Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 May 2017 · 4 min read

रमेशराज की बच्चा विषयक मुक्तछंद कविताएँ

-मुक्तछंद-
।। जूता और बच्चा ।।
जूते को लगातार चमकाता है
उसे आईना बनाता है
रंग और क्रीम के साथ
जूते पर पालिश
करता हुआ बच्चा।

बच्चा गुनगुनाता है
मीठी आवाज में फिल्मी गीत
जूते पर पड़ते हुए
टांकों के साथ
बच्चा करता है
चिलचिलाती धूप में
अपने अकेलेपन से बात।
जूते में छोटी-छोटी
टिकलियां टाकते हुए
सड़क की गर्म धूल फांकते हुए
बच्चा सर से एड़ी तक
पसीने से तर हो जाता है
जूते में खो जाता है
जूता बनाते हुए।

थके हुए हाथों की
उगलियां चटकाते हुए
बच्चा भविष्य की
कल्पनाएं बुनता है
अपने भीतर वसंत चुनता है
जूते पर आयी
चमक और पूर्णता के साथ।

ऐसे में हो जाते हैं
बौराए आम-से
बच्चे के जज्बात।
-रमेशराज

———————————–
-मुक्तछंद-
।। बच्चा, मालिक और पेट ।।
हथौड़ा चलता हुआ बच्चा
हांफ-हांफ जाता है
हर हथोड़े की चोट के साथ।

बच्चा अपने को पसीने से
तर-ब-तर पाता है
हर हथौड़े की चोट के साथ,
लोहा पीटते हुए
बच्चा होता है चूर-चूर
थकान से भरपूर।

बच्चे की हथेलियां
छालों से भर जाती हैं
उन पर ठेकें उग आती हैं |

बच्चा धोकनी चलाते हुए।
लोहा तपाते हुए
अपनी जिंदगी भी फूंकता है
लोहे की तरह दिन-रात
धोंकनी के साथ।

बच्चे को
सुखद अनुभूतियां देता है
नयी-नयी शक्ल में
बदलता हुआ सुर्ख लोहा
पिटने के बाद ठंडा होते हुए।

बच्चा बार-बार चिहक उठता है
पानी में गिरते ही
सुर्ख लोहे को छुन्न के साथ।

क्यों कि बच्चा जानता है
पिटे लोहे का ठन्डा होना
उसकी हथेली पर
ग्राहक की
चवन्नी-अठन्नी का उछलना है
उसके परिवार का पलना है।
-रमेशराज

———————————
-मुक्तछंद-
।। गूंगा बच्चा ।।
जिंदगी की
सार्थकता तलाशता है
गूंगा बच्चा
सकेतों के बीच जीते हुए
अपने भीतर उगे
खामोशी के जहर को पीते हुए।

किसी परकटी चिडि़या के
आहत पंखों की तरह
बार-बार फड़फड़ाते हैं
गूगे बच्चे के होंठ।

अपने परिवेश की
भाषा से जुड़ने के लिए
विचारों के आकाश में
शब्दों के साथ उड़ने के लिए
उसके भीतर
भूकम्प उठाते हैं शब्द।

उसे अम्ल-सा छीलती है
हर लम्हा
होटों तक आयी हुई बात।
फिर भी
गूंगा बच्चा
गूंगा नहीं है
उसके अंग-अंग से
टपकते हैं शब्द
अपने में एक मुकम्मल
भाषा है गूंगा बच्चा।
निःशब्द होकर भी
खुला-सा खुला-सा है
गूंगा बच्चा।
-रमेशराज

———————————-
-मुक्तछंद-
।। रिक्शा चलाता हुआ बच्चा ।।
मोटे पेट वाली सवारी को
पूरी ताकत के साथ ढोता है
रिक्शा चलाता हुआ बच्चा।
उबड़खाबड़
टूटी-फूटी सड़क पर
हैंडिल और पैडल पर
जोर लगाते हुए
पूरे शरीर को
कमान बनाते हुए।

आंधी-बारिश, चिलचिलाती धूप को
हंसते-हंसते सह जाता है
रिक्शा चलाता हुआ बच्चा
मोटे पेट वाली सवारी को
सुख-सविधा जुटाता हुआ बच्चा।

बच्चा दिन-भर
करता है जुगाड़
महंगी दवाइयों की
रोटी की-सब्जी की
बूढ़ी अम्मा के लिए
बीमार बापू के लिए
रिक्शा चलाते हुए
पसीना में तर होते हुए
दौड़ते हांफते
जाड़े में कांपते
पगडंडी नापते
खुद भी एक
रिक्शा हो जाता है
रिक्शा चलाता हुआ बच्चा
मोटे पेट वाली सवारी को
उठाता हुआ बच्चा।
-रमेशराज

———————————-

-मुक्तछंद-
।। निरंतर कुछ सोचते हुए ।।
होटल पर
ग्राहकों को चाय पिलाता हुआ बच्चा
धीरे-धीरे बड़ा होता है
ग्राहकों और होटल मालिक की
गालियों के बीच |

होटल पर
ग्राहकों और होटल मालिक को
खुश करता है बच्चा
दांत निपोरते हुए
चाय बनाते हुए
गिलास भरते हुए
पान सिगरेट लाते हुए
गाना गाते हुए
चेहरे ताकते हुए
दौड़ते भागते हुए।

