Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Oct 2019 · 4 min read

कहीं व्यर्थ की तो नहीं है यह कड़वी दवा?

(यह लेख मैंने नोटबंदी की घोषणा के तीसरे दिन 10/11/2016 को ही लिखा था, जब सारे लोग, तमाम अखबारों के विद्वान स्तंभकार और संपादकीय लेखक मोदीजी की वाहवाही करने में जुटे थे. आम लोगों से बहस करो तो वे चिढ़ जाते थे. अन्य राजनीतिक दल के नेतागण तो कुछ दिन जैसे स्तब्ध ही रह गए थे. उस वक्त सारा देश राष्ट्रभक्ति के तरानों के साथ बैंकों की लाइन में इस कदर खड़ा था मानो वह भारत-पाक बार्डर पर देश की रक्षा में तैनात हो.)

किसी के इस दावे पर कि यह कड़वी दवा या टोटका आपके और आपके परिवार की सेहत के लिए है, इसका एक माह तक सेवन करें जरूर लाभ होगा, आप उसका उसके मुताबिक दवा का सेवन करते हैं. लेकिन बाद में यदि आपको यह पता लगे कि इससे तो आपकी सेहत बनना तो दूर बिगड़ गई. फिर बाद में यह पता लगे कि उस दवा देने वाले ने जरूर अपना उल्लू सीधा कर लिया तो आपको कैसा लगेगा?
कहीं ऐसा ही ‘कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के दावे’ के नाम पर तो नहीं किया जा रहा है ? दफ्तर हो, स्कूल-कॉलेज हो, खेत-खलिहान हो, कल-कारखाने हों, रेलवे स्टेशन-बसस्टैंड हो, शादी-जन्मदिन समारोह हो, शहर या गांव-चौपाल हो, सब तरफ बस इसी की चर्चा है. लोग खास तौर पर भक्तगण अपना ‘छप्पन इंची’ सीना तानकर यही कहते पाए जा रहे हैं- गजब हो गया भैया, सबकी तो वाट लग गई. चर्चा करनेवाले चर्चाएं तो इस अंदाज में कर रहे हैं मानों यह वीरता उन्होंने ही की है लेकिन लोगों का यह उत्साह कितना सार्थक है?
सच तो यह है कि मास्टर कम्युनिकेटर के रूप में मशहूर नरेंद्र मोदीजी ने इस बार उत्तर प्रदेश और पंजाब की चुनावी गंगा को पार उतरने जनता के बीच संवाद साधने के लिए नोट का सहारा लिया है और संदेश दिया है कालेधन और आतंकवाद से लड़ाई का. इसी के साथ उत्तर प्रदेश फतह की दृढ़ मंशा के साथ अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की नींव भी रख दी है. जब भी 500 या 2000 रुपए का नया नोट हाथ में आएगा तो लोगों को सरकार की कथित 56 इंची सीनाधारी महाबली की ‘वीरता’ की याद आती रहेगी.
प्राचीन भारत के राजनीति-कूटनीति के जानकार चाणक्य और पाश्चात्य राजनीतिक विचार मैकयावली के ग्रंथ क्रमश: ‘अर्थशास्त्र’ और ‘द प्रिंस’ में सत्ताधीश या राजा को जनता के असंतोष-शमन के उपायों में से एक प्रमुख उपया बताया गया है-‘राजा अपने आपको जनता के असंतोष से बचाए रखने के लिए जनता को विदेशी आक्रमण और किसी भयानक आंतरिक संकट का भय दिखाता रहे.’ यहां भी कुछ ऐसा ही तो नहीं किया जा रहा है?
