Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Mar 2020 · 2 min read

छंदमुत रचना

मुक्त छंद रचना

“एकाकार”

सुनो,
तुमने क्या सोचा…..
तुम्हारे जाने के बाद-
मैं टूटे तारों की
रागहीन वीणा बन जाऊँगी?
स्पर्श करती
सुरमयी तरंगों से
तुम्हारा पता पूछूँगी?
अब्धि की
रजत रेणु पर अंकित
तुम्हारे पद चिह्नों पर
अपने पग रखती हुई
ऊर्मि में विलुप्त निशानों से
भ्रमित हो जाऊँगी?
थक-हारकर
निराशा की चादर में
मुँह ढाँपकर सिसकूँगी?
शायद तुम भूल गए कि
रजनी की छाँव में
निद्रा की गोद में
मौन जब मुखरित होता है
तब तुम बिन बुलाए
अतिथि की तरह
मेरे सपनों में आकर
बाँसुरी की तान छेड़ते हो
और मुझमें समाहित होकर
राधामयी हो जाते हो।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

कैसा ये
मधुमास प्रिये!
जीवन की
मधुरिम राहों में
पाया नव
अहसास प्रिये!
झुलस गए
आशा के पौधे
यौवन झरता
पातों से
सूख गयीं
खुशियों की क्यारी
गजरा रूँठा बालों से
बंद नयन से
गिरते आँसू
मुरझाता
शृंगार प्रिये!
कैसा ये
विश्वास प्रिये !
शुष्क अधर पर
पुष्प खिला दे
बूँद सुख पर्याप्त है
आस जीने
की बँधा दे
संग दुख पर्याप्त है
हौसलों के
पर लगाकर
प्रेरणा न
बन सके
हरित आभा
पीत हरके
वेदना न
सह सके
कोकिला की
कूँक से उल्लास
छिनता है प्रिये!
कैसा ये
वनवास प्रिये!

‘यादें’

सुनो!
तुम्हारी यादें
बंद दरवाज़े पर आकर
दस्तक देती हैं,
जैसे
आज भी वो मेरा
पता पूछ रही हों।
उन्हें क्या मालूम
तुम्हारे बिना
ये शहर, ये गलियाँ ,
ये घर और इसकी दीवारें
सब गुमनाम हो गए हैं।
छत से लटकते
मकड़ी के जाले
और रात के
सन्नाटे में पलटते
किताबों के ज़र्जर पन्ने
आज भी
किसी की उजड़ी
मुहब्बत का
मातम मना रहे हैं।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

‘तुम क्या जानो?’

कौन समझेगा
मेरे अंतस की घुटन को
तानों की चुभन को
श्वास की तपन को ?
भोर में
जब लाली की रौनक
छितराती है,
दूर बगिया में
खिली कोई कली
कुम्हलाती है।
तुम क्या जानो –
नीलांबर में
छायी संध्या
जब रागिनी सुनाती है,
तब नयनों में नीर भरकर
तरिणी में झाँकती
गोरी की छवि
धुँधलाती है।
तुमने कहा था-
दायित्व निभाने आओगे,
भूल क्रिया-कलापों को
मेरे संग मुस्काओगे ।
झूठे उन वादों को जीकर
सपनों में मैं खोयी हूँ,
यादों के
ख़त रखे सिरहाने
रातों को मैं रोयी हूँ।
कभी बनी मैं चाँद
कभी खामोश निगाहें,
उठे रह गए हाथ
दे रही स्वयं दुआएँ।
टूट गया भ्रमजाल
हँस रही भावुक होकर,
हारी हूँ पर आज
जीत तुमसे जीवन भर।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

ये
कैसा खुमार है ?
भावों का
ताना-बाना
पहनने को
आतुर शब्द
कलम का
मनुहार
कर रहे हैं
और
अंतस से
अभिसिंचित हो
रचना का उपहार
दे रहे हैं।
मैं बावली सी
सुधबुध बिसराकर
पन्ने भर रही हूँ
नहीं जानती थी
कि मैं स्वयं ही
खुद की पीड़ा
हर रही हूँ।

डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’

Language: Hindi
292 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
View all
You may also like:
कँवल कहिए
कँवल कहिए
Dr. Sunita Singh
बगुलों को भी मिल रहा,
बगुलों को भी मिल रहा,
sushil sarna
गर्मी
गर्मी
Artist Sudhir Singh (सुधीरा)
मानवता का धर्म है,सबसे उत्तम धर्म।
मानवता का धर्म है,सबसे उत्तम धर्म।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
होली के त्यौहार पर तीन कुण्डलिया
होली के त्यौहार पर तीन कुण्डलिया
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
होंसला
होंसला
Shutisha Rajput
दूसरों के अधिकारों
दूसरों के अधिकारों
Dr.Rashmi Mishra
किरदार अगर रौशन है तो
किरदार अगर रौशन है तो
shabina. Naaz
"एक ही जीवन में
पूर्वार्थ
तुम्हें ना भूल पाऊँगी, मधुर अहसास रक्खूँगी।
तुम्हें ना भूल पाऊँगी, मधुर अहसास रक्खूँगी।
डॉ.सीमा अग्रवाल
बाल कविता :गर्दभ जी
बाल कविता :गर्दभ जी
Ravi Prakash
प्रोटोकॉल
प्रोटोकॉल
Dr. Pradeep Kumar Sharma
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
*कमबख़्त इश्क़*
*कमबख़्त इश्क़*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
*मैंने देखा है * ( 18 of 25 )
Kshma Urmila
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
सत्य पर चलना बड़ा कठिन है
सत्य पर चलना बड़ा कठिन है
Udaya Narayan Singh
वक्रतुंडा शुचि शुंदा सुहावना,
वक्रतुंडा शुचि शुंदा सुहावना,
Neelam Sharma
तुम नहीं आये
तुम नहीं आये
Surinder blackpen
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
राम से बड़ा राम का नाम
राम से बड़ा राम का नाम
Anil chobisa
विजेता
विजेता
Paras Nath Jha
काम ये करिए नित्य,
काम ये करिए नित्य,
Shweta Soni
रफ़्ता रफ़्ता (एक नई ग़ज़ल)
रफ़्ता रफ़्ता (एक नई ग़ज़ल)
Vinit kumar
तप त्याग समर्पण भाव रखों
तप त्याग समर्पण भाव रखों
Er.Navaneet R Shandily
टिमटिमाता समूह
टिमटिमाता समूह
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
💐प्रेम कौतुक-189💐
💐प्रेम कौतुक-189💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
घर नही है गांव में
घर नही है गांव में
Priya Maithil
Ranjeet Kumar Shukla
Ranjeet Kumar Shukla
Ranjeet kumar Shukla
बंटते हिन्दू बंटता देश
बंटते हिन्दू बंटता देश
विजय कुमार अग्रवाल
Loading...