Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Aug 2020 · 3 min read

दादी के हाथ की चाय

साल में एक आध बार, जब कभी माँ या ताई जी के हाथ की बनी चाय को बेस्वाद कह कह कर दादी जब पूरी तरह से ऊब जाती,

तो अचानक दोपहर के तीन चार बजे गुस्से में भुनभुनाते हुए चूल्हा जलाकर खुद चाय बनाने बैठ जाती।

उनके कदम पड़ते ही घर के चौके के सारे खाने पीने के सामान, पतीला, गिलास, चिमटा, जमूरा, एक दम सावधान और सलाम करने की मुद्रा में आ जाते कि आज बहुत दिन के बाद बड़ी मालकिन ने आने की जहमत उठाई है।

दादी को इनमें से हर एक बर्तन का कच्चा चिट्ठा मालूम था।

कुछ मजदूर किस्म के बर्तन जो पड़ोसियों के यहां सामान ले जाते थे, पर नज़र रखने के लिए तो उनकी बड़ी मालकिन ने उनके हाथों पर नाम तक खुदवा दिए थे ताकि पड़ोसी के घर जाकर कामचोर की तरह कुछ ज्यादा ही देर आराम करने बैठ जाएं, तो पहचान कर घसीट के लाने में ज्यादा दिक्कत ना हो।

एक दो पिचके मुंहलगे लोटे तो देखते ही शिकायत करने से भी बाज़ नहीं आते, देखते ही बोल पड़ते,

“देखो बड़ी मालकिन, किस तरह तुम्हारी छोटी बहू ने परसों हाथ से गिरा दिया है, कमर टूट गई है”

दादी उसकी पीठ पर हाथ फेरकर, जमूरे को ढूंढते हुए, बड़बड़ा उठती,

“इनसे एक काम ढंग से नहीं होता। कितना पुराना और वफादार लोटा है। मेरी ओर देख कर बोलती , तुम्हारे दादा ने फलाने के यहां पूजा कराई थी, तब आया था ये”

खैर, उन्हें समझा बुझाकर, पतीले में पानी चढ़ा कर उसे थोड़ा गर्म होने देती और अदरख, इलायची कूटने लग जाती,
जब दोनों को पीट पाट कर उनको संतोष हो जाता तो गर्म होते पानी में पटक देती, वे हाय हाय की आवाजें निकालने लगती।
तैर कर निकलने की कोशिश भी की होगी, तो मुझे पता नहीं।

दादी नजरें गड़ाए उनकी हरकतों का ध्यान रखती।

एक दो मिनट बाद जब पतीले से पानी के बुलबुले छूटने लगते तो दो चार चुटकियों से चाय के दाने डालती, चाय के दाने गिरते ही उबलता पानी एक तेज आवाज में गुस्से के साथ थोड़ा ऊपर उठता।

ये अदरख, इलायची और चाय के बीच का झगड़ा था, वे चाय को कहती, कमीनी कहाँ रह गयी थी, हम इतनी देर से, मुफ्त में जली जा रही हैं तेरे कारण।

चाय बोलती, क्या कहूँ बहन, इस कमबख्त बुढ़िया को तो मुझे खौलते हुए पानी में डाल कर ही चैन मिलता है।

दादी,चुटकी में चाय के बचे दानों को लेकर सोचती कि इन्हें भी डालूँ या नहीं, फिर कुछ सोच कर उन्हें डब्बे के हवाले कर देती, डब्बे में गिरते ही बची खुची चाय के दाने ऐसे दुबक कर बैठ जाते जैसे जान बचाकर लौटे हों।

ग्लास से जब दूध डलता ,तो थोड़ी देर के लिए , चल रहा ये लड़ाई झगड़ा शांत होता, फिर चार पांच बार उंगलियों से चीनी डालकर, दादी चाय के रंग को निहारने बैठ जाती।

दो तीन बार उबाल दिलाकर , ये ऐतिहासिक चाय बन जाती।

दादी और बच्चे अपना अपना ग्लास पकड़ कर फूंक मार कर जब चाय सुड़कते तो उसकी गर्माहट, सुगंध और मिठास सचमुच कुछ अलग ही होती थी!!!

