Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Apr 2017 · 4 min read

मेरी बारी

शुन्य मे निहारती निभा की आखें अपने छोटे पोता पोती की याद मे सूजती जा रही है जो उससे बहुत दुर चले गए है। अपने छोटे बेटे बहु की याद मे दुखी हो रही थी।
सोचती थी मैने उसका इतना किया, मगर उसने मुझे इसका क्या सिला दिया। हर वक्त उसकी गलतियो पर पर्दा डालती रहती थी।
जब छोटी बहु उसके पास रहती थी तो निभा उसके लिए बड़ी बहु से लड़ती रहती थी। मगर उसकी छोटी बहु ने कभी उसकी इज्जत नहीं की , झड़क देती थी पल मे, वो बेचारी निभा तो डर डर के रहती थी छोटी बहु से।
अपनी जिन्दगी का हिसाब लगा रही थी वो आज।
हमने तो कभी ऐसा व्यवहार नही किया था अपनी सास से।
कैसे वो छोटी सी उम्र मे ब्याह के आई थी गॉव मे,
कोई समझ नही कोई अनुभव नही , जो सास ने बता दिया वो ही कर लिया। जो समझा दिया वो ही समझ
लिया। अपना तो जैसे कोई तर्क ही नही था उसके पास सास ननंद से डर डर के रहती थी वो। खाने मे भी देर हो जाती थी उसे लेकिन उसने कभी कोई शिकायत नहीं की थी। सबसे पहले उठना आखिर मे सोना और आखिर मे ही खाना।
फिर भी सास ननंद की तानो की टोकरी उसके सिर पर रखी होती थी। सारा दिन काम मे थक कर जब वो पलंग पर लेटती थी तब यही सोचती थी ससुराल इसे ही कहते है क्या। माँ ने तो कुछ और ही कहा था ।
बेटी वहॉ सब तुझे प्यार करेगे. तुझे रानी बना कर रखेगे। पर यहॉ तो अपनी जिन्दगी अपनी नही।
ना ही वो ये कह सकती है कि मुझे ये चिज खानी है या मुझे ये चाहिए है
जब उसके पति की इच्छा शहर मे रहने की हुई तो उसने शहर मे मकान बनवा लिया। और वो अपने पति और बच्चो के साथ शहर आ गई।
सोचा अब सुख के दिन आ जाएगे। लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजुर था।
यहॉ आके उसका पति पीने लगा। जिससे वो और परेशान हो गई। उसका पति अब खर्चा भी कम देने लगा। बच्चो पर खर्च न कर अपने पीने खाने मे खर्च करने लगा।
निभा सोचती गॉव मे कम से कम पीते तो न थ। माँ का पुरा डर था। मगर अब यहॉ आके आजादी मिल गई। अब वो कुछ बोलती तो दोनो मे झगड़े होने लगते। झगड़े से बचती वो अब चुप ही रहने लगी। उसने तो जैसे अपने होठ सिल से लिए थे।
और काम धंधा भी खत्म हो गया।
निभा का अब हाथ तंग रहने लगा। ऐसा कई साल चला।
लेकिन जिन्दगी मे छाया अन्घेरा अब छटने लगा था।
उसके दोनो बेटे बड़े हो रहे थे। धीरे धीरे दोनो बेटो ने अपना व्यवसाय कर लिया। काम अच्छा चल पड़ा।
अब सब ठीक हो गया था पहले से। उजड़ा घर फिर से बस गया था।
बेटो के सहारे दिन कट जाएगे पर क्या पता था बहुए आकर ये दिन दिखाएगी।
बड़ी बहु आई तो साधारन सी जिन्दगी चल रही थी।
हा उनके बीच कभी कभार छोटी मोटी नोकझोक हो जाती थी, पर उनके बीच बहुत प्यार था।
ये तो हर घर मे ही होता है।
लेकिन छोटी बहु के आते ही घर का माहोल ही बदल गया। छोटी छोटी बाते बड़ा रुप धारन कर लेती थी।
बातो का मतलब गलत निकलने लगे । सबका नजरिया भी बदलने लगा।
मन मे भेद भाव ने जन्म ले लिया था। कई साल यु ही निकल गए।
एक दिन छोटी सी बात ने विकराल रुप ले लिया था।
नोबत थाने तक आ गई थी
छोटी बहु. की शर्मनाक हरकत पर वो कही मुहँ दिखाने लायक नही रहे थे। घर से निकलते वक्त ये सोचते थे कि कोई कुछ पुछेगा तो क्या जवाब देगे।
वो सोचते उसने तो हमें जेल में डलवाने की सोच ही ली थी। पर भगवान ने हमें बचा ही लिया। उनकी छोटी बेटी की सिफारिश पर वो इन झंझट से बच निकले थे। झगड़ो ने तो नाक कटवा ही दी थी। फैसले में छोटे बेटे बहु को घर व शहर छोड़ना पड़ा।
उसके छोटे बेटे का मन बिलकुल नही था घर परिवार छोड़ कर जाने का, पर पंचायत का फैसला था मानना पड़ा। सभी रो रहे थे जब वो जा रहे थे, कोई बाहर से तो कोई अन्दर से, खुश थी तो बस एक छोटी बहु जिसकी मर्जी से ये सब हुआ।
उनके जाने के बाद वो बेटे पोते पोति को याद करती रही।
सोच रही थी पहले सास से डरकर फिर पति से डर कर दिन गुजरे। अब बहुओ से डरकर दिन गुजरेगे।
हमारी तो बारी कभी आएगी ही नही।
अपनी सास की जिन्दगी से सबक लेती निभा की बड़ी बहु अभी से सर्तक रहने लगी
आज उसका पति भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने को तैयार है।और देवरानी ने तो दिन्दगी का पाठ पढ़ा ही दिया था। जिसे वो अपनी सहेली समझने लगी थी वो ही उसकी दुशमन बन गई थी।
उसकी देवरानी ने उसे सबके सामने निचा दिखाने व झुठा साबित करने मे कोई कसर नही छोड़ी थी।
सबके दिलो मे एक दुसरे के प्रति नफरत भरने की पुरी कोशिश की थी। पर दिलो मे प्यार इतना भरा था कि नफरत समा ही नही सकी।
वक्त ने निभा के आँसू तो सुखा दिए। मगर उसे आज भी अपनी बारी का इंतजार है। सिले हुए होठो को आज भी खुलने का इंतजार है।
और बड़ी बहु को अपने ऊपर सास के ऐतबार का इंतजार।

