Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jun 2016 · 9 min read

अनुत्तरित प्रश्न

कहानी

अनुत्तरित प्रश्न….
ऽ आभा सक्सेना
देहरादून

यूं तो वह थे तो मेरे दूर के रिश्ते के मामा ही। पर, मेरी माँ ने ही उन्हें पढ़ाया लिखाया या फिर यूं कह लो उनकी सारी परवरिश ही मेरे माँ-बाबूजी ने ही की थी। उसके बाद जब मेरे मामा विवाह योग्य हुये तो उनका विवाह भी मेरे घर में ही हुआ। इस तरह मेरे मामा-मामी ने मुझे इतना प्यार दिया कि वे लोग मुझे सगे मामा-मामी जैसे ही लगने लगे। मेरी मामी बहुत ही सुन्दर थीं। शायद थोड़ी बहुत पढ़ी लिखी भी। उनका सर्वश्रेष्ठ गुण यह था कि उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान खिली रहती थी। कोई भी उन्हें डाँट लेता फिर भी वह हमेशा मुस्करा कर ही सबको खुश कर लिया करतीं। उनके विवाह के समय मेरी उम्र बहुत छोटी थी। बस इतनी कि मैं हर समय शैतानियाॅं करती इधर से उधर फुदकती रहती। घर में कोई भी शादी ब्याह का माहौल होता मामी ढोलक-हारमोनियम लेकर बैठ जातीं और तरह-तरह के बन्ने-बन्नियां गा-गा कर घर में एक शादी का सा माहौल बना देतीं। उन्हें होली-सावन के गीत सुर लय ताल के साथ याद थे।
मेरी शादी का समारोह-उनके चेहरे का उल्लास जैसे फूटा ही पड़ रहा था। एक के बाद एक नये-नये किस्म के गाने वह गाये जा रहीं थीं, उनके गानों का भंडार जैसे समाप्त होने को ही नहीं आ रहा था। साथ में बैठी मेरी चाची-ताई से कहती जातीं ‘‘अरे! एक आध बन्नी आप भी तो गाओ जीजी—–’’।सब उनके आगे कहाँ टिकतीं–आखिरकार मेरी मामी को ही समां बांधना पड़ता ।
अक्सर मैं देखती, कभी-कभी मामी ऐसे माहौल में भी उदास हो जाया करतीं फिर मौके की नज़ाकत देख कर अपने चेहरे पर मुस्कराहट का ग़िलाफ़ चढ़ा लेतीं। मामा की फौज़ में नौकरी होने के कारण मामी हम लोगों के साथ हमारे ही घर में रहा करतीं। मामा मामी के कोई सन्तान नहीं थी। इस कारण भी वे लोग हमीं को अपनी सन्तान समझा करते। और अपने प्यार में कोई भी कमी नहीं आने देते।……….. इस तरह वे लोग हमारे घर का हिस्सा ही बन गये थे ।
मेरी विदाई के समय सबसे ज्यादा मुझसे लिपट कर मेरी मामी ही रोयीं थी।………… मेरे विवाह के कुछ समय बाद मेरे बाबूजी के हाथ की लिखी कोना फटी चिट्टठी आयी थी। उसमे उन्होंने मामा के न रहने की बात लिखी थी और लिखा था कि मामा मेरे विवाह के समय से ही अस्वस्थ चल रहे थे। फर्क सिर्फ इतना था कि मामा ने अपनी बीमारी की बात किसी को भी नहीं बतायी थी। जब उनका बिस्तर से उठना-बैठना मुश्किल हो गया तब जा कर मेरे माँ-बाबूजी को पता चला कि मामा को केन्सर था। पर मामी को मामा की बीमारी के बारे में शायद पता था ।
अब मामी का उदास चेहरा मेरी आँखों में तैरने लगा था…….क्यों वे मेरे विवाह के समय कभी-कभी उदास हो जाया करतीं थीं। विवाह के माहौल में भी जब कभी उन्हें फुरसत के कुछ पल मिलते थे तब वे एकान्त में रो कर अपना मन हल्का कर लिया करतीं थीं। लगता है कि मामा ने ही उन्हें मेरे विवाह होने तक किसी को कुछ भी अपनी बीमारी के बारे में ना बताने के लिये कहा होगा। विवाह के कुछ वर्षों बाद ही मालूम हुआ कि अभिषेक को कम्पनी के काम से कुछ समय के लिये अमेरिका जाना पड़ेगा ना चाहते हुये भी हम लोगों को अमेरिका जाने का मन बनाना ही पड़ा।
