष्ठ 17 )
प्रेम-मार्ग सहज नहीं है । इस पर चलना खड्ग -धार पर चलना है । पग-पग पर प्रेम विरोधी आँधियों का सामना करना पड़ता है । रक्तिम आँसुओं से सपनों का अभिषेक करना होता है । इतना ही क्यों कभी-कभी तो इस प्रेम-यज्ञ में प्राणों की आहुति तक देनी पड़ जाती है । कवयित्री के ये शब्द इस बात के साक्षी हैं – क्यों जगत यह रोक देता / व्यर्थ कह पावन मिलन को / मार कर क्या प्राप्त होता / वंद्य द्वय उर के मिलन को / ( पृष्ठ 24 )
कवयित्री विरह-मिलन की धाराओं में संतरण करती हुई कभी कटु अनुभवों की चुभन से सिहर उठती है तो कभी सहवास जन्य स्मृतियों में खोकर प्रिय का आह्वान कर कहने लगती है – याद कर द्वय चाँदनी में/ साथ मिल जब थे नहाए / शांत नद एकांत तट पर/ प्रेम धन जो थे लुटाए ……….खींच ले वे चित्र मधुमय / प्रीतिमय आलिंगनों के / टाँक ले अपने अधर पर / शुचि छुवन मृदु चुम्बनों के / (पृष्ठ 27, 28)
समीक्ष्य कृति में व्यक्त प्रेम इह लौकिक न होकर पार लौकिक है । राधा-मीरा के प्राण मदन को अपना सर्वस्व मानकर कवयित्री उन्हीं को संबोधित कर अपनी मन-पीड़ा व्यक्त करती है । कभी-कभी तो कवयित्री इतनी भाव विह्वल हो उठती है कि अपनी चेतना खोकर उस सर्वव्यापी सतचित्तानंद परमेश्वर से संवाद करने लगती है । बानगी देखिए- तू सुने, पग रुके, या करे अनसुनी / साधना पर सतत प्राण पण से चले / प्राण बाती भिगो प्रेम के नीर में / घुर प्रलय तक सतत दीप जले ।……..पथ विभाषित करूँ आदि से अंत तक / क्या पता किस डगर से करे तू अयन ? ( पृष्ठ 39, 40 )
कृति को आद्योपांत पढ़ने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वेदना स्वयं पृष्ठों पर उतर कर अपनी जुबानी कवयित्री की कहानी कह रही है । कृति के समस्त पदों को यहाँ रखा जा सके यह संभव नहीं उनका रसास्वादन तो पुस्तक पठन कर ही किया जा सकता है । तथापि किंचित पद जो बरबस पाठक को अपनी ओर आकृष्ट करने में सक्षम हैं उनका शिल्पसौन्दर्य यहाँ सहज निहारा जा सकता है जैसे- मैं पीड़ा के सुमन बटोरूँ / तुम निज व्रण के माणिक लाना / नहीं अधिक श्रम होगा इसमें / दुख अपना जाना पहचाना । (पृष्ठ 47 ) तुम अपने सब अवसादों को / दुल्हन जैसा आज सजना / मेरे मन के दुख दूल्हे हित / माथे का चंदन भी लाना । ( पृष्ठ 48 ) मानती हूँ है विरह तो है मिलन की यामिनी भी / है अमा की रात यदि तो कभी है चाँदनी भी । ( पृष्ठ 73 ) बोल तेरे कुन्तलों में / टाँक दूँ नभ के सितारे / पाँव तब धरना धरा पर / जब बिछा दूँ चाँद तारे । ( पृष्ठ 112)……
गीत संग्रह को काव्यशास्त्रीय कसौटी पर कसकर देखें तो भावानुकूल छंद विधान भाषिक सौंदर्य को द्विगुणित करता जान पड़ता है । विविध छंदों एवं अलंकारों की छटा दर्शनीय है । भावशिल्प भी बेजोड़ पायदान पर खड़ा है ।
गीतों की श्रेष्ठता स्वयं सिध्द है । इसके लिए महीयसी महादेवी वर्मा की अनुगामिनी अनुराधा पाण्डेय जी को हार्दिक बधाई एवं आगामी कृतियों के लिए शुभकामनाएँ । समय-सूर्य आपके सृजन को अपनी स्वर्णाभ किरणों से सदैव प्रभाषित करता रहेगा इसी विश्वास के साथ समीक्ष्य कृति के लिए इतना ही कहूँगा-
वेदने ! तू धन्य है री, पा गई वरदान मनु से /
राधिका से प्राण-अमृत, सत्व का संज्ञान कनु से /
कह रही हैं खुद दिशाएँ, गंध-गंगा हाथ लेकर- /
शब्द का अभिषेक फिर से, हो रहा अम्लान तनु से ।

