Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Sep 2016 · 10 min read

कहानी

कहानी…..
****सुगंधा ***
यशवन्त”वीरान”
उस दिन पापा की तबियत कुछ ठीक नहीं थी.मैं घर के काम
में व्यस्त थी तभी पापा की आवाज सुनाई दी.”बेटी खुश्बू,
आज तबियत कुछ भारी लग रही है,रामू फूल लेकर आ रहा होगा उसे मना कर देना.कहना आज फूल नहीं लेंगें दुकान नहीं खुलेगी.”

“क्यों.?क्या हुआ पापा.!”कहते हुये मैंने उनके माथे को छुआ
तप रहा था.”पापा आपको तो बुखार है.!मैं अभी जाकर आपके
लिये मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर आती हूँ,आप नाश्ता करके
दवा खाकर आराम करिए,दुकान मैं खोल लूँगी, दिन भर खाली
ही तो रहती हूँ, माँ भी नहीं जो अकेलापन बाँट लेती.”

मेडिकल स्टोर से दवाई लाकर पापा को खिलाने और नाश्ता
कराने के बाद मैं निश्चिंत हो गयी.घर का काम तो मैं पहले ही
निपटा चुकी थी.रामू काका के आने पर मैंने दुकान खोली और
उनकी मदद से उनके लाये खूबसूरत खुश्बूदार फूलों से दुकान
सजाने लगी.

अब मैं आपको अपना परिचय दे दूँ,मेरा नाम खुश्बू है मैं अपने
माता-पिता की एकलौती संतान हूँ,हर माता-पिता की तरह मुझे
भी बडे़ लाड़-प्यार से पाला और पढाया गया.जब मैं बड़ी हुई
तो उन्होंने मेरे ही कहने पर (मेरे सपनों के बिखरनें के बाद)एक
अच्छा सा रिश्ता देखकर मेरी शादी भी कर दी और मैं हँसते
रोते अपने ससुराल भी चली गयी.लेकिन मेरे भाग्य में कुछ और
ही लिखा था,बिना सास की ससुराल मिली पति इंजीनियर और
बूढ़े ससुर यही मेरा छोटा सा परिवार था.शादी के तीन माह पूरे
होते होते मुझे प्यार करने वाला पति एक रोड एक्सीडेंट में मुझे
विधवा बनाकर चला गया,बेटे के गम में बूढ़ा बीमार बाप भी चल बसा.बेटी के फूटे भाग्य का बोझ मेरी माँ भी नहीं उठा सकी
और हम बाप-बेटी एक दूसरे के आँसू पोंछने के लिये बच गये.
शहर के आजाद नगर मोहल्ले में घर के बाहर के कमरे में फूलों की दुकान थी.

वक्त ने बाप-बेटी को एक दूसरे का सहारा बनने पर मजबूर कर
दिया था.मैं भी ससुराल से अपना सबकुछ समेट कर अपने बूढ़े
बाप की देखभाल करने अपने मायके चली आई.मैंने घर का
काम देखती और पापा दुकान,बस जिन्दगी ऐसे ही गूजर रही थी.बचपन से आज तक जब कभी जरुरत पड़ती तो दुकान मैं
सम्हालती थी.फूलों के बीच समय गुजारना मुझे अच्छा लगता
है शायद इसीलिए पापा ने मेरा नाम खुश्बू रखा था.

रामू काका हमारे पुराने फूल वाले थे दुकान सजाने में मेरी बहुत
मदद करते थे.दुकान सज चुकी थी रामू काका भी जा चुके थे
मैं स्प्ररिंकर से फूलों को तरोताज़ा रखने के लिये स्प्रे कर रही
थी..
तभी..
ऐ सुगंधा आंटी.. सफेद गुलाबों वाला एक गुलदस्ता देना जरा..
पलट कर देखा दुकान के सामने एक कार की खिड़की से
ड्राईवर कै बगल में बैठी एक चार-पाँच साल की गुड़िया जैसी
सुंदर बच्ची मुझे ही आवाज दे रही थी.

