Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Jul 2019 · 5 min read

गुब्बारा

गुब्बारा

‘देखो भाई, इस हाल की हर दीवार को और छत को गुब्बारों से सजाना है । आज मेरी बिटिया का जन्म दिन है । गुब्बारे हरेक रंग के होने चाहिएँ, अलग-अलग डिज़ाईन के होने चाहिएँ । और हाँ छत के गुब्बारों के लिए गैस अच्छे से भरना । एकाध दिन तक छत पर टँगे रहने चाहिएँ। पैसों की चिन्ता मत करना ।’ गुब्बारे वाला अपने काम पर लग गया था । वह मन ही मन हिसाब लगा रहा था कि कम से कम तीन सौ गुब्बारे तो इस हाल में लग ही जायेंगे । एक से एक बढ़िया गुब्बारे निकाले उस गुब्बारे वाले ने । तीन सौ गुब्बारों को मुँह से फुलाना आसान नहीं था इसलिए अपने साथ मशीन लाया था और गैस के गुब्बारों के लिए गैस का सिलंेडर भी साथ लाया था । खूबसूरत रंगों वाले गुब्बारे जब हवा से भर जाते तो बहुत ही सुन्दर लगते । उन पर छपे डिजाईन जब फूल कर बड़े हो जाते तो वे भी खूबसूरत दिखते । यही हाल गैस वाले गुब्बारों का था । गैस भर जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता । गुब्बारों को लगता कि वे आकाश की सैर करेंगे क्योंकि उन्होंने अपने भाई-बन्धुओं को 26 जनवरी और 15 अगस्त पर आकाश की सैर करते देखा था । पर इनके और आकाश की छत के बीच में हाल की छत आ जाती थी । और गुब्बारों का सिर छत से जा टकराता । लाख कोशिशंें करने के बाद भी वे छत-भेदन नहीं कर पा रहे थे । और कोई चारा न देख गैस वाले गुब्बारे पहले आपस में एक दूसरे को देखते फिर अपने ही कुछ भाई-बन्धुओं को कमरे की दीवारों पर चिपके हुए देखते । उन्हें लगता कि वे कम से कम इतना स्वतंत्र तो हैं कि हिल डुल सकते हैं । चिपके हुए गुब्बारे अपने छत वाले भाई-बन्धुओं को केवल अपनी पलकें उठा कर ही देख सकते थे । उनकी तो गर्दन भी नहीं हिलती थी । वे यही सोच कर खुश हो रहे थे कि अभी बच्चे आयेंगे और उन्हें छुएंगे और मज़ा लेंगे । यह बात छत वाले गुब्बारों में कहाँ । यही सोच सोच कर वे खुद को तसल्ली दिये जा रहे थे । कुछ ही देर में हाल गुब्बारों से पट गया था । हर तरफ रंग-बिरंगे गुब्बारे ही नज़र आ रहे थे । जन्म-दिन की पार्टी का समय भी हो चुका था । किसी भी पल बच्चे धमाका करने वाले थे ।

