Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Jan 2017 · 4 min read

चल पड़ी जिस तरफ जिन्दगी

वह पूरब की अंधेरी गलियों से होता हुआ, हमारे पश्चिमी मोहल्ले की गली मे उसने प्रवेश किया,
जो बिजली की रोशनी से जगमगा रही थी ।
अचानक रोशनी युक्त गली के चौराहे पर लड़खड़ाया ।
गली के कुत्ते सावधान हो गए और उन्होंने भौंकने के लिए स्वयं को तैयार कर लिया, लेकिन वही
जाना पहचाना चेहरा सामने था, सोंचा-ये तो वही है, जो अक्सर इस गली के चौराहे पर आकर लड़खड़ाता है । कुत्तों ने उस मदमस्त युवक पर स्नेह प्रकट किया और अपनी दुम हिलाते हुये कुछ दूरी तक उसके पीछे-पीछे चले ।
आज वह फिर घर में देर-रात पहुँचा था,रोज की तरह उसकी बूढ़ी माँ जो कमजोर और बीमार थी,बेटे का इन्तजार करते-करते सो चुकी थी ।
माँ को बिना जगाये ही, वह रसोईं में जा पहुँचा ।
रसोईं में खाने के लिए आज कुछ भी नहीं था । वह रसोईं से बाहर आया और आँगन में पड़ी हुई चारपाई पर लेटकर सो गया।
सुबह के नौ बज चुके थे, लेकिन साहबजादे अभी भी सपनों के संसार में खोये हुए सो रहे थे, जब सूर्य की धूप में थोड़ी सी तपन हुई, तब ‘सूरज’ ने आँखे खोलीं । सिर पर बोझ सा महसूस हो रहा था, माँ से आँख मिलाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,फिर कुछ सोंचा और माँ की चारपाई के पास जाकर बैठा, जो एक टूटे हुये छप्पर के नीचे पड़ी थी । सूरज ने माँ के चरणों को स्पर्श किया, शरीर तेज बुखार से तप रहा था ।
माँ ने आँखें खोलीं
इससे पहले कि माँ कुछ कहती, सूरज पहले ही बोल पड़ा-माँ मुझे माफ कर दो, कल फिर दोस्तों ने जिद कर दी तो थोड़ी सी….
कहते-कहते सूरज रूक गया, उसने माँ की ओर देखा, माँ की आँखों में अश्रुओं की घटा छायी हुई थी,सूरज के चेहरे पर शर्म की लकीर छाने लगी ।
लेकिन वह शर्म की लकीर माँ के ममतामयी अश्रुओं से कहीं कम थी ।
एक समय वह था, कि सूरज माँ की गोद में सिर रखकर सोया करता था, माँ ने उसे बड़े ही लाड़-प्यार से पाला था ।
मोहल्ले के लोग भी उसे बहुत प्यार करते थे, लेकिन अब उसकी बुरी संगतों की वजह से सब लोगों ने उसे दिल से नकार दिया था ।
वैसे माँ यह सब देखकर चुप रहा करती थी, क्या करती बेचारी बूढ़ी थी, तीन साल पहले उसके पति का देहांत हो चुका था, उधर पति के साथ छोड़ने का गम
और बेटे की करतूतों ने उसके शरीर को जर्जर कर दिया था ।
बूढ़ी माँ दूसरों के घरों में काम करती, और खाने के लिये ले आती, जो थोड़े-बहुत पैसे मिलते
वे घर के काम-काजों में खर्च हो जाते, दो-तीन दिनों से वो भी नहीं हो पा रहा था, न ही वह काम पर जा पायी, और न ही घर पर खाने का कुछ प्रबन्ध हो पाया, क्योंकि उसका शरीर अब और भी बोझ उठाने के लिये सक्षम नहीं था ।
उसका ‘एकमात्र सहारा’ ‘आँखों का तारा’ सूरज ही था,वो भी अपना दायित्व नहीं समझ रहा था ।
सूरज के माँ और बापू ने उसका नाम सूरज इसलिए रखा था, कि वह परिवार को एक नयी दिशा प्रदान करे ।
अपने मेहनत रूपी प्रकाश से अंधकार रूपी गरीबी को अपने परिवार से भगाये, परन्तु सब विफल हो गया,वह केवल दिन के उजाले में बिजली के बल्बों की भाँति टिमटिमा रहा था, और परिवार में और भी गरीबी के बीज वो रहा था ।
लेकिन आज बूढ़ी माँ के हृदय में सोया हुआ ज्वालामुखी जाग गया और वह अपने ममतामयी अश्रुओं के साथ शब्दों की वर्षा करने लगीं-
सूरज क्या तुम्हें अपने पथ का ज्ञान नही है ?
क्या तुम्हारा कोई कर्त्तव्य मेरे लिये, और इस घर के लिये नहीं बनता ?
तुम क्या सोंचते हो, जिस जिन्दगी के पथ पर तुम चल रहे हो, क्या ये पथ तुम्हें सुख और वैभव की ओर ले जायेगा ?
कदापि नहीं, इससे तुम अपने आप को समूल नष्ट कर डालोगे ।
जब मनुष्य अपने कर्त्तव्य-पथ से डिग जाता है,तो उसका मार्गदर्शन गुरु अथवा माता-पिता करते हैं।
इसलिए मैं तुम्हारे कर्म-पथ को दिखाने की चेष्टा कर रहीं हूँ ।
कहते-कहते माँ का गला रुँध गया और एक सुष्मित शब्द के साथ वो एक ‘चिर-निद्रा’में लीन हो गयी । सूरज के मुख से एक दुखित पुकार निकली, फिर सन्नाटा छा गया ।
सूरज की माँ उसे छोंड़कर अपने पति-पथ पर जा चुकी थी ।
दोपहर का समय हो रहा था, मोहल्ले के लोग सूरज के घर के पास जमा हो रहे थे ।
पड़ोसियों ने मिलकर उस बूढ़ी माँ की अन्तिम विदा की तैयारी की।
दिन के तीसरे पहर में सूरज ने अपनी माँ का अन्तिम संस्कार किया ।
मोहल्ले के सभी लोग वापस घर लौट आये थे, परन्तु सूरज अभी भी माँ की जलती चिता को देख
रहा था ।
संध्या का समय हो गया था । आज सूरज बहुत दिनों के बाद घर पर जल्दी पहुँचा, उसने दीपक जलाया और माँ की चारपाई के पास जा बैठा, वह एकटक दीपक की जलती लौ को देख रहा था ।
माँ के शब्द उसके मस्तिष्क में बिजली की भाँति कौंध रहे थे ।
न जाने कब आँख लग गयी, और वो सो गया ।
आज सूरज प्रातःकाल ही जाग गया ।
आज सूरज की एक नयी सुबह थी, सूरज को एक नयी दिशा मिल चुकी थी,और वो उस पर चलने के लिए तत्पर था ।
उसकी जिन्दगी ने एक नया मोड़ ले लिया था ।।