सुगंधा…!! मैं चौंक गयी..!
फिर भी मैंने एक खूबसूरत सफेद
गुलाबों का लेकर उसकी कार के पास जाकर देते हुये कहा
“बेटी..! मेरा नाम सुगंधा नहीं खुश्बू है..!”तुमने मुझे सुगंधा क्यों
कहा..!!”
“बडी़ लम्बी कहानी है सुगंधा आंटी.. अभी जरा जल्दी में हूँ..
लौटकर बताऊँगी..!”और बिना पैसे दिये उसने गुलदस्ता लेकर
ड्राईवर से कार चलाने को कहा और कार के शीशे बंद कर लिये.कार तेजी से आगे बढ़ गयी लेकिन मैं भी धीरे-धीरे अतीत
की गलियों में भटकनें के लिये मजबूर हो गयी.

उस दिन मैं कालेज से लौटी थी,पापा ने मुझे देखकर कहा बेटी
तेरी माँ कई बार खाने के लिये आवाज लगा चुकी है थोडी देर
दुकान देख ले मैं खाना खाकर आता हूँ.अक्सर मेरे कालेज से
लौटने पर पापा मुझे दुकान पर बिठाकर खाने चले जाते और
उतनी देर में मैं मुरझा रहे फूलों को तरोताज़ा करने में जुट
जाती मुझसे फूलों का मुरझाया चेहरा अच्छा नहीं लगता था.

हैलो.. सुगंधा जी..!! ठीक इसी अंदाज में किसी ने मुझे पुकारा
था.दुकान के बाहर एक चमचमाती कार से एक खूबसूरत नव
जवान उतर कर मेरी तरफ बढ़ रहा था.

“मैं सुगंधा नहीं हूँ मिस्टर…! मेरा नाम प्रेम है.. उसने मेरी बात
काटते हुये कहा.” मेरा पूरा नाम प्रेम प्रकाश है,मुझे सब प्यार से
प्रेम कहते हैं आप भी कह सकती हैं.इन खूबसूरत और
खुश्बूदार फूलों के बीच रहने वाली सुगंधा ही हो सकती है…
उसने बड़ी बेबाकी और शरारत से मुस्कुराते हुये अपना परिचय
दिया था.

देखिये… मैंने आपको अपना नाम बता दिया और मैं सड़क के
उस पार बनी पीली कालोनी में दिख रहे उस पीले से मकान के
मालिक कर्नल राजेन्द्र सिंह का भतीजा हूँ,मेरे अंकल फातिमा
हास्पिटल में एडमिट हैं उन्हें सफेद गुलाब बहुत पसंद हैं इस
लिये आप मुझे एक सुंदर सा सफेद गुलाब का गुलदस्ता दे
दीजिए…. वह एक सांस में सब कहता चला गया.
मैं स्तब्ध सी एकटक उसे निहारती रह गयी.
वह फिर कहने लगा.. मेरे अंकल को ब्लड कैंसर है और उनका
मेरे सिवा कोई नहीं है इसलिये उनकी देखभाल के लिये मैं फौज़
से छुट्टी लेकर आया हूँ.मुझे रोज़ एक गुलदस्ता चाहिए.चाहे तो
आप एडवांस ले लीजिये या जैसा आप चाहें…
उसके लगातार बोलते रहने से मेरी बोलती बंद हो चुकी थी.
अच्छा हुआ उसी वक्त पापा खाकर आ गये,मैंने उस बातूनी को
पापा के हवाले किया और पलट कर उसे एकबार देखती हुई
घर के अंदर चली गयी,लेकिन अंदर जाते जाते एकबार फिर
उसकी आवाज सुनकर ठिठक गयी,”अंकल,आपकी बेटी भी
आपके फूलों की तरह ही सुंदर है.”पापा हँस दिये वो भी हंसा और मैं शरमा कर अंदर भाग गयी.

शाम को पापा ने मुझे फिर उसके बारे में बताया बहुत प्यारा
नवजवान है उसका नाम प्रेम है फौज में कैप्टन है,बहुत बातूनी
है अपने अंकल की देखभाल के लिये छुट्टी लेकर आया है,रोज़
अपने अंकल के लिये एक गुलदस्ता ले जायेगा इसलिये पैसे
एडवांस दे गया है.

