Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2021 · 3 min read

निन्यानबे के फेर में!

यूं तो घर गृहस्थी को चलाने के फेर में,
लग जाते हैं हम अंधेर में!
सब ही जुटे पड़े हैं,
निन्यानबे के फेर में!

मजदूर मजूरी करता है,
थोड़ी ही हेर फेर करता है,
कभी बीड़ी सुलगाएगा,
कभी लघुसंख्या को जाएगा,
इससे ज्यादा क्या कर सकता है,
और ऐसे ही परिवार का पेट भरता है!

नौकरी पेशा ऐसा क्या कम करते हैं,
अपने काम से इतर,
वह इधर-उधर डग भरते हैं,
वेतन भी ठीक ही मिलता है,
पर इतने से काम कहां चलता है,
वह भी घर गृहस्थी चलाने को,
भटकते हैं कुछ और कमाने को!

वह जो कुछ बड़े ओहदे दार होते हैं,
वेतन भी ठीक ठाक ही लेते हैं,
उन्हें सुविधाएं भी भरपूर हासिल है,
पर उन्हें भी कहां संतुष्टि मिलती है,
बड़ी बड़ी डील पर उनकी टकटकी लगी रहती है!

छोटे बड़े कारोबारी,
वो भी थोड़ा बहुत कमाते हैं,
और अधिक कमाई का प्रयास करते हैं,
पर इतना भर ही करते हैं,
थोड़ी मंहगाई को भुनाते हैं,
और दो की जगह तीन वसुलते हैं,
या थोड़ी सी सौरटेज दिखाते हैं,
आवक को कम बताते हैं,
और फिर ड्योडे की जगह दो गुना बनाते हैं!

अब बड़े बड़े उद्योग घरानों वाले,
लाखों करोड़ों कमाने वाले,
क्यों इतना कमाते हैं?
क्या उनके घर वाले ज्यादा खाते हैं?
नहीं साहेब – कतई नहीं,
वह तो हमसे भी कम खाते हैं,
किन्तु सुविधाएं बड़ी जुटाते हैं,
कार- बंगला,नौकर -चाकर,
घरों में काम करते हैं आकर,
घुमना -फीरना ,
आना जाना,
बच्चों को बोर्डिंग में पढ़ना,
यही ध्येय होता है इनका,
खुब कमाना,खुब जुटाना,
घर परिवार पर उसे लुटाना,
उन्मुक्त भाव से ये कमाते हैं,
वारे न्यारे ये कर जाते हैं!
इनसे कौन हिसाब करे,
किसमें है इतनी हिम्मत जो इन पर हाथ धरे,
यह तो बड़े कर दाता हैं,
सरकारों के निर्माता हैं,
यह चाहें तो दान करें,
यह चाहें तो दांव चलें,
इन पर हम सब निर्भर रहते हैं,
यह जैसा चाहें वह सब करते हैं!

अब जरा उन पर भी गौर करें,
जो वेतन से दूर हैं,
खेती बाड़ी में जुटे हुए हैं,
खुन पसीने से भीगे हुए हैं,
उनके हिस्से में क्या आता है,
चार छः माह तक फसल उपजाता है,
तब जाकर बेचने को जाता है,
और अपने भाव नहीं,
उनके ही भाव पर बेच आता है,
भाव सही मिले या फिर कम,
नहीं रखता वह इतना दम,
कोई कुछ कोर कसर बाकी है,
जो मिला, उसे लेकर लौट आता है,
फिर कहां किसके कितने देने हैं,
उसके देने में जुट जाता है,
यदि कुछ बचा खुचा रहा अगर,
तो उसमें चलाता है घर,
और यदि कम पड़ जाता है,
तो फिर उधारी पर निकल आता है,
इसी तरह उसका काम चलता है,
इसी तरह उसका परिवार पलता है,
पर उसके भाग्य में कहां लिखा है,
जो वो निन्यानबे के फेर में पड़ा है,
उसके हाथ तो रुपए के बारह आने भी नहीं आते हैं,
हर बार लगाएं हुए पैसे कम पड़ जाते हैं,
कभी ओला कमर तोडता है,
कभी सुखा पनपने नहीं देता है,
कभी जंगली पशुओं की मार पड़ती है,
कभी खड़ी फसल जल पड़ती है,
रही सही बाजार पुरी कर लेता है,
उसका हाथ तो रिता का रिता (खाली का खाली) ही रहता है!

