Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Jul 2019 · 8 min read

मैला रिश्ता

मैला रिश्ता ————— ‘अब आपकी फाईल नहीं मिल रही तो मैं क्या करूँ ? इतना पुराना रिकाॅर्ड है । बेसमेंट में स्टोर रूम की अलमारियों में गर्द छान रहा होगा । उस गर्द में तो जा पाना ही नामुमकिन है । मुझे वैसे ही धूल से एलर्जी है । अब आपकी एक फाईल के लिए मैं खुद पर मुसीबत तो मोल नहीं ले सकता ।’ हाऊस टैक्स इंस्पैक्टर बसंत भाई से कह रहा था ।
65 वर्षीय बसंत भाई न्यायप्रिय, ईमानदार, शांतचित्त और दूसरों की हमेशा सहायता करने वाले एक सज्जन पुरुष थे । हर काम को हमेशा ही समय से या समय से पूर्व कर लेने में विश्वास रखने वाले बसंत भाई आज परेशान थे । वे हमेशा से ही अपने मकान का हाऊस टैक्स समय से भरते आ रहे थे । उन्हें अकारण मिले नोटिस ने परेशान कर दिया था । उन्होंने नोटिस का जवाब भी दे दिया था । पर विभाग वाले मान ही नहीं रहे थे । उन्हें विभाग में आने को कहा गया था । वे निश्चित समय पर विभाग में पहुँच गये थे । पर अभी वहाँ हाऊस टैक्स इंस्पैक्टर नहीं आया था । वह उसके कमरे में बैठे इन्तज़ार करते रहे । लगभग एक घंटे बाद हाऊस टैक्स इंस्पैक्टर वहाँ पहुँचा । बसंत भाई ने उसे नमस्ते की । बैठते ही इंस्पैक्टर ने नमस्ते का जवाब दिया । फिर अपने लिये चाय मंगाई और औपचारिकतावश बसंत भाई से भी चाय के लिये पूछा । बसंत भाई ने हाथ जोड़ कर मना कर दिया । इंस्पैक्टर ने कहा ‘मुझसे क्या काम है?’ बसंत भाई ने नोटिस की काॅपी और जवाब दोनों इंस्पैक्टर को थमा दिये । इंस्पैक्टर ने निगाह डालने के बाद कहा, ‘जनाब, आप अपनी जगह ठीक होंगे । पर यह नोटिस तब तक वापिस नहीं लिया जायेगा जब तक कि आपकी फाईल नहीं मिल जाती और सत्यापन नहीं हो जाता । बसंत भाई ने कहा ‘तो आप मेरी फाईल निकलवाने की कृपा करें ।’ इसी बात से इंस्पैक्टर बिफर गया था ।
बसंत भाई की परेशानी को ताड़ कर एक जूनियर अधिकारी ने उन्हें इशारे से अपने पास बुला कर कहा ‘आपने धूप में बाल काले नहीं किये हैं । आप को जीवन का अनुभव है । आप यह क्यों नहीं समझ रहे कि इंस्पैक्टर को आपकी फाईल ढूँढने में कितनी मेहनत करनी पड़ेगी । अब जो मेहनत करेगा उसे मेहनताना तो चाहिए न । जाइये आप उससे ठीक से बात कीजिए ।’ इंस्पैक्टर कनखियों से देख रहा था । बसंत भाई को अपनी तरफ मुड़ता देख कर वह अपनी टेबल पर पड़ी फाइलों में व्यस्त हो गया जैसे कि उसने उन्हें अपनी ओर आते देखा ही न हो । ‘सर’ बसंत भाई ने इंस्पैक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा । ‘अब क्या कहना चाहते हैं’ इंस्पैक्टर ने कहा । ‘सर, आपको मेरी फाईल ढूँढने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी यह मैं समझ गया हूँ । आप फिक्र न करें मैं आपको आपका मेहनताना दूँगा । स्पष्ट कहिए ।’ इंस्पैक्टर की बाँछें खिल उठीं ‘पाँच हजार दे दीजिएगा ।’ बसंत भाई हैरान हो गये । ‘पाँच हज़ार, यह तो बहुत ज़्यादा हैं । सौ, दो सौ की बात तो ठीक होती ।’ इंस्पैक्टर ‘मज़ाक कर रहे हैं । स्टोर रूम में जाने के बाद जो मेरी हालत होगी उसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते । आपकी फाईल ढूँढते ढूँढते मैं पूरा धूल से सन जाऊँगा । मैं मैला हो जाऊँगा । मेरे कपड़े खराब हो जायेंगे । उनका ड्राइक्लीन का खर्चा । आपकी फाईल ढूँढने में मेरा बहुत सारा समय अलग लगेगा । बाकी काम पैंडिंग हो जायेगा । कितना हर्जाना होगा । उसके आगे तो पाँच हज़ार भी बहुत कम हैं आप खुद ही समझदार हैं ।’ बसंत भाई बोले ‘भाई जी, मैंने अपनी बेटी की शादी भी करनी है । उसके लिए भी मुझे पैसे बचाने हैं । और आपने देख लिया है कि उक्त नोटिस मेरे लिए महत्वहीन है क्योंकि मेरा सारा रिकाॅर्ड अप-टू-डेट है । या तो आप मेरी अर्जी को सही मानकर नोटिस वापिस ले लीजिए और दर्ज कर लीजिए । मैं भी चैन से बैठ जाऊँगा ।’ इंस्पैक्टर आसामी को आसानी से कैसे जाने देता । ‘चलिए आपने अपनी बेटी की शादी की बात कही है । तो आप मुझे केवल तीन हज़ार दे दीजिएगा । आप दो दिन बाद आ जाइये ।’
बसंत भाई परेशान होते हुए घर पहुँचे । पत्नी को सारी बात बताई । वह बोलीं ‘क्या ज़माना आ गया है । जिस काम के लिए सरकारी अधिकारियों को वेतन मिलता है उसके लिए रिश्वत माँगते हुए उन्हें शर्म भी नहीं आती और फिर आप तो सारा काम समय से करने वाले हैं । आपने सभी टैक्स समय से भरे हैं । फिर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खैर छोड़ो, अब जो भी होगा देखा जायेगा । आपको यह बताना है कि हमारी बेटी के लिए एक रिश्ता आया है । लड़का अच्छे नामी खानदान से है, पढ़ा लिखा है और पक्की सरकारी नौकरी है । माता-पिता भी सरकारी नौकरी में हैं । मुझे तो सब कुछ ठीक लग रहा है । आते रविवार को मिलने की बात तय हुई है । आज तो अभी बुधवार है । बसंत भाई भी यह जानकर खुश हुए । उनकी परेशानी कुछ दूर हुई थी । बेटी के रिश्ते के लिए वह भी इंतज़ार में थे । उनकी बेटी भी सर्वगुणसंपन्न थी और वह कार्यरत भी थी तथा अच्छा वेतन ले रही थी । ‘चलो, जहाँ से भी रिश्ता आया है, जिसने भी बताया है उस पर तो विश्वास कर ही लेते हैं । पर एक बार परिवार के बारे में जानना जरूरी है । कोई दूसरा थोड़े ही जिम्मेदारी लेगा । ऐसा करते हैं एक बार मिल लेते हैं । अगर कुछ बात जँच जाती है तो फिर किसी तरीके से परिवार के बारे में भी मालूम करते हैं ।’ दोनों ने हाँ में हाँ मिलाई । इंस्पैक्टर से मिल कर आने वाली बात माँ ने बेटी को भी बताई । बेटी भी सुनकर दुःखी हुई । उसे अपने पापा की ईमानदारी पर गर्व था पर जब इंस्पैक्टर ही अड़ जाये तो कोई क्या करे ? सभी आपस में मिलकर रविवार को होने वाली मुलाकात की योजना बनाने लगे ।
शुक्रवार को बसंत भाई बताए हुए समय पर इंस्पैक्टर से मिलने जा पहुँचे । इंस्पैक्टर पहले से ही मौजूद था आखिर ऊपर की कमाई जो होनी थी । बसंत भाई के पहुँचते ही मुस्कुरा कर अभिवादन किया, ‘लीजिए साहब, अब आपने इतना कहा तो मैंने भी धूल भरे स्टोर में जाकर अपने कपड़े मैले करके आपकी फाईल ढूँढ ही निकाली । यह लीजिए आपके नोटिस पर आपका स्पष्टीकरण भी दाख़िल कर दिया । अब आपका नोटिस भी वापिस ले लिया गया है । आप चैन की नींद सोएँ । विभाग की तरफ से हुई असुविधा के लिए आपसे खेद प्रकट करता हूँ ।’ बहुत ही अनमने मन से बसंत भाई ने इंस्पैक्टर को लिफाफे में रखे 3000 रु पकड़ा कर उसका मेहनताना चुका दिया । इंस्पैक्टर उन्हें धन्यवाद कहता रहा पर वे बिना जवाब दिये ही वहाँ से लौट गये । उनका मन खिन्न था । जीवन में उन्होंने कभी किसी को रिश्वत नहीं दी थी ।