होटल पर
ग्राहकों की चाय और सिगरेट के साथ
राजनीति पर होती हुई बहस के बीच
बच्चा टटोलता है
अपने बूढ़े बाप, अंधी मां
और कुंआरी बहन के सन्दर्भ।

होटल पर
चाय देता हुआ बच्चा
अपने आप को परोसता है
टेबिलों पर चाय की तरह
ग्राहकों के बीच।

होटल पर
टूटते हुए गिलासों
गाल पर पड़े हुए चांटों
लम्बी फटकारों के सन्दर्भ
जोड़ता हुआ बच्चा
अपने आपको तब्दील करता है
एक आग में
निरन्तर कुछ सोचते हुए।
-रमेशराज

——————————–

-मुक्तछंद-
।। रोटी के कबूतर ।।
रोटी के अभाव में
बच्चा सो गया भूखा
अब उसके सपनों में
उतर रही हैं रोटियां
रंग-विरंगे कबूतरों की तरह।
बच्चा खेलना चाहता है
इस कबूतरों के साथ।
बच्चा उड़ाना चाहता है
सातवें आसमान तक
इन कबूतरों को कलाबाजियां खिलाते हुए।
बेतहाशा तालियां बजाते हुए।

बच्चा चाहता है
कि यह रंग-विरंगे कबूतर
उसकी नस-नस में बहें
गर्म खून की तरह।
उसमें एक लपलपाता जोश भरें।

बच्चे के सपने अब
बदल रहे हैं लगातार।
जिस ओर बच्चा
उड़ा रहा है कबूतर,
उस ओर आकाश में
एक भीमकाय बाज उभरता है
और देखते ही देखते
चट कर जाता है सारे कबूतर।

अब बच्चे के सपनों में
उतर रहा है
बाज़ की नुकीली रक्तसनी
चोंच का आंतक।
बच्चा डर रहा है लगातार
बच्चा चीख रहा है लगातार
रोटियां अब छा रही है
बच्चे के सपनों में
खूंख्वार बाज की तरह।

आकाश में एक उड़ता हुआ
कबूतर हो गया है बच्चा,
बाज उसका पीछा कर रहा है
ल..गा…ता…र…….

भूख से पीडि़त बच्चे के
सपने अब तेजी से
बदल रहे हैं लगातार—-
उसके सपनों में अब
रोटिया उतर रही हैं
चील, गिद्ध, कौवों की तरह।

रेत पर तड़पती हुई
मछली हो गया है बच्चा
बच्चा सो गया है भूखा।।
-रमेशराज
—————————————————-
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-20201
—————————————————————

Language: Hindi
366 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
जग-मग करते चाँद सितारे ।
जग-मग करते चाँद सितारे ।
Vedha Singh
जो बीत गयी सो बीत गई जीवन मे एक सितारा था
जो बीत गयी सो बीत गई जीवन मे एक सितारा था
Rituraj shivem verma
*दुआओं का असर*
*दुआओं का असर*
Shashi kala vyas
सैदखन यी मन उदास रहैय...
सैदखन यी मन उदास रहैय...
Ram Babu Mandal
कोयल (बाल कविता)
कोयल (बाल कविता)
नाथ सोनांचली
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
Seema gupta,Alwar
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
Subhash Singhai
होली की हार्दिक शुभकामनाएं🎊
होली की हार्दिक शुभकामनाएं🎊
Aruna Dogra Sharma
चली पुजारन...
चली पुजारन...
डॉ.सीमा अग्रवाल
दोहा
दोहा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कवि रमेशराज
दर्द की मानसिकता
दर्द की मानसिकता
DR ARUN KUMAR SHASTRI
J
J
Jay Dewangan
आने जाने का
आने जाने का
Dr fauzia Naseem shad
"संवाद "
DrLakshman Jha Parimal
BUTTERFLIES
BUTTERFLIES
Dhriti Mishra
सर्दी के हैं ये कुछ महीने
सर्दी के हैं ये कुछ महीने
Atul "Krishn"
हावी दिलो-दिमाग़ पर, आज अनेकों रोग
हावी दिलो-दिमाग़ पर, आज अनेकों रोग
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
"चाँद को शिकायत" संकलित
Radhakishan R. Mundhra
" from 2024 will be the quietest era ever for me. I just wan
पूर्वार्थ
फितरती फलसफा
फितरती फलसफा
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
तुम से प्यार नहीं करती।
तुम से प्यार नहीं करती।
लक्ष्मी सिंह
कागज़ ए जिंदगी
कागज़ ए जिंदगी
Neeraj Agarwal
शुभ होली
शुभ होली
Dr Archana Gupta
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
"नींद आने की दुआ भूल कर न दे मुझको।
*Author प्रणय प्रभात*
अनुभूति
अनुभूति
Pratibha Pandey
क्रांतिवीर नारायण सिंह
क्रांतिवीर नारायण सिंह
Dr. Pradeep Kumar Sharma
गरम समोसा खा रहा , पूरा हिंदुस्तान(कुंडलिया)
गरम समोसा खा रहा , पूरा हिंदुस्तान(कुंडलिया)
Ravi Prakash
तन्हा हूं,मुझे तन्हा रहने दो
तन्हा हूं,मुझे तन्हा रहने दो
Ram Krishan Rastogi
Loading...