‘गुब्बारे वाले भइया तुम यहीं रुको । जब तक मैं न कहँू तुम मत जाना ।’ बिटिया की मम्मी बोली । ‘ठीक है’ गुब्बारे वाला हाल के बाहर एक किनारे में जाकर स्टूल पर बैठ गया और अपने थके हाथों को आराम देने की कोशिश करने लगा । थोड़ी ही देर में मेहमान और बच्चे आने लगे थे । हाल में घुसते ही बच्चे गुब्बारों को देख मचल उठे थे और माँ-बाप के हाथ छुड़ा कर सीधा जा पहुँचे गुब्बारों के पास । गुब्बारे बच्चों को अपने पास आता देख कर खुश हो उठे थे । छत पर टँगे गुब्बारों को मानो चिढ़ा रहे थे । इतने में दीवार वाले गुब्बारों ने देखा कि कुछ बच्चों के हाथ में चाट खाने वाले स्टिक है । ‘फटाक’ एक गुब्बारा शहीद हो गया था । एक बच्चे ने उसमें स्टिक घुसा दी थी । अचानक हुई इस आवाज़ से बच्चे और बड़े मेहमान तो एक बार चौंक गए, बाकी गुब्बारे भी डर कर सहम गये । ‘यह क्या हो गया ?’ गुब्बारे आपस में बड़बड़ाए ही थे कि ‘फटाक’ एक और गुब्बारा शहीद हो गया । गुब्बारों को यह समझ आ गया था कि उन्हें बच्चों की खुशी के लिए शहीद होना पड़ेगा क्योंकि बच्चे गुब्बारों को फोड़ने के बाद खुश होकर उछल कूद करते । थोड़ी देर खुशी मनाने के बाद दूसरे गुब्बारों का नम्बर आ जाता । कुछ बच्चों के पास स्टिक नहीं थी तो वे घूँसे मार मार कर गुब्बारे फोड़ रहे थे । घूँसे खाने के बाद गुब्बारे स्टिक द्वारा फोड़े गए गुब्बारों से ईष्र्या कर रहे थे । घूँसे उन्हें ज्यादा तकलीफ़ पहुँचा रहे थे । छत वाले गुब्बारे स्तब्ध थे । इतनी देर में दीवार वाले वे गुब्बारे शहीद हो गए जो बच्चों के हाथ की हद में आ रहे थे । जो ऊपर थे वे सुरक्षित थे और अपने आप को और भी ऊपर घसीटने की कोशिश कर रहे थे । चूँकि बच्चों के हाथ उन तक नहीं पहुँच रहे थे बच्चे उदास हो गये थे । यह देख कर बिटिया की मम्मी ने गुब्बारे वाले को बुलाया और कहा ‘भइया, जल्दी से ये फटे गुब्बारे हटा लो और इनकी जगह नये गुब्बारे लगा दो ।’ गुब्बारे वाला हालाँकि फटे हुए गुब्बारों को देखकर एक बार तो उदास हुआ था क्योंकि वह अक्सर बच्चों को गुब्बारे बेचने के बाद उन्हें खेलते देखकर खुश होता था । पर यह तो उसका व्यवसाय था । उसे आज ज्यादा अच्छा काम मिल गया था । आज घर जाते हुए वह बाज़ार से अपने बच्चों के लिए कुछ खाने के लिए खरीद कर ले जायेगा ।

बड़ी सी प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में पड़े नये गुब्बारे अपने भाई-बन्धुओं का हश्र देख चुके थे । जब जब गुब्बारे वाला उसमें नया गुब्बारा निकालने के लिए हाथ डालता तो वह उस हाथ से फिसल कर बचने की कोशिश करते । पर कब तक ? आखिर तो हाथ में आना ही था । गुब्बारे वाले ने सूनी हो चुकी दीवारों को फिर से गुब्बारों से पाट दिया था और बच्चे खुश हो गये थे । इतनी देर में बिटिया तैयार हो कर केक काटने के लिए आ गई थी । तालियाँ बजीं और जन्म-दिन का चिर-परिचित गीत बजा । केक पर लगी मोमबत्तियाँ एक एक करके बुझा दी गईं और केवल एक मोमबत्ती जलती छोड़ दी गई । जलती हुई मोमबत्ती सोच रही थी कि मैं ही क्यों जली ? मेरी किस्मत ऐसी क्यों थी ? पर थोड़ी ही देर में उसे खुद एहसास हुआ कि वह खुद जल तो रही है पर अपना पूरा जीवन जी रही है । बुझी हुई मोमबत्तियों को डस्टबिन में फेंक दिया था यानि अपना पूरा जीवन जीने से पहले ही वे समाप्त हो गई थीं । इधर बच्चों का ध्यान गुब्बारों से हटकर केक पर केन्द्रित हो चुका था । गुब्बारों ने राहत की साँस ली । जितनी देर में केक कटा, जन्म-दिन वाली बिटिया के मुख पर पुता, प्लेटों में सजा, बच्चों में बँटा और मुँह में समाया उतनी देर के लिए मानो गुब्बारों को जीवनदान मिल गया था । केक खाने के बाद ही बच्चों को जैसे कुछ याद आ गया हो । वे फिर से गुब्बारों की ओर दौड़ पड़े थे । उन्हें अपनी ओर आता देखकर गुब्बारों ने अपनी आँखें बन्द कर ली थीं । कुछ ही देर में एक से एक सुन्दर गुब्बारे फूटते गए और उनकी फटाक फटाक बच्चों की खुशी में विलीन होती गई । छत पर टँगे गुब्बारे सोच रहे थे ‘हमारी तरफ तो कोई भी नहीं देख रहा । क्या हमसे बच्चे खुश नहीं ? काश हम भी नीचे होते तो बच्चों को खुशी दे पाते, फट कर ही सही । शहीद होने से पहले तो एक बार बच्चे हमें छू ही लेते । इतना भी ऊँचा होने की क्या ज़रूरत कि किसी की खुशी न दे सको । ज़मीन पर ही रहना ठीक है । नीचे पार्टी चल रही थी बच्चों की और ऊपर मन्थन कर रहे थे ‘गुब्बारे’।