पुस्तक नाम- वेदने ! तू धन्य है री (गीत-संग्रह)
कवयित्री- अनुराधा पाण्डेय ‘काव्य केशरी’
प्रकाशक- श्वेतांशु प्रकाशन नई दिल्ली
मूल्य- 250 रु

अशोक दीप
जयपुर
8278697171

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 252 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
इतना तो अधिकार हो
इतना तो अधिकार हो
Dr fauzia Naseem shad
हमारा जन्मदिवस - राधे-राधे
हमारा जन्मदिवस - राधे-राधे
Seema gupta,Alwar
क्या है नारी?
क्या है नारी?
Manu Vashistha
मंज़र
मंज़र
अखिलेश 'अखिल'
🙏आप सभी को सपरिवार
🙏आप सभी को सपरिवार
Neelam Sharma
दिन भी बहके से हुए रातें आवारा हो गईं।
दिन भी बहके से हुए रातें आवारा हो गईं।
सत्य कुमार प्रेमी
💐प्रेम कौतुक-444💐
💐प्रेम कौतुक-444💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
मां के हाथ में थामी है अपने जिंदगी की कलम मैंने
मां के हाथ में थामी है अपने जिंदगी की कलम मैंने
कवि दीपक बवेजा
क्या हुआ , क्या हो रहा है और क्या होगा
क्या हुआ , क्या हो रहा है और क्या होगा
कृष्ण मलिक अम्बाला
स्मृतियों की चिन्दियाँ
स्मृतियों की चिन्दियाँ
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
सफर
सफर
Arti Bhadauria
एक आंसू
एक आंसू
Surinder blackpen
सच जिंदा रहे(मुक्तक)
सच जिंदा रहे(मुक्तक)
दुष्यन्त 'बाबा'
*जब अँधेरा हो घना, दीपक जलाना चाहिए 【मुक्तक】*
*जब अँधेरा हो घना, दीपक जलाना चाहिए 【मुक्तक】*
Ravi Prakash
2638.पूर्णिका
2638.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
बंद करो अब दिवसीय काम।
बंद करो अब दिवसीय काम।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
बेबसी (शक्ति छन्द)
बेबसी (शक्ति छन्द)
नाथ सोनांचली
मासुमियत - बेटी हूँ मैं।
मासुमियत - बेटी हूँ मैं।
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
हिन्दी दोहा -जगत
हिन्दी दोहा -जगत
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
"मकड़जाल"
Dr. Kishan tandon kranti
// प्रीत में //
// प्रीत में //
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
‘ विरोधरस ‘---4. ‘विरोध-रस’ के अन्य आलम्बन- +रमेशराज
‘ विरोधरस ‘---4. ‘विरोध-रस’ के अन्य आलम्बन- +रमेशराज
कवि रमेशराज
*जीवन में खुश रहने की वजह ढूँढना तो वाजिब बात लगती है पर खोद
*जीवन में खुश रहने की वजह ढूँढना तो वाजिब बात लगती है पर खोद
Seema Verma
■ परिहास...
■ परिहास...
*Author प्रणय प्रभात*
Suno
Suno
पूर्वार्थ
समाप्त वर्ष 2023 मे अगर मैने किसी का मन व्यवहार वाणी से किसी
समाप्त वर्ष 2023 मे अगर मैने किसी का मन व्यवहार वाणी से किसी
Ranjeet kumar patre
कोई भोली समझता है
कोई भोली समझता है
VINOD CHAUHAN
ग़म
ग़म
Harminder Kaur
तेरी गली से निकलते हैं तेरा क्या लेते है
तेरी गली से निकलते हैं तेरा क्या लेते है
Ram Krishan Rastogi
Loading...