प्रधानमंत्रीजी ने जिस मुद्रा में इस रोमांचक फैसले का ऐलान कर बार-बार यह दोहराया कि कालाधन इससे खत्म हो जाएगा, उससे आम आदमी बड़ा खुश है. हालांकि किसी भी समझदार व्यक्ति की समझ में नहीं आ रहा है कि कालाधन किस तरह खत्म होगा? वास्तविकता तो यह है कि जो बड़े धनपिशाच होते हैं, उनके दलाल सत्ता के गलियारे में रहते हैं. उनको सरकार के हर फैसले की भनक होती है. फिर यह पहल तो गत 9 माह से जारी थी. कालाधन रखनेवाले मगरमच्छों ने तो कब का वारा-न्यारा कर लिया होगा? अब रही बात एक हजार का बड़ा नोट बंद कर कालाधन रखने में अड़चन डालने की तो बड़े नोट बंद ही कहां हुए हैं, बल्कि एक हजार की बजाय उससे दुगना बड़ा यानी दो हजार का नया नोट सामने लाया जा रहा है.
इससे भी बड़ा सवाल है कि कालाधन यानी नंबर-दो का पैसा नोटों की शक्ल में कितने लोग रखते होंगे? कालाधन रखने का मुनाफेदार जरिया सोना और बेनामी जमीन-जायदाद होते हैं. अर्थशास्त्र का नियम है कि धन का वेग घटा दिया जाए तो उसका मूल्य भी घटता है. धन का वेग घटने का मतलब कि अगर पैसे को बाजार में घुमाया न जाए तो उसका मूल्य तो वैसे ही कम होता चला जाता है. यानी कालाधन धड़ल्ले से उद्योग-व्यापार में खपा रहता है. वैसे उसे सफेद करने की ऐलानिया योजनाओं का तो ढेर लगा हुआ है. थोड़ा सा जुर्माना देकर कोई कितना भी कालाधन सफेद कर ले गया. धर्मादाय ट्रस्ट और सामाजिक संस्थाओं से जोड़तोड़ कर काले से सफेद और टैक्स बचाने के तरीके खत्म नहीं हो रहे हैं बल्कि रोज-ब-रोज बढ़ ही रहे हैं.
भ्रष्टाचार पर कितना असर होगा, इसका कोई हिसाब नहीं लग पा रहा है. वैसे कहा यह जा सकता है कि घूस लेने के लिए बड़े नोटों के लेनदेन में जो सुविधा होती थी, वह और बढ़ सकती है. फिलहाल अनुमान लगाया जा सकता है कि दो हजार का नोट चल पड़ने के कारण अटैची में दुगनी रकम लेकर चलने में आसानी हो जाएगी. यानी पुराने बड़े नोट बंद करने से भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा, इसकी तार्किक व्याख्या तो मुश्किल है.
फिर बताइए कालाधन किस तरह सामने आया? आगामी समय में इस पर कैसे रोक लगेगी ? दावा तो यह किया जा रहा था कि कालाधन और कालाधन रखनेवालों के नाम सामने लाए जाएंगे. लेकिन अभी जो भी पैसे जमा किए जा रहे हैं वह तो सब सफेद है, और जो थोड़ा-बहुत कालाधन होगा वह तो सिर्फ कागज रह जाएगा, सरकार के खजाने में कहां आया? और उनके नाम कहां से सामने आएंगे?
(इस लेख के बाद तो मैंने लगातार तथ्यपरक, तार्किक तौर पर आंकड़ों की व्याख्या सहित कई लेख अपनी डायरी और फेसबुक पोस्ट में लिखे थे. नोटबंदी के दौरान लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मैंने महसूस किया कि अधिकांश लोग अपनी उदरपूर्ति की गतिविधियों के दायरे में ही सोच-विचार करते हैं, बाकी क्षेत्रों में बहुत ही सतही चिंतन रखते हैं. पीएम जी ने नोटबंदी के जो तीन लाभ गिना रहे थे, वे सीधे-सीधे एक ही नजर में खारिज हो रहे थे लेकिन उस वक्त कोई सुन ही नहीं रहा था.)

Language: Hindi
Tag: लेख
6 Likes · 1 Comment · 312 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
छोटी-छोटी बातों से, ऐ दिल परेशाँ न हुआ कर,
छोटी-छोटी बातों से, ऐ दिल परेशाँ न हुआ कर,
_सुलेखा.