उस दिन मैं दुकान पर बैठी थी.
“हैलो सुगंधा जी..!”
कार से उतर कर वह दुकान की तरफ चला आया उसे देखते
ही मैंने एक सफेद गुलाब का गुलदस्ता उठाकर उसे देने चल
दी ताकि वो जल्दी से गुलदस्ता लेकर चला जाये वरना उसकी
लम्बी लम्बी बातें सुननी पड़ती,लेकिन वह लम्बे लम्बे कदम
बढाता पास आ चुका था मैंने झट से गुलदस्ता उसकी तरफ
बढा दिया,मगर वो शरारती अपनी आदत से कब बाज आने
वाला था उसने गुलदस्ते सहित मेरे हाथों को अपनी दोनों हथेली
में भर लिया और मुस्कुराते हुये बोला… फूलों की तरह आपके
हाथ भी बडे़ कोमल हैं सुगंधा जी..!”उसके हाथों का स्पर्श होते
ही मैं काँप सी उठी, एक अजीब सा नशा था उसकी छुअन में.,
जब तक मैं सम्हलती उसे जवाब देती वह गुलदस्ते सहित कार
में बैठकर फुर्र हो चुका था.मैं उसकी इस शरारती हरकत से
अजीब सी उलझन में फंसी रह गयी,मेरे अंदर कुछ कुछ सा महसूस हो रहा था,धडकनों में गुदगुदी सी हो रही थी और सांसे
भी गर्म महसूस हो रही थी.मैं समझ नहीं पा रही थी आखिर वो
चाहता क्या है.
लेकिन एकदिन उस बातूनी ने उसे अपने बारे में सब कुछ बता
ही दिया..
प्रेम एक अनाथ नवयुवक था जिसे कर्नल राजेन्द्र सिंह ने अपनाया,पढाया लिखाया और पाल पोसकर फौज़ में भर्ती
करवाया था.उसके अंकल मस्त मौला और एक खुशमिजाज
इंसान थे.जाति-धर्म को नहीं इंसानियत में यकीन रखते थे इस
लिये उन्होंने एक अनाथ बच्चे को अपना बना लिया था.पत्नि
के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपना सारा प्रेम इस प्रेम पर
उडेल दिया था,अकेले पन और उम्र ने उन्हें न जाने कब बीमार
बना दिया वे नहीं जान सके,लगातार सिगार और सिगरेट ने
उन्हें ब्लड कैंसर का मरीज़ बना दिया था,आज वो शहर के इस
नामी फातिमा हास्पिटल में अपनी अंतिम घड़ियाँ गिन रहे थे.
चूंकि प्रेम के सिवा उनका और कोई नहीं था इसलिये प्रेम उनकी
देखभाल के लिये उन्हें हर तरह से खुश रखते हुये खुशी खुशी
बिदा करने फौज़ से छुट्टियाँ लेकर आया था.
प्रेम के जीवन में खुशबू कब सुगंध बनकर उतर गयी ये दोनों ही
नहीं जान सके,इन मुलाकातों में कौन किसकी धडकनों का
हमसफ़र बना ये भी पता नहीं चल सका.पता तो तब चला जब
कर्नल साहब की मौत हो गयी और प्रेम बच्चे की तरह फफक़
फफक़ कर रो रहा था खुशबू का हाथ कन्धे पर महसूस करते
ही वह उससे लिपट कर रो पडा़ था और उसदिन वह भी अपने
आफ को रोक नहीं पाई थी,दोनों ही आपस में लिपट कर बच्चों
की तरह रो रहे थे.
और उसके बाद अंकल के क्रिया-कर्म से लेकर सारे कर्मकांड
निपटानें में प्रेम व्यस्त रहा सहयोगिनी तो वो भी थी पर वह प्रेम
की सहभागिनी बन पाती अचानक फौज़ के फरमान ने उसके
अरमानों का गला घोंट दिया,लम्बी छुट्टियाँ आकस्मिक कारणों
वश निरस्त कर दी गयीं और एक दिन उसकी गैरमौजूदगी में
प्रेम पापा को अपनी रवानगी की खबर देकर चला गया.
उसके बाद न कोई ख़त और न खबर…
खबर देता ही कौन..?
किससे पता करती उसके बारे में..आखिर मैं उसकी थी क्या.?
एक फूल बेचने वाली का एक फौज़ के कैप्टन से रिश्ता ही
क्या था…
लेकिन कुछ था.. जो उसे चुभ रहा था.. जो सुगंध बनकर खुश्बू
में समा चुका था… उसने उसे… सुगंधा जो कहा था.
एक प्रेम का झोंका खुश्बू को महका कर वक्त आँधियों में खो
गया था.
और आज दो साल बाद वक्त फिर उसे दोराहे पर आवाज दे
रहा था…
ऐ..! सुगंधा आंटी..!!
कौन है ये सुंदर सी प्यारी बच्ची,इसने मुझे सुगंधा आंटी…क्यों
कहा..?वह अजीब सी उलझन में उलझ कर रह गयी कौन हूँ मैं
खुश्बू या सुगंधा…!!इसके साथ ही प्रेम का एक खुश्बूदार झोंका
उसके मन को महका कर चला गया. उसने खुद को तो पहले ही
वक्त के हवाले कर दिया था.लेकिन वक्त ने उसे आज फिर उसी
मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया था जहाँ वह फिर खुश्बू से
सुगंधा बन गई थी.
पापा सो चुके थे,उसकी आँखों की नींद आज इसी उलझन में
उलझी हुई थी कि ये चार-पाँच साल की प्यारी सी बच्ची आखिर
थी कौन.?उसने उसे सुगंधा आंटी कह कर क्यों पुकारा.
“खट् खट्” दरवाजे पर हुई दस्तक से वो चौंकी.साथ ही एक
आवाज फिर सुनाई दी.. सुगंधा आंटी..! दरवाज़ा खोलिये..!!”
अजीब से सम्मोहन में बंधी वो दरवाजे की तरफ लपकी और
उसने दरवाज़ा खोल दिया.दरवाजे पर वही नटखट सी बच्ची खड़ी मुस्करा रही थी.दरवाज़ा खुलते ही उसने अपने नन्हें से
गुलाबी होंठों पर ऊँगली रखकर खामोश रहने का इशारा किया
और अपने साथ पीछे आने के लिये बोली.मंत्रमुग्ध सी वह उसके पीछे पीछे चलती हुई बाहर खड़ी कार के अंदर जा कर
बैठ गयी कार धीरे धीरे रेंगने लगी,
कार में बैठने के बाद उस बच्ची ने अपनी चुप्पी तोड़ी.आप
परेशान न हों सुगंधा आंटी..!! आप जानना चाहती हैं कि मैं
कौन हूँ और आपको सुगंधा आंटी क्यों कह रही हूँ जबकि
आपका नाम खुश्बू आंटी है.. है न्..!!
हाँ,मेरी बच्ची… उसे अपनी आवाज हलक़ में फँसी हुई सी
महसूस हुई क्योंकिं वह खुद इस सवाल के मायाजाल में उलझी
हुई थी इस लिये जल्दी से जल्दी वो इस भँवर से मुक्त होना
चाहती थी मगर पूरी तसल्ली के बाद इसलिए उसकी जुबान
लड़खड़ा रही थी.
“तुम कौन हो बेटी…? तुमने मुझे उलझन में डाल रखा है,तुम्हें
मेरा ये नाम किसने बताया..?
“बताती हूँ… बताती हूँ… थोड़ा आराम से आंटी..!!”वह बूढ़ी
दादी की तरह हाथ हिलाते हुये बोली.
“मैं गुड़िया यानि कोयल हूँ,आपके बातूनी यानि अपने प्रेम
अंकल के दोस्त कैप्टन हमीद की बेटी. प्रेम अंकल war में
जख्मी हो गये थे उनके कहने पर उन्हें यहाँ लाया गया क्योंकि
यहाँ उनके कर्नल अंकल का मकान है और हमारा भी.उन्हें जब
हमलोग आज सुबह फातिमा हास्पिटल में एडमिट कराने ले जा
रहे थे तो लगभग बेहोशी की हालत में भी उन्होंने आपको फूलों
की दुकान पर देख लिया था,कार में मैं भी पापा के साथ थी प्रेम
अंकल मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं,उन्होंने ने मुझे आपके बारे में
सब बता रखा था वो मुझसे अक्सर आपकी ही बातें करते रहते
थे, आज उन्होंने इशारे से आपको दुकान पर खडे़ हुये दिखाया
और कहा कोयल मुझे भी सफेद गुलाब बहुत पसंद हैं सामने
उस फूल की दुकान पर तुम्हारी वही सुगंधा आंटी खड़ी हैं उनसे
मेरे लिये एक गुलदस्ता ले आना.हास्पिटल पहुँचते-पहुँचते वो
फिर बेहोश हो गये.
कोयल से प्रेम के जख्मी होने के बारे में सुनकर उसका दिल हलक़ में आ फंसा था जुबान सूखकर तालू से चिपक सी गयीं
थी वह कुछ भी कह पाने की स्तिथि में नहीं थी बस गूंगे-बहरों
की तरह सर हिलाकर रह गयी,
कोयल बोलती जा रही थी,आंटी पापा ने प्रेम अंकल को वहाँ
एडमिट करको र मुझे ड्राईवर के साथ आपके पास फूल लाने
भेज दिया था. मैं आपके पास वही सफेद गुलाब का गुलदस्ता
लेने आई थी.
अब प्रेम अंकल होश में आ गये हैं उन्होंने मुझे आपको लाने
के लिये भेजा है.. बस और मुझे कुछ नहीं मालूम..! आप
अगर उनसे मिलना चाहती हैं तो मेरे साथ चलें… वरना आपकी
मरजी..! कार वापस घूमकर फिर घर के दरवाजे पर आकर
खड़ी हो चुकी थी.
अजीब सी कशमकश में उलझी मुझे ये जानकर थोड़ी सी
राहत हुई कि ये बच्ची प्रेम की अपनी बेटी नहीं थी.
उसे याद आया कि जब वह अपनी ससुराल में थी तो एकबार
पापा उससे मिलने आये थे तो उन्होंने उसे बताया था कि प्रेम
दुकान पर आया था और मेरे बारे में पूंछ रहा था.उसके बाद भी
शायद एक दो बार आया मगर तब वह अपने पति के ग़म में
बेसुध थी इसलिए कुछ भी याद न रहा..!!
आज अचानक इस बच्ची ने उसे सुगंधा नाम से पुकार कर
उसकी ठहर सी चुकी जिंदगी में हलचल मचा दी थी.

