Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Sep 2017 · 4 min read

एक प्रार्थना देश के किसानों के लिए

एक प्रार्थना देश के किसानों के लिए
.
हे ईश्वर
इस सुन्दर शस्य श्यामलां
भूमि को क्या हो गया
वो जल
जो यहां कल तक
हर गांव – गली, मैदानों पठारों और पहाड़ों
के हर मोड़ पर
किलकारी मारा करता था
आज भूमि में
न जाने कितने नीचे
है – कहाँ खो सा गया.
.
वो परिश्रमी मेहनती किसान
जो सदियों- सदियों से
अपने कुओं तालाबों से पानी भर
भरपूर फसल उगाते थे
और जिनके खेत और खलिहान
ही नहीं उनके सूबे और राज्य भी
अन्न, फल, फूल और मेवों से
जो धन और खुशहाली भर- भर
जाया करते थे
हर गांव – गली, मैदानों में
पठारों और पहाड़ों, वनों आदि में
और जहां नदियों और तालाबों के
के हर मोड़ पर जहां
ये जल कल-कल कर बहता था
वही जल आज
भूमि में न जाने कितने नीचे
कहीं खोता ही जा रहा है.
.
जिन खेतों की फसलों से
हमारे किसानों के घर-बार
दूध और घी की नदियां बहाते थे
आज वो बेसहारा और बेबस बने
आत्म हत्या का विकल्प ढूंढ रहे हैं
और हमारे धन कुबेर
इस किसानों के खेतों के लिए
अपना जल लिए आई
नदियों का जल
उनसे छीन कर
क्रिकेट के मैदानों में
घास की हरियाली को
बनाये रखना चाहते हैं
जिससे कि आईपीएल जैसे खेलों से
करोड़ों और अरबों -खरबों कमा कर
इन्ही गरीब किसानों की भूमि को
उनसे छीन कर
और ऊंची इमारतें और
विशाल कालोनियां बना कर
सारे के सारे खेतों को
खूबसूरत बस्तियों में परिवर्तित कर
एक नया भारत बना सकें.
.
जहां मजदूर तो होगा पर
फसल उगाने वाल किसान नहीं
जहां पैसा तो होगा
पर आम के पेड़ और खेत खलिहान नहीं
जहां शहर तो होगा
पर गाँव और तालाब नहीं
जहां आधुनिकता तो होगी पर
पनघट की वो मस्तियाँ नहीं
जहां शोर और हल्ला बोल तो होगा
पर संगीत और कान्हा की बाँसुरिया नहीं
जिसे सुन मन ही नहीं
आत्मा भी
तृप्त हो नृत्य करने लगती है।.
.
आज वो किसान दुखी और बेबस है
उनके जल को चुरा लिया है
आधुनिक मशीनों ने और बेशुमार
भू जल का दोहन करते पम्पों ने
खेतिहर उपजाऊ जमीन पर बेतरतीब
बना डाली गयी
उद्योगिक इकाइयों से निकलते
पदूषण के जहर ने और
जिसके नीचे दिन दूनी रात चौगुनी
हो बढ़ती
आबादी और गंदगी का बेढंगा बोझ
खेतों की जगह फैले हुए शहरों ने
और उन बेशुमार
रोज दुगनी गति से बनती फैलती
ऊंची ऊंची विशाल इमारतों के
कभी न खत्म होने वाले दुष्चक्र ने
भारत की सुन्दर शस्य श्यामलां
भूमि को जल हीन और श्री हीन
बना यहां की खुशाली को
सदा के लिए बेगाना सा कर दिया है.
.
राजनेता केवल
लीपापोती कर चुप हैं
बड़े बड़े बिल्डर्स और घरानों के सामने भला
कैसे कोई मुंह खोलें
और अब तो बड़े बड़े घराने भी
भारत के इस अनमोल खेती के खजाने को
लूटने को तत्पर बैठे हैं
फिर भला कैसे रोक सकता है कोई
प्रगति के चक्र या
बना दिए गए
इस दुष्चक्र को
जिसमे हम बस केवल
आज में जीते हैं
वो भी अपने लिए और केवल – सब पाने लिए
कुछ इस समाज और देश को दे सकें
ये तो अब एक दुस्वप्न कहलाता है
वो दिन गए
जब लोग पीने के पानी का
प्याऊ लगवाया करते थे
जब किसी प्यासे को पानी पिलाना
भूखे को भोजन कराना
महान पुण्य समझा जाता था
अब तो पानी और अन्न के लिए
लोग किसी की भी जान
ले सकते हैं ।
.
हाँ ये जरूर है कि आज में
और केवल अपने लिए जीने वाले
ये स्वार्थी और लोभी लोग
अभी प्रकृति के रौद्र रूप से अंजान हैं
और वो ये भी नहीं जानते कि
किसान प्रकृति की रखवाली करने वाला
प्रकृति का ही
एक बेटा या बेटी होता है
जिसके विनाश और उसके खेतों का नष्ट होना
ये ईश्वर को भी
कभी नहीं भाएगा
और वो दिन दूर नहीं
जब इन्हीं किसानों की फसलों
को निगल जाने वाले
एक दिन
अपना सब कुछ दे कर भी
अन्न और जल के दाने दाने के लिए
दर दर भटकेंगे और उन्हें
शायद तब अहसास होगा
अपने स्वार्थ के लिए
इन मासूम से किसानों का सब कुछ
लूट लेने वाले
बिल्डर्स और भूमाफियाओं को
कि उन्होंने अपने ही पैरों पर
कुल्हाड़ी मारी है.
.
और ये सच्चाई केवल
महाराष्ट्र के लिए ही नहीं है
पूरे देश के हर राज्य में
ऐसे ही भूमि और भूजल का दोहन,
नदियों और खेतों का विनाश
बहुत जल्द
भूमी और जल का
एक गम्भीरतम संकट बन
शहरों को भी
अपने साथ ले डूबेगा।