रविवार भी आ गया था । बसंत भाई के परिवार में हलचल थी । शाम को लड़के वालों से मिलने जाना था । सभी सदस्य तैयार होकर नियत समय और स्थान पर पहुँच गये । अभी लड़के वालों का परिवार नहीं पहुँचा था । ट्रैफिक में देर सबेर हो ही जाती है । रेस्तरां में जिस जगह बैठे थे वहाँ से प्रवेश द्वार सीधा नज़र आ रहा था वहाँ रोशनी भी अच्छी थी । कुछ ही देर में वहाँ एक व्यक्ति ने प्रवेश किया जिसे क्षण भर में पहचान कर बसंत भाई अपनी पत्नी से बोले, ‘देखो, अभी अभी जो आदमी आया है वही इंस्पैक्टर है जिसने मुझसे तीन हजार रु रिश्वत ली थी । अब यहाँ ऐश करने आया है ।’ उसकी पत्नी ने भी उसे देखा पर कुछ बोली नहीं सिवाय इसके ‘अब दिमाग से उस बात को निकाल दो ।’ तभी एक अन्य परिवार ने उस रेस्तरां में प्रवेश किया । उधर वह इंस्पैक्टर उठा । वह चलने ही लगा था कि उसके मोबाइल पर कोई फोन बज उठा और वह बात करने लगा । उस परिवार के प्रवेश करते ही उस परिवार के साथ आई महिला ने मोबाइल पर कोई नम्बर मिलाया । इधर बसंत भाई का फोन बज उठा । बसंत भाई ने फोन उठाया तो उधर से आवाज़ आई ‘हम पहुँच गये हैं । आप कहाँ हैं ?’ ‘हम उधर सामने की टेबल पर बैठे हुए हैं । आपका स्वागत है ।’ बसंत भाई ने कहा । यह वही परिवार था जिससे बसंत भाई का परिवार मिलने आया था । वह परिवार बसंत भाई के परिवार की ओर आ गया और सब ने एक दूसरे का अभिवादन किया । फिर बैठ गए । लड़का देखने में सुन्दर था । महँगे कपड़े पहने था और हाथों में कीमती घड़ी थी । एक दूसरे का परिचय होना शुरू हो गया था । ‘लड़के के पिताजी नहीं आये । वे क्या करते हैं ?’ बसंत भाई ने पूछा । ‘सरकारी अधिकारी हैं, आ चुके हैं, ज़रा फोन आ गया था, वो वहाँ फोन पर बात कर रहे हैं । बहुत अच्छे विभाग में हैं और बड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं । वेतन भी अच्छा पाते हैं । किसी चीज की कमी नहीं है । भगवान का दिया सब कुछ है हमें बस काबिल लड़की चाहिए और कुछ नहीं चाहिए । कोई दहेज नहीं ।’ रेस्तरां में अंधेरे का सा वातावरण होता है । अभी बातें चल ही रही थीं कि उस परिवार में से किसी ने कहा ‘लो, भाईसाहब भी आ गए हैं, यह लड़के के पिताजी हैं ।’ बसंत भाई ने उत्सुकता से देखा तो दंग रह गये और उधर लड़के के पिताजी का जब बसंत भाई से सामना हुआ तो वह आधे ही बैठे रह गये । न उनसे खड़े होते बना और न बैठते बना । हालत यह थी कि काटो तो खून नहीं । मरते क्या न करते बैठ गये । ज्यादा बोल नहीं पाये और यही कहते रहे कि ‘बच्चे आपस में बात कर लें । हमें तो केवल आशीर्वाद देना है ।’ काफी बातें हुईं । बसंत भाई की पत्नी भी यह नज़ारा देख चुकी थीं । कुछ देर बाद परिवार विदा हुए । घर पहुँच कर बसंत भाई ने चर्चा की । तब तक बेटी को भी इंस्पैक्टर के बारे में पता चल चुका था । वैसे वहाँ वह मन बना आई थी । पर पिताजी की बात सुनकर उसने अपना इरादा बदल दिया था । अभी बात चल ही रही थी कि बसंत भाई का फोन बजा । पिताजी ने फोन स्पीकर माॅड में डाल दिया ताकि सब सुन सकें । लड़के की माता जी का फोन था ‘हमें आपकी लड़की पसंद है, आपकी क्या राय है ?’ बसंत भाई ने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया ‘माफ़ कीजिये । सब कुछ ठीक था पर हम स्टोर की धूल में रिश्ता मैला नहीं करना चाहते ।’ इतना कह कर बसंत भाई ने फोन रख दिया । उधर श्रीमती जी इंस्पैक्टर साहब से कह रही थीं ‘पता नहीं क्या कह रहे थे … स्टोर … मैला …. आपको समझ में आया । आप भी तो सुन रहे थे न । फोन स्पीकर माॅड पर था । पता नहीं कैसे लोग हैं ।’ इंस्पैक्टर साहब चुपचाप सिर झुकाये खड़े थे । इस बार उन्हें मैला होने की बहुत ज्यादा कीमत मिल गई थी ।

