Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Jul 2020 · 3 min read

प्रेम ऐसा भी

घर से कुछ दूर मजदूरी करने वाले और रिक्शाचालक छोटी छोटी झोपड़ियों में रहते थे।

बचपन में रोज घर के सामने से गुजरती वो दिख ही जाती थी बनठन कर रहती थी, रंग सांवला, ठिगना कद और भरापूरा शरीर था।

पता नहीं किसने उसको हेमामालिनी का नाम दिया। उसको अपने इस नए नाम से कोई ऐतराज नहीं था।
हम को देखकर मुस्कुरा के बतलाते हुए, गुजरते लोगों की घूरती नजरों से बेखबर, वो घरों में काम करने चली जाती थी।

उसके बच्चे नाक सुड़कते झोपड़ी के बाहर खेलते रहते थे।

पति विनोद दुबली पतली कद काठी का था, रोज सुबह झोपड़ी के बाहर रखा अपना रिक्शा निकाल कर गाँव की सड़कों पर निकल जाता था।
फिर जब दोपहर को खाने के लिए घर लौटता तो देसी शराबखाने से गले मिलकर ही आता।

इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े भी होते। पति से मार खाकर , पास के इज्जतदार घरों में पति को गालियाँ देते हुए , रोते ,बिलखते हुए शिकायत करने भी पहुँचती थी।

दूसरी सुबह फिर सज संवर कर काम पर निकल जाती।

किन्तु ,पति के साथ किसी दूसरे का झगड़ा होने पर वो पति की ओर से मोर्चा संभाल लेती थी।

ये सिलसिला सालों तक चला। कई बार लड़ झगड़कर पास ही अपने मायके भी गई, फिर दो चार दिन बाद विनोद के गिड़गिड़ाने पर , उसके रिक्शे पर बैठ कर गर्वित होकर चली भी आती।

बाद में बेटे बेटी जब जवान हो गए , तो बाप की इन हरकतों का विरोध भी करने लगे।

अमूमन , हर झोपड़ी का लगभग एक ही किस्सा था। लड़ने झगड़ने की आवाज रोज आती रहती थी।

विनोद समय से पहले बूढा दिखने लगा था, रिक्शा भी अब कभी कभार ही चला पता था। रोटी और शराब के लिए हेमामालिनी
पर निर्भर था , कभी कभी बेटे भी पैसा दे दिया करते थे।

दिनभर झोपड़ी के बाहर खटिया पर सोया या बैठा हुआ दिख जाता था। उसके तेवर नर्म पड़ गए थे। अब तो हेमामालिनी शेरनी सी बनी उस पर गुर्राती रहती थी। फिर दया आने पर पल्लू में बंधे एक आध रुपये उसके हाथ में धर ही देती थी।

पैसे हाथ में आते ही अपनी खटिया से उछल कर वो अपने अड्डे की ओर लगभग दौड़ पड़ता था।

कुछ दिनों बाद शरीर और कमजोर होने लगा , शराबखाने तक जाने में भी सांसे फूलने लगी, तो एक दिन देखा काम से लौटी हेमामालिनी ने अपने झोले से शराब की बोतल निकाल कर पकड़ाई और गालियों की बौछार करते हुए खाना बनाने में जुट गई।

विनोद को अब उसकी गालियाँ बिल्कुल भी बुरी नहीं लगती, वह बड़े प्यार से उससे पूछता, ग्लास कहाँ रखा है ?

अपनी खटिया में बैठ कर ऐसा लीन हो जाता कि जैसे गालियां नहीं कोई फिल्मी गीत चल रहा हो। शराब पीते पीते उसकी गर्दन भी उसी अंदाज में हिलने लगती।

एक दो बार गालियों के प्रसारण के समय मैं उधर से गुज़रा तो विनोद मेरी ओर देखकर मुस्कुराया और बोल पड़ा ” आमार पुरोनो रेडियो थेके की मिष्टी गान शोना जाछे ना”(मेरे पुराने रेडियो से कितना सुरीला गाना सुनने को मिल रहा है ना) , इतना सुनते ही गालियाँ और तेज होने लगती।

दूसरे दिन हेमामालिनी, फिर शराब लेकर ही लौटती।

बहुत सालों बाद एक बार गाँव लौटा तो पता चला विनोद और उसका बड़ा बेटा भी मर चुके है।

हेमामालिनी अपने पोते को गोद में लिए एक फटी साड़ी पहने दिखी। मेरी और देखकर वो मुस्कुरायी,
पूछने लगी शहर से कब आये?
मैंने उसके हाथ में दो सौ रुपये पकड़ा दिए, उसने दुआ दी।

तभी एक २७-२८ बरस की लड़की गुजरी।

हेमामालिनी ने मेरी ओर देखते हुए कहा , इसको पहचान रहे हो?