और भी हैं !!
और भी हैं !!
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
“ज़िंदगी अगर किताब होती”
“ज़िंदगी अगर किताब होती”
पंकज कुमार कर्ण
ईश्वर का
ईश्वर का "ह्यूमर" - "श्मशान वैराग्य"
Atul "Krishn"
कभी मोहब्बत के लिए मरता नहीं था
कभी मोहब्बत के लिए मरता नहीं था
Rituraj shivem verma
usne kuchh is tarah tarif ki meri.....ki mujhe uski tarif pa
usne kuchh is tarah tarif ki meri.....ki mujhe uski tarif pa
Rakesh Singh
यह कैसा आया ज़माना !!( हास्य व्यंग्य गीत गजल)
यह कैसा आया ज़माना !!( हास्य व्यंग्य गीत गजल)
ओनिका सेतिया 'अनु '
मुझको कभी भी आज़मा कर देख लेना
मुझको कभी भी आज़मा कर देख लेना
Ram Krishan Rastogi
तुम पलाश मैं फूल तुम्हारा।
तुम पलाश मैं फूल तुम्हारा।
Dr. Seema Varma
उड़ने का हुनर आया जब हमें गुमां न था, हिस्से में परिंदों के
उड़ने का हुनर आया जब हमें गुमां न था, हिस्से में परिंदों के
Vishal babu (vishu)
मैं पर्वत हूं, फिर से जीत......✍️💥
मैं पर्वत हूं, फिर से जीत......✍️💥
Shubham Pandey (S P)
मैं क्यों याद करूँ उनको
मैं क्यों याद करूँ उनको
gurudeenverma198
वास्ते हक के लिए था फैसला शब्बीर का(सलाम इमाम हुसैन (A.S.)की शान में)
वास्ते हक के लिए था फैसला शब्बीर का(सलाम इमाम हुसैन (A.S.)की शान में)
shabina. Naaz
नूतन सद्आचार मिल गया
नूतन सद्आचार मिल गया
Pt. Brajesh Kumar Nayak
सकारात्मक सोच अंधेरे में चमकते हुए जुगनू के समान है।
सकारात्मक सोच अंधेरे में चमकते हुए जुगनू के समान है।
Rj Anand Prajapati
3119.*पूर्णिका*
3119.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मैं उसी पल मर जाऊंगा
मैं उसी पल मर जाऊंगा
श्याम सिंह बिष्ट
जो गुरूर में है उसको गुरुर में ही रहने दो
जो गुरूर में है उसको गुरुर में ही रहने दो
कवि दीपक बवेजा
भारत माता
भारत माता
Seema gupta,Alwar
अनुभव
अनुभव
डॉ०प्रदीप कुमार दीप
"दोस्ती"
Dr. Kishan tandon kranti
Experience Life
Experience Life
Saransh Singh 'Priyam'
আগামীকালের স্ত্রী
আগামীকালের স্ত্রী
Otteri Selvakumar
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
सुंदरता अपने ढंग से सभी में होती है साहब
शेखर सिंह
इतनी भी
इतनी भी
Santosh Shrivastava
*यदि चित्त शिवजी में एकाग्र नहीं है तो कर्म करने से भी क्या
*यदि चित्त शिवजी में एकाग्र नहीं है तो कर्म करने से भी क्या
Shashi kala vyas
*नगरपालिका का कैंप* (कहानी)
*नगरपालिका का कैंप* (कहानी)
Ravi Prakash
दो💔 लफ्जों की💞 स्टोरी
दो💔 लफ्जों की💞 स्टोरी
Ms.Ankit Halke jha
मौत की हक़ीक़त है
मौत की हक़ीक़त है
Dr fauzia Naseem shad
चांदनी न मानती।
चांदनी न मानती।
Kuldeep mishra (KD)
Loading...