Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 May 2020 · 4 min read

वाचाल पौधा

पगडंडी पर चलते एक पौधा देखा ।
देख चलता चला ।
पौधे ने कहा हे ! मूढ़ कहा चला कर अनदेखा ।
मैने उस पौधे को देखा जो था बोलता ।
बोला झटपट वो क्या सुनो !
हे ! मानव समझ रखा है क्या अपने आप को ।
जी सकोगे बिन हवा, बिन पानी ।
बिन भू, बिन गगन, बिन अग्नि ।
क्या समझते हो विज्ञान है चमत्कारिक ।
बिन प्राकृतिक कुछ न होवे सर्व भ्रमकारिक ।
कामधेनु बिन पायस कहां ।
सो प्राकृतिक बिन कृत्रिमता कहां ।
मनु सुन कर बौखलाया ।
और बोला अपना सिर हिलाया ।
हवा तो हो देते तुम कैसे कहूं पानी ।
बोला पौधा धीरज धरकर ।
मैं न रहूं तो न बरसे पानी ।
बोला मनु पूर्ण समझाओ ।
तब तो समझे कहानी ।
रोपित करो जितना हमको उतना ही जल बरसे ।
देख पपीहा ,चातक और मोर तरसे ।
आक्सीजन बिन न होवे संवहन ।
हवा सहारे संवहन करवाऊं ।
तब जाकर मेघ सजाऊं ।
सो मैं पुरा गगन बनाऊं ।
बादल आए बादल जाए ।
जब तक मै न बरपाऊं ।
यदि बहो मै तीव्र तो जल बूंद प्रहर न पावे।
जब हो जाऊं शांत तो घन भारी जल बरसावे ।
यह सब मनु सोच रहा भरमाएं ।
और कहा उसने हे ! भाई तुमने क्या-क्या बनाए ।
सो तुमने यह भी कहा भू भी आप बनाए ।
बोला तरु से मनु भू भी हमने सजाए ।
तभी तो हम ग्रीन गोल्ड कहलाए ।
घन निर्माण कर वर्षा करवाऊं ।
तब सरिता मे पानी लहराऊं ।
पानी लहरे-फहरे किनारो को क्षत-विक्षत कर ।
मिट्टी काट-काटकर सरिता ।
बांगर, खादर जलोढ मृदा उपजाए ।
जाकर तब उत्तर मैदान बनाए ।
जिसमे ढेरो अन्न उगाए ।
सब जीव जिससे भूखे न रह पाए ।
आज जहां शैलेंद्र खड़ा है ।
टेथीज सागर वहां लहराए ।
तरणी कण-कण , क्षण -क्षण ।
मिट्टी को काट गिराए ।
तब जाकर महान हिमालय बन पाए ।
जो भीषण सर्द, शत्रु से हमे बचाए ।
मनु सुन बोला चुन ।
कैसे तुम पावक बनाए ।
बोला तरू मनु से झटपट ।
कोटि वर्ष पूर्व दब हमी भू मे ।
कोयला, खनिज तेल बनाए ।
कभी -कभी वनो मे घर्षण से लग जाय दावाग्नि ।
कहो ये मनु ये अग्नि कहां से आए ।
इसको तो हमने ही जलाए ।
इस जग मे जो भी है सर्व हमने बनाए ।
न हो हम यदि लोग छटपटा मर जाएं ।
करते हो जल का दुरुपयोग होने पर अति ।
विनाश काले विपरीत मति ।
सूखा है जहां वहां पर देखो परेशान जन नीर दुर्गति ।
कीमत समझ मे आवे किसी चीज के खोने पर ।
उसकी आवश्यकता होने पर ।
नही रहेगा नीर तो फिर क्या होवे ।
जब चिड़िया चुग गई खेत तो मतलब क्या पछतावे ।
बिन जल -जल मरोगे यदि हुए न सचेत ।
जीवन है हमी पर निर्भर ।
फिर भी हमको करते हो जर्जर ।
कुल्हाड़ी, ब्लेड से मार ।
हमको करते घायल ।
हममे भी जान है ।
हम भी रोते है हम भी हैं बेहाल ।
हे! मनु क्यों काट देते हो हमको ।
क्यों उजाङ देते हो पशु -पक्षियो के घर को ।
क्या बिगाङे हैं हम न हैं खबर ।
कुक्कू पखेरू बैठ हमपे गीत गाएं ।
मुझे हंसाएं मुझे नचाएं ।
हो न मक्षिका, भौरे तो खिले न फूल ।
पाओगे न फल मनु रहेगा उर मे शूल ।
हमे उजङने से बचाओ ।
चिपको आंदोलन को तुम और बढाओ ।
सुंदरलाल बहुगुणा सब बन जाओ ।
सबसे बुद्धिप्रद मनु आप ।
अच्छे-बुरे सभी की है तुमको भाप ।
मुझमे भी हैं प्राण और विरह -ताप ।
मुझे लगाओ जिससे जग बने खुशहाल ।
परंतु दिन -प्रतिदिन मनु आप ने किया उदास ।
अपने पैर पर स्वयं कुल्हाड़ी मारो न आप ।
सर्व है हम देने वाले ।
क्या-क्या न देते ?
हवा देते, दवा देते, मेवा देते और देते दुकूल ।
फल देते लकड़ी देते, छाया देते और देते फूल ।
जल बरसाते, भू सजाते, प्यार लुटाते ।
घन बना हरीतिमा फैलाते ।
दुकूल बने कपास रेशम एवं जूट ।
प्राप्त होते ये सब हमसे ही फूट ।
जो भी है परमाण्विक ।
थोरियम, अभ्रक हम ही बनाए ।
ये जल एवं भू मे समाए ।
हम भी है प्रकाश पुंज दिनकर के सहारे ।
उनसे ही मै और ये जग सारे ।
बोला न मनु कुछ ।
गिर गया पौधे के चरणतल ।
प्रेमाश्रु जल बहलाया निर्मल ।
बोला हम कितने है निर्दयी ।
जो समझ न पाए अपने मीत -हित को ।
दिन -प्रतिदिन क्षति पहुंचाते ।
होगा न अब ऐसा तरु भाई ।
आज मेरी बुद्धि है खुल आयी ।
अब मै न कटने दूंगा भले ही कट जाऊं ।
अब पूर्ण जीवन आपको बचाऊं ।
तामसिक प्रवृति के नर को समझाऊं ।
अति आतप जो व्याकुल होई ।
तरु छाया सुख जानइ सोई ।
तुम हो शांति के प्रतीक ।
इस धरा के जीवन के सीक ।
मनु बोला क्षमा करो हे ! तरु ।
अश्रु बहलाए ।
सबसे करता निवेदन ।
अगर काटना पड़े मुश्किल हालात मे पेङ भी तो ।
एक काटे कोटि लगाएं ।
पौधे सुन लहराएं ।
मनु को दिए आशीष ।
हे ! पुत्र पूर्ण करो ये अभियान ।
कृपा करे जगदीश ।
मर कर भी हो जाओ अमर ।
याद करे विश्व भर ।
बोला मनु अंततः ।
अपने तरु को अब हरगिज मिटा न सकाउं।
अब मै न कटने दूंगा भले ही कट जाऊं ।
पीपल, नीम, तुलसी, वट, आम्र जम्बू आदि वृक्ष उपजाऊ ।
जग को खुशहाल बनाउ और सजाउ ।
मनु आगे पगडंडी पर कदम आगे बढाएं ।
सब तरु प्रेम से स्व सिर झुकाए ।
अमर रहे मनु ईश विजय दिलाए ।