मैंने कहा नहीं।

तब उसने उसके बाप का नाम बताया और कहा “एई मेये टा एखोन सोलो आना”(ये लड़की सार्वजनिक संपत्ति हो गयी है),बोलकर हँस पड़ी।

फिर गंभीर होकर बोली, बाबू ये गांव अब ऐसा नहीं रहा जैसा छोड़ कर गए थे।
खुद ही कहने लगी, कि इसका भी क्या दोष , माँ तो बचपन में गुजर गई थी, बाप को शराब निगल गयी।

अपने पोते को देखकर बोली, इसका बाप भी चला गया। जब तक जिंदा हूँ, इसकी देखभाल करूँगी।।

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 444 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
💐अज्ञात के प्रति-96💐
💐अज्ञात के प्रति-96💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
मुझे याद🤦 आती है
मुझे याद🤦 आती है
डॉ० रोहित कौशिक
अबीर ओ गुलाल में अब प्रेम की वो मस्ती नहीं मिलती,
अबीर ओ गुलाल में अब प्रेम की वो मस्ती नहीं मिलती,
Er. Sanjay Shrivastava
"बात सौ टके की"
Dr. Kishan tandon kranti
अनेकता में एकता 🇮🇳🇮🇳
अनेकता में एकता 🇮🇳🇮🇳
Madhuri Markandy
कहा हों मोहन, तुम दिखते नहीं हों !
कहा हों मोहन, तुम दिखते नहीं हों !
The_dk_poetry
जीवन का सम्बल
जीवन का सम्बल
डॉ०छोटेलाल सिंह 'मनमीत'
Ahsas tujhe bhi hai
Ahsas tujhe bhi hai
Sakshi Tripathi
*आदत बदल डालो*
*आदत बदल डालो*
Dushyant Kumar
पर्यावरण
पर्यावरण
Dr Parveen Thakur
खुशी पाने का जरिया दौलत हो नहीं सकता
खुशी पाने का जरिया दौलत हो नहीं सकता
नूरफातिमा खातून नूरी
हौसले से जग जीतता रहा
हौसले से जग जीतता रहा
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
दवा की तलाश में रहा दुआ को छोड़कर,
दवा की तलाश में रहा दुआ को छोड़कर,
Vishal babu (vishu)
मां जैसा ज्ञान देते
मां जैसा ज्ञान देते
Harminder Kaur
हरेक मतदान केंद्र पर
हरेक मतदान केंद्र पर
*Author प्रणय प्रभात*
3233.*पूर्णिका*
3233.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
Dr Archana Gupta
अमृत वचन
अमृत वचन
Dp Gangwar
हार भी स्वीकार हो
हार भी स्वीकार हो
Dr fauzia Naseem shad
दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
दुनिया को ऐंसी कलम चाहिए
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
*जानो होता है टिकट, राजनीति का सार (कुंडलिया)*
*जानो होता है टिकट, राजनीति का सार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
हर बात हर शै
हर बात हर शै
हिमांशु Kulshrestha
अपनों को दे फायदा ,
अपनों को दे फायदा ,
sushil sarna
अस्ताचलगामी सूर्य
अस्ताचलगामी सूर्य
Mohan Pandey
मुक्तक-
मुक्तक-
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
तू  मेरी जान तू ही जिंदगी बन गई
तू मेरी जान तू ही जिंदगी बन गई
कृष्णकांत गुर्जर
स्त्री
स्त्री
Ajay Mishra
मां ने भेज है मामा के लिए प्यार भरा तोहफ़ा 🥰🥰🥰 �
मां ने भेज है मामा के लिए प्यार भरा तोहफ़ा 🥰🥰🥰 �
Swara Kumari arya
श्री कृष्ण अवतार
श्री कृष्ण अवतार
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
तुम्हीं हो
तुम्हीं हो
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
Loading...