अब उन निर्दयियों से रुबरु होते हैं,
जो काली कमाई में जुटे रहते हैं,
इन्हें अवसर की तलाश रहती है,
इनके पास यह कला होती है,
यह जब जिसकी आवश्यकता होती है,
उसकी खरीद कर जमाखोरी करते हैैं,
यह लोगों की मुसीबत को भुनाने में लगे रहते हैं,
यह मुनाफे की जगह,काली कमाई करते हैं,
इनका नहीं कोई ईमान धर्म होता है,
सिर्फ पैसा बटोरना ही काम होता है,
यह निन्यानबे के फेर से भी आगे निकल जाते हैं,
यह एक के सौ,सौ के हजार, और हजार के लाख बनाते हैं,
यह पाप पुण्य से उबर आते हैं,
जब मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में जाते हैं,
या फिर गंगा में डुबकी लगा आते हैं,
पर क्या यह अपनी आत्मा को शान्त रख पाते हैं,
नहीं,नहीं , कतई नहीं,
यह तो वहां पर भी छलने को जाते हैं,
और स्वयं को ही छल कर आते हैं,
यह नौट कमाते हैं,नौट बनाते हैं,
नौटों के लिए यह मर मिट जाते हैं,
पर नौट कहां सदा काम आते हैं,
यहीं पर धरे रह जाते हैं,
जाते तो सब खाली हाथ ही जाते हैं,
यह बुद्धि विवेक नहीं जगा पाते हैं!
निन्यानबे के फेर में,
अंधेर किए जाते हैं!!

Language: Hindi
2 Likes · 7 Comments · 405 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Jaikrishan Uniyal
View all
You may also like:
*राम अर्थ है भवसागर से, तरने वाले नाम का (मुक्तक)*
*राम अर्थ है भवसागर से, तरने वाले नाम का (मुक्तक)*
Ravi Prakash
नारी
नारी
विजय कुमार अग्रवाल
खाली मन...... एक सच
खाली मन...... एक सच
Neeraj Agarwal
नित नए संघर्ष करो (मजदूर दिवस)
नित नए संघर्ष करो (मजदूर दिवस)
डॉ. श्री रमण 'श्रीपद्'
इश्क़—ए—काशी
इश्क़—ए—काशी
Astuti Kumari
नव प्रबुद्ध भारती
नव प्रबुद्ध भारती
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
"मयकश बनके"
Dr. Kishan tandon kranti
इक्कीसवीं सदी की कविता में रस +रमेशराज
इक्कीसवीं सदी की कविता में रस +रमेशराज
कवि रमेशराज
भगवान का शुक्र है आपका कोई पैगाम तो आया।
भगवान का शुक्र है आपका कोई पैगाम तो आया।
Surinder blackpen
बहरों तक के कान खड़े हैं,
बहरों तक के कान खड़े हैं,
*Author प्रणय प्रभात*
वाक़िफ न हो सके हम
वाक़िफ न हो सके हम
Dr fauzia Naseem shad
कद्र जिनकी अब नहीं वो भी हीरा थे कभी
कद्र जिनकी अब नहीं वो भी हीरा थे कभी
Mahesh Tiwari 'Ayan'
प्यार है ही नही ज़माने में
प्यार है ही नही ज़माने में
SHAMA PARVEEN
आज, पापा की याद आई
आज, पापा की याद आई
Rajni kapoor
हटा 370 धारा
हटा 370 धारा
लक्ष्मी सिंह
जब बातेंं कम हो जाती है अपनों की,
जब बातेंं कम हो जाती है अपनों की,
Dr. Man Mohan Krishna
महफ़िल में गीत नहीं गाता
महफ़िल में गीत नहीं गाता
Satish Srijan
ईश्वर का
ईश्वर का "ह्यूमर" रचना शमशान वैराग्य -  Fractional Detachment  
Atul "Krishn"
"बारिश की बूंदें" (Raindrops)
Sidhartha Mishra
खुशी के माहौल में दिल उदास क्यों है,
खुशी के माहौल में दिल उदास क्यों है,
कवि दीपक बवेजा
Muhabhat guljar h,
Muhabhat guljar h,
Sakshi Tripathi
पल भर फासला है
पल भर फासला है
Ansh
मेरी बेटियाँ और उनके आँसू
मेरी बेटियाँ और उनके आँसू
DESH RAJ
2524.पूर्णिका
2524.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
जज़्बात-ए-दिल
जज़्बात-ए-दिल
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
माँ आज भी जिंदा हैं
माँ आज भी जिंदा हैं
Er.Navaneet R Shandily
घर बन रहा है
घर बन रहा है
रोहताश वर्मा 'मुसाफिर'
वह मुस्कुराते हुए पल मुस्कुराते
वह मुस्कुराते हुए पल मुस्कुराते
goutam shaw
* प्यार के शब्द *
* प्यार के शब्द *
surenderpal vaidya
उलझनें
उलझनें
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
Loading...