Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Mar 2017 · 4 min read

जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो

पूरी हो मन की अभिलाषा जन जन का कल्याण हो
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो

आक्रंता था बाबर जिसने जन्मभूमि कब्जाई थी
परकोटों का नाम बदल कर, मस्जिद नई बनाई थी
हिन्दू मन उद्वेलित था, भय की लाचारी छाई थी
मुगलों के अत्याचारों से घोर निराशा छाई थी
रामलला बंधन में हैं अब कैसे उनका त्राण हो
जन्मभूमि—- ——

हिन्दू मानस एक बार फिर उद्वेलित हो आया था
मंदिर वहीं बनाएंगे, जयघोष लगाता आया था
कारसेवकों के झुंडों ने ढांचा दिया गिराया था
सरकारी आदेशों ने फिर से प्रतिबंध लगाया था.
रामलला तंबू में बैठे, कैसे उनका त्राण हो
जन्मभूमि- – – –

भूमि के अधिकार का प्रकरण न्यायालय में पहुँचा था
पुरातत्व को जन्मभूमि के खनन का जिम्मा सौंपा था
वहां भूमि के नीचे सब मंदिर के खंभे निकले थे
पाकर सभी प्रमाण पीठ ने मंदिर ही ठहराया था
मसला फिर अपील में पहुँचा सांसत में फिर प्राण हो
जन्मभूमि – – –

राम लखन शत्रुघ्न भरत, इन चौबारों में खेले थे
माताओं का लाड़ मिला था और पलनों में झूले थे
यहीं गुरु से दीक्षा पाई, आत्मज्ञान भी पाया था
यहीं सिया ने सेवा करके सबका मन हर्षाया था
सियाराम की स्मृतियों का करें पुनः निर्माण हो
जन्मभूमि पर——

राम नहीं हैं केवल राजा, जन जन के वह नायक हैं
हर हिंदू के अंतर्मन की श्रद्धा में रघुनायक हैं
सामाजिक व्यवहारों की मर्यादा के परिचायक हैं
भक्तों के अनहद् में गुंजित राम नाम के गायक हैं
उन्हीं राम के मंदिर का अब जैसे भी निर्माण हो.
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो।

राम जिन्होंने बाल्यकाल में असुरों का संहार किया,
विकट ताड़का का वध करके संतों का उद्धार किया,
जिनकी चरण धूलि से पत्थर बनी अहिल्या तरी गई,
जिनको झूठे बेर खिलाकर शबरी मैया धन्य हुई,
चरणोदक दे किया जिन्होंने केवट का कल्याण हो,
जन्मभूमि ——-

न्यायालय फिर से कहता है, दोनो मिलकर बात करो,
हिन्दू मन फिर उद्वेलित है, कैसे भी निर्माण करो
केन्द्र राज्य में बहुमत पाए अब तो इस पर ध्यान करो
करो फैसला बातचीत से, एक विधेयक पास करो
हिंदू मन की घोर निराशा का अब तो परित्राण हो
जन्मभूमि – – –

आशा बनी हुई थी अब तो त्वरित न्याय मिल जाएगा
पता नहीं था तीन मिनट में मसला फिर टल जाएगा
रामकृपा से कुर्सी पाई, खेल राम से करते हो
न्यायमूर्ति बन बैठे हो तो न्याय क्यों नहीं करते हो
रामकृपा से ही संचालित हैं इस तन में प्राण हो
जन्मभूमि पर —–

मनोकामना त्वरित पूर्ण हो प्रभु से आशा करते हो,
जब मंदिर में जाते हो तो यही अपेक्षा करते हो,
लेकिन मंदिर के मसले को बरसों से लटकाए हो,
जगतनियंता तम्बू में हैं इसको भूले रहते हो,
खुद को खुदा समझने वालों, स्वयं करो परित्राण हो,
जन्मभूमि पर —–

संतो ने हुंकार भरी है मंदिर को अब बनवाओ,
न्याय की आशा छोड़ो मसला संसद में ही सुलझाओ,
करो विधेयक राज्यसभा में, खुली बहस अब करवाओ,
असली फर्जी हर हिन्दू का जरा मुखौटा खुलवाओ,
राम नाम ही सत्य कहोगे,जब निकलेंगे प्राण हो,
जन्मभूमि पर ——

राम नाम के अंकित पत्थर सागर पर भी तैरे थे,
राम नाम की महिमा को हम भक्त स्वयं ही भूले थे,
मर्यादा पुरुषोत्तम की माया में हम सब उलझे थे,
राम स्वयं की इच्छा से ही तंबू में जा बैठे थे,
भक्ति भाव से टेर लगाओ, करो राम कल्याण हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो ।

