Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Jun 2019 · 4 min read

नई जागृति की दिशा (लघुकथा)

नई जागृति की दिशा

नीलिमा शहर की भीड़-भाड़, वाहनों की आवा-जाही को पार करते हुए ऑफिस पहुंचती है, वैसे ही सहायक अधिकारी द्वारा उसे काम के सिलसिले में चर्चा करने हेतु बुला लिया जाता है । कुछ सहमी सी, सकुचायी सी वह कैबिन में जाती है, जानते हैं, उस अधिकारी का नाम रहता है, शेखर । “शेखर ने उसे हिंदी राजभाषा कार्यशाला आयोजित करने की योजना बनाने हेतु बुलाया होता है, उसी से संबंधित इमला लिखवाते हैं “ और पूरी कार्यसूची तैयार करने हेतु निर्देशित करते हैं ।

शेखर नीलिमा को देखते हुए कहता है, नीलिमा जी आज कुछ गुमसुम हैं आप, घर पर सब ठीक तो है न ? रोज आप बिल्‍कुल क्रियाशील एवं हंसमुख रहती हैं और आपके कार्यों में भी तेजी रहती है । “कोई वैसी परेशानी हो तो साझा कीजिएगा बेझिझक जरूर”, हमारे साथ या ऑफीस स्‍टाफ के साथ, आखिर हम भी एक ही परिवार के सदस्‍य जो ठहरे ।

इधर नीलिमा आज कुछ गुमसुम थी, वह एक असामान्‍य बेटे वंश की मॉं थी, वह बधिर था बेचारा, उसका उपचार भी चल रहा था । आज सुबह नीलिमा जब ऑफिस आने के लिए निकली तो वंश जोर-जोर से रोने लगा, बोल तो पाता नहीं था और ना ही सुनाई देता, बेचारे अखिल जी नीलिमा के पतिदेव, वंश की देखभाल करते-करते थक जाते । जी हॉं, वैसे भी दोस्‍तों विशेष बच्‍चे की देखभाल करना बहुत ही कठिन कार्य है । नीलिमा की जॉब आर्थिक रूप से अच्‍छी होने के कारण वह अपनी जॉब करती और अखिल वंश की देखभाल के साथ ही साथ घर से ही कुछ लेखन कार्य करता । चिकित्‍सक के परामर्श के अनुसार ही वंश की देखभाल की जा रही थी, उसकी दवाईयों का खर्च भी नीलिमा ही वहन कर रही थी, दोनो सोचते कि उनका वंश पूरी तरह से ठीक हो जाय, सो वे पूरी कोशिश कर रहे थे । वंश की परवरिश ठीक से हो इसलिये उन्‍होने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के बारे में भी विचार करना मुनासिब नहीं समझा । पति-पत्‍नी के सामंजस्‍य से ही गृहस्‍थी चल रही थी, लेकिन उस दिन वंश की परेशानी अखिल को समझ में नहीं आने के कारण उसको बहुत मार दिया था अखिल ने, सो नीलिमा को ऑफिस में भी मन-मारकर ही काम करना पड़ा ।

वंश मासुम सा, बताईए उसकी क्‍या गलती ? नीलिमा आने के बाद अखिल को अफसोस होता है कि आज गुस्‍से में मैने उसे मार दिया, जबकि उसका कोई भी कसूर था नहीं । नीलिमा वंश से प्‍यार और स्‍नेह से पूछती है ? मेरे बेटे को भूख लगी है न ? “चल मैं आज तुझे अपने हाथों से खिलाती हॅूं, आखिर मॉं को बच्‍चे प्‍यारे होते ही हैं, चाहे वे कैसे भी हों” । वो तो नीलिमा को मजबूरीवश जॉब करना पड़ती, कहॉं-कहॉं नहीं ले गयी वो वंश को जहॉं-जहॉं ऐसे बच्‍चों के उपचार की सुविधा उपलब्‍ध थी । रात को भी पति-पत्‍नी बारी-बारी से उसके लिये जगते और देखभाल करते, घर में कोई और था ही नहीं संभालने को और” ऐसे विशेष बच्‍चों की देखभाल करने के लिए कोई आया तैयार होती नहीं “।

फिर दूसरे दिन नीलिमा ऑफिस जाती है, शेखर उसे हिंदी राजभाषा कार्यशाला हेतु दिल्‍ली जाने के लिये निर्देशित करते हैं, परंतु यह कुछ बोल नहीं पाती और अवाक रह जाती है । नीलिमा मन ही मन सोच रही कि वंश अभी कल ही रो रहा था तो वह इस कार्य के लिये अकेले अखिल पर जिम्‍मेदारी सौंप कर कैसे जाए ? इतने में नीलिमा की साथी सहेली सीमा शेखर सर को नीलिमा की पारिवारिक स्थिति से अवगत कराती है ।

फिर शेखर नीलिमा को केबिन में बुलाते हैं, हाल-चाल पूछते हैं और कहते हैं, नीलिमा जी मैने आपसे उस दिन भी कहा था कि हम एक परिवार हैं, जो भी समस्‍या हो बताईएगा, क्‍यों कि आपके रहन-सहन से परेशानी बिल्‍कूल नहीं झलकती, जब तक बताएंगी नहीं, हमें मालूम कैसे हो पाएगा ?

