Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Jul 2020 · 3 min read

मटिया फुस फुस जी की रामलीला

ये इस रामलीला मंडली का सही नाम तो नही था, पर हम इसको इसी नाम से बुलाते थे क्योंकि इसके संचालक ने किसी एक नाटक में ” मटिया फुस फुस जी” का किरदार किया था। ये हास्य नाटक गांव में बहुत चर्चित रहा। तब से लोग इस मंडली को इसी नाम से बुलाने लगे।

गांव की सराय में इस रामलीला मण्डली का सामान ट्रक से उतरते ही, हम सब खुशी से झूम उठते थे कि अब एक महीने तक खूब रौनक रहेगी।

दो एक दिन बाद जब मंच सज जाता था, तब रात मे प्रवेश द्वार पर बैठे मंडली के सदस्य की थाली में पांच दस पैसे डाल कर अपने अपने आसन और चटाई बगल में दबाकर सब मंच के सामने जाकर बैठ जाते थे।

हारमोनियम पर “मटिया फुस फुस जी” और ढोलक , तबले थामे अपने शागिर्दों के साथ, मुस्कुराते हुए कोई भजन गाना शुरू करते थे।

फिर दो तीन लोक नृत्यों के बाद जिसे पुरूष कलाकार ही नर्तकी बन कर करते थे, राम कथा का मंचन शुरू होता था।

इस तरह के नृत्य बीच बीच में दर्शकों की मांग पर और कभी कलाकारों को थोड़ा विश्राम या पोशाक एवं साज सज्जा बदलने के लिए लगने वाले समय की भरपाई के लिए भी डाल दिये जाते थे।
हर रोज रामलीला का मंचन, बीच में कुछ देर के लिए रोका जाता था।
भगवान राम और सीता जी को मंच के बीचों बीच कुर्सी पर बिठा दिया जाता था। दो मालाएं मंगाई जाती और ये घोषणा की जाती थी कि जो श्रद्धालु कल रामलीला मंडली को अपने घर बुलाकर भोजन कराएगा वो मंच पर आए तथा मंच पर विराजमान राम जी और सीता जी को ये माला पहनाने का सौभाग्य प्राप्त करे।

ये कार्यक्रम दो तीन मिनटों में पूरा भी हो जाता था पर कभी कभी यजमानों को राजी होने में थोड़ा वक्त भी लगता था। तब तक आगे का रामलीला मंचन रुका रहता था।

माला चढ़ने के बाद बड़े उत्साह से दाता, दाता के परिवार यहां तक कि उनके कुकुर बिलार की भी जयकार कराई जाती थी।

कालांतर में,
नृत्यों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी,

इन नृत्यों को तालियाँ भी खूब मिलती थी और पैसे भी।

बीच बीच में देने वाले के नाम की घोषणा भी की जाती थी।

कई बार कुछ शरीफ गुप्त दान देकर अपनी सराहना व्यक्त करते थे ,
तो कुछ बेबाक होते जवान “लाल मिर्च या हरी मिर्च “के नाम से भी पैसे दिया करते थे, नजरें इस बात पर गड़ी होती थी कि ये तथाकथित मिर्चें अपना नाम सुनकर पीछे खड़े अपने इन बेचारों को देखने का कष्ट जरूर करें।

गांव के बड़े बूढ़े इन हरकतों के लिए नए जमाने को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

इन नृत्यों से कोई अछूता न रहा , मेरे एक 13 वर्षीय सहपाठी, ने जब एक नृत्यांगना के तलवों में मंच के तख्त की उभरी एक कील चुभते देखी, तो उसका हृदय द्रवित हो उठा।

वह अपने बड़े भाई के मोज़े चुराकर, दूसरे दिन, आराम करती मंडली के पास पहुँचा ही था कि देखा “नृत्यांगना” लुंगी और गंजी पहने बीड़ी पी रहा था।

खैर ,मोज़े तो उसने दे दिए, पर वह जल्दी ही भारी मन से लौट गया। अब उसके मन में बड़े भाई के मोजे चुराने का पश्चताप भी था।

रह रह कर जलती हुई बीड़ी से उठता धुआँ उसे परेशान कर रहा था!!!

Language: Hindi
2 Likes · 4 Comments · 341 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
याद रहेगा यह दौर मुझको
याद रहेगा यह दौर मुझको
Ranjeet kumar patre
हर दिन के सूर्योदय में
हर दिन के सूर्योदय में
Sangeeta Beniwal
किसान और जवान
किसान और जवान
Sandeep Kumar
मन्दिर में है प्राण प्रतिष्ठा , न्यौता सबका आने को...
मन्दिर में है प्राण प्रतिष्ठा , न्यौता सबका आने को...
Shubham Pandey (S P)
वृंदावन की कुंज गलियां 💐
वृंदावन की कुंज गलियां 💐
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
🙅दस्तूर दुनिया का🙅
🙅दस्तूर दुनिया का🙅
*Author प्रणय प्रभात*
एकतरफा सारे दुश्मन माफ किये जाऐं
एकतरफा सारे दुश्मन माफ किये जाऐं
Maroof aalam
"मुद्रा"
Dr. Kishan tandon kranti
पतंग को हवा की दिशा में उड़ाओगे तो बहुत दूर तक जाएगी नहीं तो
पतंग को हवा की दिशा में उड़ाओगे तो बहुत दूर तक जाएगी नहीं तो
Rj Anand Prajapati
वो देखो ख़त्म हुई चिड़ियों की जमायत देखो हंस जा जाके कौओं से
वो देखो ख़त्म हुई चिड़ियों की जमायत देखो हंस जा जाके कौओं से
Neelam Sharma
घूँघट के पार
घूँघट के पार
लक्ष्मी सिंह
थपकियाँ दे मुझे जागती वह रही ।
थपकियाँ दे मुझे जागती वह रही ।
Arvind trivedi
Things to learn .
Things to learn .
Nishant prakhar
चांद पर भारत । शीर्ष शिखर पर वैज्ञानिक, गौरवान्वित हर सीना ।
चांद पर भारत । शीर्ष शिखर पर वैज्ञानिक, गौरवान्वित हर सीना ।
Roshani jaiswal
माँ
माँ
Arvina
नामुमकिन
नामुमकिन
Srishty Bansal
अनवरत ये बेचैनी
अनवरत ये बेचैनी
Shweta Soni
*हनुमान प्रसाद पोद्दार (कुंडलिया)*
*हनुमान प्रसाद पोद्दार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
वक्त बदलते ही चूर- चूर हो जाता है,
वक्त बदलते ही चूर- चूर हो जाता है,
सिद्धार्थ गोरखपुरी
विश्व गौरैया दिवस
विश्व गौरैया दिवस
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
" सर्कस सदाबहार "
Dr Meenu Poonia
सहजता
सहजता
Sanjay ' शून्य'
परिवार होना चाहिए
परिवार होना चाहिए
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
तरुण
तरुण
Pt. Brajesh Kumar Nayak
वो ओस की बूंदे और यादें
वो ओस की बूंदे और यादें
Neeraj Agarwal
कथनी और करनी में अंतर
कथनी और करनी में अंतर
Dr. Pradeep Kumar Sharma
मासूमियत
मासूमियत
Punam Pande
दो शे'र ( मतला और इक शे'र )
दो शे'र ( मतला और इक शे'र )
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
ज़रूरत के तकाज़ो
ज़रूरत के तकाज़ो
Dr fauzia Naseem shad
माँ सरस्वती-वंदना
माँ सरस्वती-वंदना
Kanchan Khanna
Loading...