हम लोगों के न्यूयार्क जाने से कुुछ दिनों पहले अचानक मामी को अपने दरवाजे़ पर खड़ा देख कर मैं हैरान रह गयी थी।़़़़़़़ मामी हफ्ते भर मेरे पास रहीं थीं। इस एक हफ्ते में ही वे मेरे बच्चों के साथ घुल मिल गयीं थीं । मामी ने मेरे यहाँ भी किचिन का सारा काम सँभाल लिया था। उनके साथ बिताया हुआ एक हफ्ता कहाँ निकल गया मालूम ही नहीं पड़ा। मामी मेरे मामा के साथ बहुत खुश नहीं थीं ऐसा उनकी बातों से मालूम होता था। कई बार मामा का ज़िक्र आने पर मामी अनमनी सी हो जाया करतीं थी। पर मेरे दोनो बच्चों अभिनव एवं अविरल के बीच रहकर उन्होंने जैसे अपने सारे ग़मों को भुला दिया था। मामी मेरे यहाँ आने के बाद बच्चों के स्वेटर बुनने का काम भी कर दिया करतीं थीं। क्येां कि मैं जानती थी मामी को स्वेटर बुनना तथा नयी-नयी डिज़ाइनें डाल-डाल कर स्वेटर बनाना बहुत अच्छा लगता था। घर के काम करने में उन्हें ज्यादा ही खुशी मिला करती थी ।
……………… मामी मेरे यहाॅं एक सप्ताह बिताने के बाद……….. माँ-बाबूजी के पास चली गयीं थीं।………न जाने क्यों जाते समय अपनी आँखों के आँसू नहीं रोक सकीं थी वह……….जाते जाते मेरे हाथ में एक सौ रुपये का तुड़ा-मुड़ा नोट पकड़ा गयीं थीं। कहा था ‘‘शुभ्रा! बच्चों के लिये मेरी तरफ से कोई मिठाई मँगा लेना ’’यह कह कर ……………. उन्होंने अपना आँसू भरा चेहरा दूसरी ओर घुमा लिया था।
उनके जाने के बाद मैं तथा मेरे पति अभिषेक भी न्यूयार्क जाने की तैयारी में व्यस्त हो गये थे………… और कुछ दिन बाद ही हम लोग सपरिवार न्यूयार्क के लिये रवाना हो गये थे। धीरे धीरे न्यूयार्क में मेरे पति अभिषेक के एक के बाद एक प्रमोशन होते चले गये और कुछ दिनों बाद ही अभिषेक एक कम्पनी में डाइरेक्टर बन गये थे ।…………धीरे धीरे परिवार के साथ समय बीतता चला जा रहा था।हम लोगों को न्यूयार्क में रहते हुये लगभग पाँच वर्ष बीत चुके थे। इघर अभिषेक के माँ-पिताजी भारत में स्वयं को अकेला महसूस करने लगे थे और हम लोगों को भी भारत में ही स्थाई तौर पर रहने के लिये बाध्य कर रहे थे। माँ पिताजी की मानसिक परिस्थितियों को देखते हुये अभिषेक ने भारत आकर यहीं पर रहकर किसी भी अच्छी कम्पनी में नौकरी करने का मन बना लिया था ।
अतः अभिषेक को अपना ट्रांसफर यू़़़़़़ ़ एस ़ ए ़ से भारत में करवाना ही पड़ा ।——— ¬¬¬¬इसके बाद हम लोग पिछले वर्ष सितम्बर से देहरादून के पौष इलाके में आकर रहने लगे हैं। बच्चों का यहाँ के एक पब्लिक स्कूल में एड्मीशन करा दिया है। थोड़े दिनों तक तो यहाँ देहरादून में अभिनव और अविरल का मन नहीं लगा। पर, कुछ दिन बाद उन्होंने अपने दादा दादी के साथ मन लगा ही लिया। इस बीच बच्चों के साथ मैं इतना व्यस्त हो गयी थी कि अब मुझे मामी का ध्यान कम ही आया करता । माँ-बाबूजी से कभी- कभी मामी के हाल चाल मिल जाया करते। न्यूयार्क में रह कर भी माँ से मामी के हाल चाल मालूम कर लिया करती थी।
एक दिन बाबूजी का फोन आया था कि मामी की हालत विक्षिप्तों जैसी हो गयी है। ———
इतना सुन कर मेरा मन बैचैन हो उठा था……… और तुरन्त मैंने बाबूजी के पास जाने का मन बना लिया। कहते हैं इन्सान सोचता कुछ है और होता कुछ है ।
मेरे देहली पहुॅचने से एक दिन पहले ही मामी अद्र्वविक्षिप्त अवस्था में ही घर छोड़ कर कहीं चलीं गयी थीं । बाबूजी ने समाचार पत्रों में, टोलीविज़न आदि में भी ‘गुमशुदा की तलाश ’ काॅलम के अन्तर्गत आने वाले सभी विज्ञापनों में उनके गुम हो जाने की सूचना दी पर, मामी के बारे में कुछ भी पता न चला । अतः सभी लोग इस हादसे को अपनी नियति मान कर चुप ही हो गये। मैं भी थक हार कर वापिस अपने घर देहरादून आ गयी। मामी की याद हर पल मुझे सताती रहती। पर ,मज़बूरी के आगे कहाँ किसी का वश चलता है।