“नीलिमा ने कहा यह मेरी व्‍यक्तिगत परेशानी है महोदय, और फिर आफिस का कार्य तो करना ही होगा न “? फिर शेखर बताते हैं कि उनकी भी बेटी भी जन्‍म से ही बधिर थी और उनकी पत्‍नी रमा का उसी समय देहांत हो गया । मैं हैरान-परेशान सा कि इस बच्‍ची की परवरिश मैं अकेला कैसे कर पाऊंगा ? लेकिन वो कहते हैं न कि मुसीबत और परेशानी में एक राह हमेशा खुली रहती है, सो उसी चिकित्‍सालय में पता चला कि बेचारे विशेष बच्‍चों की देखभाल हेतु जागरूकता अभियान के तहत बधिरों के लिये स्‍कूल भी चलाये जाते हैं और साथ ही पूर्ण देखभाल भी की जाती है । फिर क्‍या मैने अपनी बेटी का नाम रखा राशि और नीलिमा आपको यह जानकर खुशी होगी कि “राशि थोड़ा बहुत बाेल भी लेती है” ……… यह जानने के बाद नीलिमा एकदम आश्‍चर्य से शेखर जी आपको भी देखकर लगता नहीं कि इतने दुख से उबरने के बाद भी कैसे ऑफिस संचालन कर लेते हैं आप ?

जी हां नीलिमा जी, यही हमारे समाज की विडंबना है कि दुख में अपना सहारा खुद ही बनना पड़ता है और “जब मुसीबत की घड़ी गुजर गयी न……फिर काहे का गम “? मैं कल ही आपके पति अखिल जी से बात करता हूं, हम वंश को भी वहां दाखिला करवाएंगे और मुझे पूर्ण यकीन है कि वंश भी वहां पढ़ेगा-लिखेगा तो तकलीफ की तरह से ध्‍यान परिवर्तित होगा और धीरे-धीरे ही सही, ठीक होगा वंश नीलिमा जी ।

सच में महोदय दुनियां में अभी आप जैसे लोग भी हैं, मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे मानो शरीर में नई जागृति आ गई हो, अब मैं अपनी जॉब और वंश की परवरिश और बेहतर तरीके से कर पाऊंगी महोदय ।

जी हां दोस्‍तों, नीलिमा और अखिल को तो एक नई जागृति की दिशा मिल गई और आप ? आप इस दिशा में पहल कब करेंगे । सोचियेगा जरूर ।

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 473 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Aarti Ayachit
View all
You may also like:
2597.पूर्णिका
2597.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
आता एक बार फिर से तो
आता एक बार फिर से तो
Dr Manju Saini
बेचैनी तब होती है जब ध्यान लक्ष्य से हट जाता है।
बेचैनी तब होती है जब ध्यान लक्ष्य से हट जाता है।
Rj Anand Prajapati
जिंदगी एडजस्टमेंट से ही चलती है / Vishnu Nagar
जिंदगी एडजस्टमेंट से ही चलती है / Vishnu Nagar
Dr MusafiR BaithA
#क़तआ (मुक्तक)
#क़तआ (मुक्तक)
*Author प्रणय प्रभात*
बेवजह किसी पे मरता कौन है
बेवजह किसी पे मरता कौन है
Kumar lalit
काग़ज़ ना कोई क़लम,
काग़ज़ ना कोई क़लम,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
दरख़्त और व्यक्तित्व
दरख़्त और व्यक्तित्व
Dr Parveen Thakur
मार्तंड वर्मा का इतिहास
मार्तंड वर्मा का इतिहास
Ajay Shekhavat
स्याह रात मैं उनके खयालों की रोशनी है
स्याह रात मैं उनके खयालों की रोशनी है
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
ज़ख़्म दिल का
ज़ख़्म दिल का
मनोज कर्ण
रुक्मिणी संदेश
रुक्मिणी संदेश
Rekha Drolia
!! दो अश्क़ !!
!! दो अश्क़ !!
Chunnu Lal Gupta
यही एक काम बुरा, जिंदगी में हमने किया है
यही एक काम बुरा, जिंदगी में हमने किया है
gurudeenverma198
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
शिक्षा दान
शिक्षा दान
Paras Nath Jha
माँ सिर्फ़ वात्सल्य नहीं
माँ सिर्फ़ वात्सल्य नहीं
Anand Kumar
परिपक्वता
परिपक्वता
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
कितना आसान होता है किसी रिश्ते को बनाना
कितना आसान होता है किसी रिश्ते को बनाना
पूर्वार्थ
तुम
तुम
Tarkeshwari 'sudhi'
है यही मुझसे शिकायत आपकी।
है यही मुझसे शिकायत आपकी।
सत्य कुमार प्रेमी
बातों - बातों में छिड़ी,
बातों - बातों में छिड़ी,
sushil sarna
सालगिरह
सालगिरह
अंजनीत निज्जर
मैं तो महज तकदीर हूँ
मैं तो महज तकदीर हूँ
VINOD CHAUHAN
किस तरह से गुज़र पाएँगी
किस तरह से गुज़र पाएँगी
हिमांशु Kulshrestha
*सबसे मस्त नोट सौ वाला, चिंता से अनजान (गीत)*
*सबसे मस्त नोट सौ वाला, चिंता से अनजान (गीत)*
Ravi Prakash
संपूर्ण राममय हुआ देश मन हर्षित भाव विभोर हुआ।
संपूर्ण राममय हुआ देश मन हर्षित भाव विभोर हुआ।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
ज़ख्म दिल में छुपा रखा है
ज़ख्म दिल में छुपा रखा है
Surinder blackpen
*मजदूर*
*मजदूर*
Shashi kala vyas
नियम पुराना
नियम पुराना
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
Loading...