मैंने बिना कुछ सोचें समझे कार से उतर कर घर कोबंद किया
और फिर आकर चुपचाप कार में बैठ गयी.कार चल पड़ी.

कार फातिमा हास्पिटल पहुँची,गुड़िया खुश्बू का हाथ पकड़ कर
लगभग दौड़ती हुई उस दरवाजे के सामने ठिठक गयी जिसके
सामने उसके पापा कैप्टन हमीद पहले से ही खडे़ थे.गुड़िया
मेरा हाथ छोड़ कर अपने पापा से जा लिपटी और ऊँगली के
इशारे से मुझे उस बंद दरवाजे के अंदर इशारा करती हुई बोली
“अंदर जाइये न सुगंधा आंटी..!अंकल आपका ही इंतजार कर
रहे है,अब आप ही उनका ख्याल रखिये.. हमारा काम खत्म..!
बाई.. बाई.. चलिए पाप..!” कहती हुई वह अपने पापा का हाथ
पकड़कर हास्पिटल के गेट की तरफ चल दी.
उस बंद दरवाजे के बाहर अकेले खडे़ उसके पैर काँप से रहे थे
जब तक बच्ची थी उसे सहारा सा था अब वह खुद को…
तभी उसे लगा पीछे से कोई उससे कुछ कह रहा है.. उसने पलट
कर देखा तो पापा थे जो उससे ही कह रहे थे.. “जाओ मेरी बेटी
सुगंधा.. अंदर प्रेम तुम्हारा ही इंतजार कर रहा है,उसे तुम्हारे
बारे में सब पता है और वह यहाँ तुम्हारे लिये ही आया है..!”
इससे पहले कि वह कुछ सोंचती समझती दरवाजा खुला सामने
प्रेम को देख वह कब लहराकर उसकी फैली बाहों में खुश्बू
बनकर समा गयी पता ही नहीं चला.
कॉपीराइट@यशवन्त”वीरान”