-आनन्द कुमार

Language: Hindi
2 Likes · 552 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
प्रोटोकॉल
प्रोटोकॉल
Dr. Pradeep Kumar Sharma
त्रिया चरित्र
त्रिया चरित्र
Rakesh Bahanwal
एक बार फिर ।
एक बार फिर ।
Dhriti Mishra
*संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ: दैनिक समीक्षा* दिनांक 5 अप्रैल
*संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ: दैनिक समीक्षा* दिनांक 5 अप्रैल
Ravi Prakash
“ जियो और जीने दो ”
“ जियो और जीने दो ”
DrLakshman Jha Parimal
किंकर्तव्यविमूढ़
किंकर्तव्यविमूढ़
Shyam Sundar Subramanian
घे वेध भविष्याचा ,
घे वेध भविष्याचा ,
Mr.Aksharjeet
तितली थी मैं
तितली थी मैं
Saraswati Bajpai
2447.पूर्णिका
2447.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
शाश्वत प्रेम
शाश्वत प्रेम
Bodhisatva kastooriya
दलित समुदाय।
दलित समुदाय।
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
* मिल बढ़ो आगे *
* मिल बढ़ो आगे *
surenderpal vaidya
खुद को संवार लूँ.... के खुद को अच्छा लगूँ
खुद को संवार लूँ.... के खुद को अच्छा लगूँ
सिद्धार्थ गोरखपुरी
*** अरमान....!!! ***
*** अरमान....!!! ***
VEDANTA PATEL
मदमती
मदमती
Pratibha Pandey
युद्ध नहीं जिनके जीवन में,
युद्ध नहीं जिनके जीवन में,
Sandeep Mishra
■ जीवन मूल्य।
■ जीवन मूल्य।
*Author प्रणय प्रभात*
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी
पूछी मैंने साँझ से,
पूछी मैंने साँझ से,
sushil sarna
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
शेखर सिंह
गांव के छोरे
गांव के छोरे
जय लगन कुमार हैप्पी
" मिट्टी के बर्तन "
Pushpraj Anant
यूँही कुछ मसीहा लोग बेवजह उलझ जाते है
यूँही कुछ मसीहा लोग बेवजह उलझ जाते है
'अशांत' शेखर
बापू गाँधी
बापू गाँधी
Kavita Chouhan
गुरूर चाँद का
गुरूर चाँद का
Satish Srijan
बारह ज्योतिर्लिंग
बारह ज्योतिर्लिंग
सत्य कुमार प्रेमी
नसीहत
नसीहत
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
मेरी कलम
मेरी कलम
Shekhar Chandra Mitra
ध्यान
ध्यान
Monika Verma
"सुप्रभात"
Yogendra Chaturwedi
Loading...