प्रकृति ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है ।

?? Rj Anand Prajapati ??

Language: Hindi
4 Likes · 2 Comments · 569 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
#बात_बेबात-
#बात_बेबात-
*Author प्रणय प्रभात*
परी
परी
Dr. Pradeep Kumar Sharma
भय की आहट
भय की आहट
Buddha Prakash
Dictatorship in guise of Democracy ?
Dictatorship in guise of Democracy ?
Shyam Sundar Subramanian
हम भी तो देखे
हम भी तो देखे
हिमांशु Kulshrestha
उसको भी प्यार की ज़रूरत है
उसको भी प्यार की ज़रूरत है
Aadarsh Dubey
इससे ज़्यादा
इससे ज़्यादा
Dr fauzia Naseem shad
रमेशराज की विरोधरस की मुक्तछंद कविताएँ—2.
रमेशराज की विरोधरस की मुक्तछंद कविताएँ—2.
कवि रमेशराज
तुमसे उम्मीद थी कि
तुमसे उम्मीद थी कि
gurudeenverma198
वर्दी
वर्दी
Satish Srijan
कामयाबी का नशा
कामयाबी का नशा
SHAMA PARVEEN
वनमाली
वनमाली
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
रात के अंधेरे के निकलते ही मशहूर हो जाऊंगा मैं,
रात के अंधेरे के निकलते ही मशहूर हो जाऊंगा मैं,
कवि दीपक बवेजा
मन
मन
Sûrëkhâ Rãthí
सच कहूं तो
सच कहूं तो
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
खुशनसीब
खुशनसीब
Naushaba Suriya
2268.
2268.
Dr.Khedu Bharti
बेचारा जमीर ( रूह की मौत )
बेचारा जमीर ( रूह की मौत )
ओनिका सेतिया 'अनु '
ले आओ बरसात
ले आओ बरसात
Santosh Barmaiya #jay
जलियांवाला बाग की घटना, दहला देने वाली थी
जलियांवाला बाग की घटना, दहला देने वाली थी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
बद मिजाज और बद दिमाग इंसान
बद मिजाज और बद दिमाग इंसान
shabina. Naaz
कोई शाम आयेगी मेरे हिस्से
कोई शाम आयेगी मेरे हिस्से
Amit Pandey
"साजिश"
Dr. Kishan tandon kranti
कोई दौलत पे, कोई शौहरत पे मर गए
कोई दौलत पे, कोई शौहरत पे मर गए
The_dk_poetry
इंद्रदेव की बेरुखी
इंद्रदेव की बेरुखी
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
मैं राम का दीवाना
मैं राम का दीवाना
Vishnu Prasad 'panchotiya'
आज का चिंतन
आज का चिंतन
निशांत 'शीलराज'
फकीरी
फकीरी
Sanjay ' शून्य'
*अक्षय तृतीया*
*अक्षय तृतीया*
Shashi kala vyas
*चार दिन को ही मिली है, यह गली यह घर शहर (वैराग्य गीत)*
*चार दिन को ही मिली है, यह गली यह घर शहर (वैराग्य गीत)*
Ravi Prakash
Loading...