Language: Hindi
475 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
तुम जख्म देती हो; हम मरहम लगाते हैं
तुम जख्म देती हो; हम मरहम लगाते हैं
डॉ. श्री रमण 'श्रीपद्'
लग जाए गले से गले
लग जाए गले से गले
Ankita Patel
** मंजिलों की तरफ **
** मंजिलों की तरफ **
surenderpal vaidya
राह देखेंगे तेरी इख़्तिताम की हद तक,
राह देखेंगे तेरी इख़्तिताम की हद तक,
Neelam Sharma
जीवन में सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मैं स्वयं को मानती हूँ
जीवन में सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मैं स्वयं को मानती हूँ
ruby kumari
काला दिन
काला दिन
Shyam Sundar Subramanian
चरित्रार्थ होगा काल जब, निःशब्द रह तू जायेगा।
चरित्रार्थ होगा काल जब, निःशब्द रह तू जायेगा।
Manisha Manjari
झूला....
झूला....
Harminder Kaur
मित्रता मे बुझु ९०% प्रतिशत समानता जखन भेट गेल त बुझि मित्रत
मित्रता मे बुझु ९०% प्रतिशत समानता जखन भेट गेल त बुझि मित्रत
DrLakshman Jha Parimal
रमेशराज की कहमुकरी संरचना में 10 ग़ज़लें
रमेशराज की कहमुकरी संरचना में 10 ग़ज़लें
कवि रमेशराज
सफर 👣जिंदगी का
सफर 👣जिंदगी का
डॉ० रोहित कौशिक
गीत शब्द
गीत शब्द
Suryakant Dwivedi
ऑन लाइन पेमेंट
ऑन लाइन पेमेंट
Satish Srijan
दिल के रिश्ते
दिल के रिश्ते
Dr fauzia Naseem shad
भारत के बच्चे
भारत के बच्चे
Rajesh Tiwari
#छंद_शैली_में
#छंद_शैली_में
*Author प्रणय प्रभात*
"नतीजा"
Dr. Kishan tandon kranti
मेरे दिल में मोहब्बत आज भी है
मेरे दिल में मोहब्बत आज भी है
कवि दीपक बवेजा
हमें तो देखो उस अंधेरी रात का भी इंतजार होता है
हमें तो देखो उस अंधेरी रात का भी इंतजार होता है
VINOD CHAUHAN
* ज़ालिम सनम *
* ज़ालिम सनम *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
तुम्हें जब भी मुझे देना हो अपना प्रेम
तुम्हें जब भी मुझे देना हो अपना प्रेम
श्याम सिंह बिष्ट
दूसरे दर्जे का आदमी
दूसरे दर्जे का आदमी
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
स्वप्न बेचकर  सभी का
स्वप्न बेचकर सभी का
महेश चन्द्र त्रिपाठी
💐अज्ञात के प्रति-154💐(प्रेम कौतुक-154)
💐अज्ञात के प्रति-154💐(प्रेम कौतुक-154)
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है...
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है...
Ram Babu Mandal
*चार दिवस मेले में घूमे, फिर वापस घर जाना (गीत)*
*चार दिवस मेले में घूमे, फिर वापस घर जाना (गीत)*
Ravi Prakash
अजी सुनते हो मेरे फ्रिज में टमाटर भी है !
अजी सुनते हो मेरे फ्रिज में टमाटर भी है !
Anand Kumar
आप को मरने से सिर्फ आप बचा सकते हैं
आप को मरने से सिर्फ आप बचा सकते हैं
पूर्वार्थ
दोस्ती
दोस्ती
लक्ष्मी सिंह
चंदा मामा से मिलने गए ,
चंदा मामा से मिलने गए ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
Loading...