Language: Hindi
646 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
नारा पंजाबियत का, बादल का अंदाज़
नारा पंजाबियत का, बादल का अंदाज़
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
मां कालरात्रि
मां कालरात्रि
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
जब कोई रिश्ता निभाती हूँ तो
जब कोई रिश्ता निभाती हूँ तो
Dr Manju Saini
जानते हो मेरे जीवन की किताब का जैसे प्रथम प्रहर चल रहा हो और
जानते हो मेरे जीवन की किताब का जैसे प्रथम प्रहर चल रहा हो और
Swara Kumari arya
ग़ज़ल/नज़्म : पूरा नहीं लिख रहा कुछ कसर छोड़ रहा हूँ
ग़ज़ल/नज़्म : पूरा नहीं लिख रहा कुछ कसर छोड़ रहा हूँ
अनिल कुमार
हम जिएँ न जिएँ दोस्त
हम जिएँ न जिएँ दोस्त
Vivek Mishra
क्या है उसके संवादों का सार?
क्या है उसके संवादों का सार?
Manisha Manjari
समूचे साल में मदमस्त, सबसे मास सावन है (मुक्तक)
समूचे साल में मदमस्त, सबसे मास सावन है (मुक्तक)
Ravi Prakash
ख़ुद को ख़ोकर
ख़ुद को ख़ोकर
Dr fauzia Naseem shad
नज़र
नज़र
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
मोहन कृष्ण मुरारी
मोहन कृष्ण मुरारी
Mamta Rani
23/164.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/164.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
नशा और युवा
नशा और युवा
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
क्या बात है फौजी
क्या बात है फौजी
Satish Srijan
ये चांद सा महबूब और,
ये चांद सा महबूब और,
शेखर सिंह
जिसका मिज़ाज़ सच में, हर एक से जुदा है,
जिसका मिज़ाज़ सच में, हर एक से जुदा है,
महेश चन्द्र त्रिपाठी
वाल्मीकि रामायण, किष्किन्धा काण्ड, द्वितीय सर्ग में राम द्वा
वाल्मीकि रामायण, किष्किन्धा काण्ड, द्वितीय सर्ग में राम द्वा
Rohit Kumar
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*मेरे पापा*
*मेरे पापा*
Shashi kala vyas
मेरी औकात
मेरी औकात
साहित्य गौरव
बुलंदियों पर पहुंचाएगा इकदिन मेरा हुनर मुझे,
बुलंदियों पर पहुंचाएगा इकदिन मेरा हुनर मुझे,
प्रदीप कुमार गुप्ता
भुला देना.....
भुला देना.....
A🇨🇭maanush
रही प्रतीक्षारत यशोधरा
रही प्रतीक्षारत यशोधरा
Shweta Soni
गाँधी जी की लाठी
गाँधी जी की लाठी
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
सीख ना पाए पढ़के उन्हें हम
सीख ना पाए पढ़के उन्हें हम
The_dk_poetry
जीवन
जीवन
Rekha Drolia
🙅🤦आसान नहीं होता
🙅🤦आसान नहीं होता
डॉ० रोहित कौशिक
संस्कारों के बीज
संस्कारों के बीज
Dr. Pradeep Kumar Sharma
अनंतनाग में शहीद हुए
अनंतनाग में शहीद हुए
Harminder Kaur
औरत
औरत
नूरफातिमा खातून नूरी
Loading...