Language: Hindi
1 Like · 300 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ओ मेरे गणपति महेश
ओ मेरे गणपति महेश
Swami Ganganiya
अपनी सीमाओं को लांगा
अपनी सीमाओं को लांगा
कवि दीपक बवेजा
मानवता है धर्म सत,रखें सभी हम ध्यान।
मानवता है धर्म सत,रखें सभी हम ध्यान।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
#लघु कविता
#लघु कविता
*Author प्रणय प्रभात*
जीवन में प्यास की
जीवन में प्यास की
Dr fauzia Naseem shad
मानसिक शान्ति के मूल्य पर अगर आप कोई बहुमूल्य चीज भी प्राप्त
मानसिक शान्ति के मूल्य पर अगर आप कोई बहुमूल्य चीज भी प्राप्त
Paras Nath Jha
सुख-साधन से इतर मुझे तुम दोगे क्या?
सुख-साधन से इतर मुझे तुम दोगे क्या?
Shweta Soni
संघर्ष
संघर्ष
Sushil chauhan
* ऋतुराज *
* ऋतुराज *
surenderpal vaidya
जगमगाती चाँदनी है इस शहर में
जगमगाती चाँदनी है इस शहर में
Dr Archana Gupta
* कैसे अपना प्रेम बुहारें *
* कैसे अपना प्रेम बुहारें *
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
"साहस"
Dr. Kishan tandon kranti
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
Sarfaraz Ahmed Aasee
ज़िंदगी में एक बार रोना भी जरूरी है
ज़िंदगी में एक बार रोना भी जरूरी है
Jitendra Chhonkar
💐प्रेम कौतुक-240💐
💐प्रेम कौतुक-240💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
नज़रें बयां करती हैं,लेकिन इज़हार नहीं करतीं,
नज़रें बयां करती हैं,लेकिन इज़हार नहीं करतीं,
Keshav kishor Kumar
मियाद
मियाद
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
*बहुत जरूरी बूढ़ेपन में, प्रियतम साथ तुम्हारा (गीत)*
*बहुत जरूरी बूढ़ेपन में, प्रियतम साथ तुम्हारा (गीत)*
Ravi Prakash
नमस्कार मित्रो !
नमस्कार मित्रो !
Mahesh Jain 'Jyoti'
रिश्ते के सफर जिस व्यवहार, नियत और सीरत रखोगे मुझसे
रिश्ते के सफर जिस व्यवहार, नियत और सीरत रखोगे मुझसे
पूर्वार्थ
नया फरमान
नया फरमान
Shekhar Chandra Mitra
रुई-रुई से धागा बना
रुई-रुई से धागा बना
TARAN VERMA
कुंडलिया
कुंडलिया
दुष्यन्त 'बाबा'
उधेड़बुन
उधेड़बुन
मनोज कर्ण
नम आंखों से ओझल होते देखी किरण सुबह की
नम आंखों से ओझल होते देखी किरण सुबह की
Abhinesh Sharma
नाम बदलने का था शौक इतना कि गधे का नाम बब्बर शेर रख दिया।
नाम बदलने का था शौक इतना कि गधे का नाम बब्बर शेर रख दिया।
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
जबसे उनके हाथ पीले हो गये
जबसे उनके हाथ पीले हो गये
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
अब किसपे श्रृंगार करूँ
अब किसपे श्रृंगार करूँ
डॉ०छोटेलाल सिंह 'मनमीत'
आजादी की कहानी
आजादी की कहानी
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
प्रहार-2
प्रहार-2
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
Loading...