चाय को मुँह तक ले जाते वक्त दादी की कनिष्ठा उँगली ग्लास छोड़कर धीरे धीरे हवा में न जाने क्यों ऊंची उठने लगती थी, शायद कहती हो, ऐसे बनाई जाती है चाय।

फिर अचानक एक दिन गौर किया कि ग्लास से पानी पीते वक़्त मैं भी उस मुद्रा दोष का शिकार हो चुका हूँ।

और तो और मेरी बेटी जिसे अपनी पड़दादी को देखने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, वो भी उनकी इस अनोखी जन्मजात विरासत के साथ पैदा हुई है। उसके दोस्त तो मज़ाक में अक्सर कहते हैं, ” देखो जोल खाच्छे, एबार देखबे एकटा छोटो एन्टेना उठबे”
(देखो ये पानी पी रही है, अब एक छोटी एन्टेना सर उठाएगी)।

दादी उसकी उंगलियों में भी कहीं छुपी बैठी है शायद।

कभी अपने फ्लैट में आज भी जब चाय बनाता हूँ तो ठीक उसी क्रम के अनुसार यंत्रवत चाय बनती है, इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

धर्मपत्नी ने कई बार टोका भी की आप एक साथ सब कुछ क्यों नहीं डाल देते।

मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं होता,

दादी से भला कौन पंगा ले, पता नहीं आकाश से देख रही हो? बात न मानता देख फिर बड़बड़ाने लगे?

Language: Hindi
3 Likes · 6 Comments · 662 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
ਤਰੀਕੇ ਹੋਰ ਵੀ ਨੇ
ਤਰੀਕੇ ਹੋਰ ਵੀ ਨੇ
Surinder blackpen
(10) मैं महासागर हूँ !
(10) मैं महासागर हूँ !
Kishore Nigam
" समय बना हरकारा "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
गरीबों की झोपड़ी बेमोल अब भी बिक रही / निर्धनों की झोपड़ी में सुप्त हिंदुस्तान है
गरीबों की झोपड़ी बेमोल अब भी बिक रही / निर्धनों की झोपड़ी में सुप्त हिंदुस्तान है
Pt. Brajesh Kumar Nayak
.....*खुदसे जंग लढने लगा हूं*......
.....*खुदसे जंग लढने लगा हूं*......
Naushaba Suriya
दुविधा
दुविधा
Shyam Sundar Subramanian
माँ ही हैं संसार
माँ ही हैं संसार
Shyamsingh Lodhi (Tejpuriya)
आभा पंखी से बढ़ी ,
आभा पंखी से बढ़ी ,
Rashmi Sanjay
Humans and Animals - When When and When? - Desert fellow Rakesh Yadav
Humans and Animals - When When and When? - Desert fellow Rakesh Yadav
Desert fellow Rakesh
ये नयी सभ्यता हमारी है
ये नयी सभ्यता हमारी है
Shweta Soni
Be with someone who motivates you to do better in life becau
Be with someone who motivates you to do better in life becau
पूर्वार्थ
*रामपुर में विवाह के अवसर पर सेहरा गीतों की परंपरा*
*रामपुर में विवाह के अवसर पर सेहरा गीतों की परंपरा*
Ravi Prakash
तुम बदल जाओगी।
तुम बदल जाओगी।
Rj Anand Prajapati
औरत अश्क की झीलों से हरी रहती है
औरत अश्क की झीलों से हरी रहती है
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
आँसू छलके आँख से,
आँसू छलके आँख से,
sushil sarna
*प्यार तो होगा*
*प्यार तो होगा*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
रमेशराज के 2 मुक्तक
रमेशराज के 2 मुक्तक
कवि रमेशराज
बहना तू सबला बन 🙏🙏
बहना तू सबला बन 🙏🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
हिन्दी दोहा - दया
हिन्दी दोहा - दया
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
चुना था हमने जिसे देश के विकास खातिर
चुना था हमने जिसे देश के विकास खातिर
Manoj Mahato
कभी छोड़ना नहीं तू , यह हाथ मेरा
कभी छोड़ना नहीं तू , यह हाथ मेरा
gurudeenverma198
चुनाव का मौसम
चुनाव का मौसम
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"सच का टुकड़ा"
Dr. Kishan tandon kranti
मैंने आईने में जब भी ख़ुद को निहारा है
मैंने आईने में जब भी ख़ुद को निहारा है
Bhupendra Rawat
दोहा-*
दोहा-*
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
अनकहे अल्फाज़
अनकहे अल्फाज़
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
हिंदी पखवाडा
हिंदी पखवाडा
Shashi Dhar Kumar
#क्षमा_वीरस्य_भूषणम
#क्षमा_वीरस्य_भूषणम
*Author प्रणय प्रभात*
कहमुकरी
कहमुकरी
डॉ.सीमा अग्रवाल
बचपन और गांव
बचपन और गांव
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
Loading...