Language: Hindi
224 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
बरपा बारिश का कहर, फसल खड़ी तैयार।
बरपा बारिश का कहर, फसल खड़ी तैयार।
डॉ.सीमा अग्रवाल
Tumhari khahish khuch iss kadar thi ki sajish na samajh paya
Tumhari khahish khuch iss kadar thi ki sajish na samajh paya
Sakshi Tripathi
मेरे अल्फ़ाज़ मायने रखते
मेरे अल्फ़ाज़ मायने रखते
Dr fauzia Naseem shad
बनाकर रास्ता दुनिया से जाने को क्या है
बनाकर रास्ता दुनिया से जाने को क्या है
कवि दीपक बवेजा
कहे तो क्या कहे कबीर
कहे तो क्या कहे कबीर
Shekhar Chandra Mitra
छप्पन भोग
छप्पन भोग
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
" ख्वाबों का सफर "
Pushpraj Anant
19-कुछ भूली बिसरी यादों की
19-कुछ भूली बिसरी यादों की
Ajay Kumar Vimal
महामोदकारी छंद (क्रीड़ाचक्र छंद ) (18 वर्ण)
महामोदकारी छंद (क्रीड़ाचक्र छंद ) (18 वर्ण)
Subhash Singhai
ख्वाबों में मिलना
ख्वाबों में मिलना
Surinder blackpen
संकल्प का अभाव
संकल्प का अभाव
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
इंडियन सेंसर बोर्ड
इंडियन सेंसर बोर्ड
*Author प्रणय प्रभात*
!! मेरी विवशता !!
!! मेरी विवशता !!
Akash Yadav
23/97.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/97.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हिंदी
हिंदी
Pt. Brajesh Kumar Nayak
सिंदूरी इस भोर ने, किरदार नया फ़िर मिला दिया ।
सिंदूरी इस भोर ने, किरदार नया फ़िर मिला दिया ।
Manisha Manjari
राम काज में निरत निरंतर
राम काज में निरत निरंतर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
खूबसूरत पड़ोसन का कंफ्यूजन
खूबसूरत पड़ोसन का कंफ्यूजन
Dr. Pradeep Kumar Sharma
नारी
नारी
Bodhisatva kastooriya
मेरे हमसफ़र 💗💗🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मेरे हमसफ़र 💗💗🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Seema gupta,Alwar
💐प्रेम कौतुक-521💐
💐प्रेम कौतुक-521💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
सविधान दिवस
सविधान दिवस
Ranjeet kumar patre
कविता
कविता
Shweta Soni
शमा से...!!!
शमा से...!!!
Kanchan Khanna
पेड़ पौधों के प्रति मेरा वैज्ञानिक समर्पण
पेड़ पौधों के प्रति मेरा वैज्ञानिक समर्पण
Ms.Ankit Halke jha
हास्य का प्रहार लोगों पर न करना
हास्य का प्रहार लोगों पर न करना
DrLakshman Jha Parimal
दोहा-*
दोहा-*
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
!! जानें कितने !!
!! जानें कितने !!
Chunnu Lal Gupta
कान में रुई डाले
कान में रुई डाले
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
जीवन मर्म
जीवन मर्म
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
Loading...