आइए हम और आप सभी मिल प्रार्थना करें
और अपनी कुछ आदतों को
जल को बर्बाद करने की सुधारें और प्रार्थना करें
उस महान दयावान भगवान्
और ईश्वर से
कि वो जल और जमीन को
बर्बाद करने वालों को
शद बुद्धि दे और हमें
इस जल को और अपनी इस पवित्र भूमि और
इसके रखवाले किसानों को
फिर से एक बार अट्ठारहवीं सदी के
पहले वाले सोने की चिड़िया वाले भारत को
फिर से लौटा लाने और
अपने इन मासूम किसानों को
आज के लोभी धनवानों की कुदृष्टि से बचा
उनकी जमीन और जल को पुनः
जीवन दायनी समझ संरक्षरित करने की
हमारी इस प्रार्थना को सुन
इन किसानों को धैर्य, साहस
और सामर्थ्य दे.
.
है ईश्वर
आपसे विनती है कि
भारत के सभी राज्यों के किसानों पर
अपनी कृपा दृष्ट्री और
उनके खेतों और भूमि को जल से
परिपूर्ण रखने की
प्रार्थना को
स्वीकार कर इन मासूम किसानों को
अपनी कृपा और जीवन जीने का वरदान दें
और
और उनके प्यासे खेतों और बागानों को
फिर से जल और जीवन से ओतप्रोत
करने का आशीर्वाद दें.
कानपूर इंडिया ०९ अप्रैल २०१६
Ravindra K Kapoor
02 Sept.2017

Language: Hindi
591 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravindra K Kapoor
View all
You may also like:
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
Rj Anand Prajapati
थक गई हूं
थक गई हूं
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
"आज का दौर"
Dr. Kishan tandon kranti
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ये घड़ी की टिक-टिक को मामूली ना समझो साहब
ये घड़ी की टिक-टिक को मामूली ना समझो साहब
शेखर सिंह
मिट न सके, अल्फ़ाज़,
मिट न सके, अल्फ़ाज़,
Mahender Singh
आदतों में तेरी ढलते-ढलते, बिछड़न शोहबत से खुद की हो गयी।
आदतों में तेरी ढलते-ढलते, बिछड़न शोहबत से खुद की हो गयी।
Manisha Manjari
एकांत मन
एकांत मन
TARAN VERMA
#शुभ_दिवस
#शुभ_दिवस
*Author प्रणय प्रभात*
तुम अगर कविता बनो तो, गीत मैं बन जाऊंगा।
तुम अगर कविता बनो तो, गीत मैं बन जाऊंगा।
जगदीश शर्मा सहज
रातो ने मुझे बहुत ही वीरान किया है
रातो ने मुझे बहुत ही वीरान किया है
कवि दीपक बवेजा
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
गाथा बच्चा बच्चा गाता है
गाथा बच्चा बच्चा गाता है
Harminder Kaur
तुमसे ज्यादा और किसको, यहाँ प्यार हम करेंगे
तुमसे ज्यादा और किसको, यहाँ प्यार हम करेंगे
gurudeenverma198
कभी गुज़र न सका जो गुज़र गया मुझमें
कभी गुज़र न सका जो गुज़र गया मुझमें
Shweta Soni
ये तनहाई
ये तनहाई
DR ARUN KUMAR SHASTRI
मैं अकेली हूँ...
मैं अकेली हूँ...
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
वीर सुरेन्द्र साय
वीर सुरेन्द्र साय
Dr. Pradeep Kumar Sharma
चरचा गरम बा
चरचा गरम बा
Shekhar Chandra Mitra
कुछ अलग ही प्रेम था,हम दोनों के बीच में
कुछ अलग ही प्रेम था,हम दोनों के बीच में
Dr Manju Saini
वीरवर (कारगिल विजय उत्सव पर)
वीरवर (कारगिल विजय उत्सव पर)
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
साल को बीतता देखना।
साल को बीतता देखना।
Brijpal Singh
किसी के दर्द
किसी के दर्द
Dr fauzia Naseem shad
ग़ज़ल:- तेरे सम्मान की ख़ातिर ग़ज़ल कहना पड़ेगी अब...
ग़ज़ल:- तेरे सम्मान की ख़ातिर ग़ज़ल कहना पड़ेगी अब...
अरविन्द राजपूत 'कल्प'
होली का त्यौहार
होली का त्यौहार
Shriyansh Gupta
गोलू देवता मूर्ति स्थापना समारोह ।
गोलू देवता मूर्ति स्थापना समारोह ।
श्याम सिंह बिष्ट
कारोबार
कारोबार
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
ज़रूरतमंद की मदद
ज़रूरतमंद की मदद
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
तेरी धड़कन मेरे गीत
तेरी धड़कन मेरे गीत
Prakash Chandra
3012.*पूर्णिका*
3012.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
Loading...