राम तुम्हीं सब करने वाले, अब तुम ही उद्धार करो
हर हिंदू के अंतर्मन के सपने को साकार करो
हिंदू मुस्लिम के मानस में प्रेम सुधा संचार करो
राम सभी के, सभी राम के ऐसे सबके भाव करो
राम विराजें सबके मन में सबका ही कल्याण हो
जन्मभूमि – – –

दीवाली पर राम आगमन का उत्सव जब मनवाया,
सरयू तट को दीप मालिकाओं से जब से सजवाया,
हुए प्रसन्न राम और सब बाधाओं को हटा दिया,
न्यायालय भी सक्रिय हो गया और फैसला सुना दिया,
राम विराजेंगे मंदिर में हर्षित तन मन प्राण हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो ।

पूर्ण हो गयी आज प्रतीक्षा, मंदिर के निर्माण की,
युगों युगों के संघर्षों की, कोटि कोटि बलिदान की,
अखिल विश्व में सत्य सनातन के ध्वज की पहचान की,
बने निशानी अब यह मंदिर, भारत के सम्मान की,
रामलला के इस मंदिर की सारे जग में शान हो,
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो!

रामलला हम आयेंगे, अरु मंदिर वहीं बनाएंगे
रामशिलाएं जोड़ जोड़कर, भव्य भवन बनवाएंगे
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में करवाएंगे
घंटे और घड़ियाल बजाकर राम नाम धुन गाएंगे
राम राम जय राम राम मय रमते मन और प्राण हो
जन्मभूमि – – – –
पूरी हो मन की अभिलाषा जन जन का कल्याण हो
जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण हो.
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद

860 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
चुपके से चले गये तुम
चुपके से चले गये तुम
Surinder blackpen
हर एक रास्ते की तकल्लुफ कौन देता है..........
हर एक रास्ते की तकल्लुफ कौन देता है..........
कवि दीपक बवेजा
मनांतर🙏
मनांतर🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
रामभक्त संकटमोचक जय हनुमान जय हनुमान
रामभक्त संकटमोचक जय हनुमान जय हनुमान
gurudeenverma198
💐अज्ञात के प्रति-149💐
💐अज्ञात के प्रति-149💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
10. जिंदगी से इश्क कर
10. जिंदगी से इश्क कर
Rajeev Dutta
कविता के हर शब्द का, होता है कुछ सार
कविता के हर शब्द का, होता है कुछ सार
Dr Archana Gupta
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
Deepak Baweja
हार स्वीकार कर
हार स्वीकार कर
रोहताश वर्मा 'मुसाफिर'
मेरे देश की मिट्टी
मेरे देश की मिट्टी
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
आसान होते संवाद मेरे,
आसान होते संवाद मेरे,
Swara Kumari arya
*यहाँ पर आजकल होती हैं ,बस बाजार की बातें ( हिंदी गजल/गीतिक
*यहाँ पर आजकल होती हैं ,बस बाजार की बातें ( हिंदी गजल/गीतिक
Ravi Prakash
चंद सिक्के उम्मीदों के डाल गुल्लक में
चंद सिक्के उम्मीदों के डाल गुल्लक में
सिद्धार्थ गोरखपुरी
"याद रहे"
Dr. Kishan tandon kranti
**बात बनते बनते बिगड़ गई**
**बात बनते बनते बिगड़ गई**
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
*जहां जिसका दाना पानी लिखा रहता है,समय उसे वहां पे बुलाता है
*जहां जिसका दाना पानी लिखा रहता है,समय उसे वहां पे बुलाता है
Shashi kala vyas
पुनर्जन्माचे सत्य
पुनर्जन्माचे सत्य
Shyam Sundar Subramanian
लौट आयी स्वीटी
लौट आयी स्वीटी
Kanchan Khanna
ये मेरा स्वयं का विवेक है
ये मेरा स्वयं का विवेक है
शेखर सिंह
रिश्तों का बदलता स्वरूप
रिश्तों का बदलता स्वरूप
पूर्वार्थ
गुमान किस बात का
गुमान किस बात का
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
सोच कर हमने
सोच कर हमने
Dr fauzia Naseem shad
दोहा ग़ज़ल (गीतिका)
दोहा ग़ज़ल (गीतिका)
Subhash Singhai
मेरी चुनरी में लागा दाग, कन्हैया
मेरी चुनरी में लागा दाग, कन्हैया
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
झुकाव कर के देखो ।
झुकाव कर के देखो ।
Buddha Prakash
लोग बंदर
लोग बंदर
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
#सन्डे_इज_फण्डे
#सन्डे_इज_फण्डे
*Author प्रणय प्रभात*
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
Bodhisatva kastooriya
2943.*पूर्णिका*
2943.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हमे भी इश्क हुआ
हमे भी इश्क हुआ
The_dk_poetry
Loading...