मामी कब मेरे अन्तर्मन के कोने में छुप कर बैठ गयीं मालूम ही नहीं हुआ। रोज़ की दिनचर्या ,काम की भागदौड में एक वर्ष जैसे पीछे ही छूट गया ।
बच्चों की गर्मियों की छुट्टियाॅं पड़ी तो अभिषेक ने परिवार के साथ गोवा जाने का मन बना लिया । गोवा में हम लागों ने बहुत एन्जाॅय किया। सभी पर्यटन स्थल घूम लिये थे। चर्च भी देख लिया था। एक दिन हम लोग मजोर्डा बीच पर घूम रहे थे तथा बच्चे समुद्र में अठखेलियाॅं कर रहे थे। तभी अविरल आया अैर कहने लगा ‘‘ मम्मी! बहुत जोरोे से भूख लग रही है ’’चारों तरफ नज़र दौड़ायी ……पर, कहीं भी खाने की कोई उचित एवं साफ सुथरी जगह नहीं दिखाई दी। चारों तरफ़ नारियल पानी, सीप के शो पीस आदि की दुकानों के अलावा कुछ भी नहीं था।दूर एक ढाबा दिखाई दिया तो मेरी निग़ाह उसी ओर उठ गयी। वहाँ मैं और मेरे पति बच्चों के साथ पहुॅंचे.————वहाॅं पर बड़े ही साफ सुथरे तरीके से एक महिला फुर्ती के साथ पर्यटकों के लिये चाय- नाश्ता तैयार कर रही थी। एक चैदह पन्द्रह बरस का लड़का भी था जो उस महिला की मदद कर रहा था। एक तरफ गैस स्टोव पर चाय बन रही थी तो दूसरी ओर वह महिला तवे पर गरम – गरम परांठे सेंक रही थी। अभिषेक और बच्चों से रुका नहीं गया। हम सभी लोग उसी ढाबे में जाकर बैठ गये। थोड़ी देर बाद वह लड़का आया और चार गिलास ठंडे पानी से भर कर रख गया। थोड़ी देर बाद ही वह महिला हम लोगों के लिये गर्म गर्म परांठे सेंकने लगी। उस महिला की पीठ हमारी ओर होने की वजह से मैं उनका चेहरा ठीक से देख भी नहीं पा रही थी। जब उस महिला ने अचानक हमारी ओर अपना चेहरा घुमाया तो एक बार तो मुझे विश्वास ही नही हुआ कि जो महिला हम लोगोे को परांठे बना बना कर खिला रही है वह अैार केाई नहीं मेरी अपनी मामी हैं। अनायास ही मेरे मुॅंह से निकला ‘‘मा……मी…….’’ वह महिला भी अचानक मुझे वहाँ देख कर सकपका गयी थी। पर, शायद उनके पास भी कोई चारा नही था। तुरन्त उनके मुँह से भी निकला ‘‘शुभ्रा आ……प ….. यहाँ ?……’’और इसके बाद न तो उनके मुँह से कोई शब्द निकला और ना मैं ही उन्हें कुछ कह पायी। बच्चों ने तथा अभिषेक ने पेट भर कर खाना खा लिया था।……. जब मैं पैसे देने लगी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और हम सब को अन्दर एक छोटे से कमरे में ले आयीं। कमरे की दशा देख कर लग रहा था मामी की आर्थिक दशा ठीक नहीं हैै। अतः बातों का सिलसिला मैंने ही शुरू किया ।‘‘मामी अचानक आपने घर छोड़ने का फैसला क्यों ले लिया?………. क्या माँ बाबूजी का मन दुखा कर आपको अच्छा लगा ? मामी के चेहरे के भावों को देख कर मुझे लगा मामी को मेरा इस तरह प्रश्न पूछना अच्छा नहीं लगा ……उसके बाद मामी ने जो बताया उस पर तो जैसे मुझे विश्वास ही नहीं हुआ।‘‘शुभ्रा! तुम्हें तो मालूम ही है कि तुम्हारे माँ बाबूजी यानि कि दीदी- जीजा जी ने हम लोगों को कितने लाड़ प्यार से पाला था। यहाँ तक कि तुम्हारे मामा के निधन के बाद तो दीदी जीजा जी ने केाई भी कमी ही नही रहने दी थी। जब मेरी तबियत ख़राब रहने लगी और मैं अपने आपको काम करने में असमर्थ समझने लगी तब मुझे अहसास हुआ कि मैं दीदी जीजाजी के ऊपर बोझ बनती जा रही हूँ। दीदी बात बात पर अपनी खीझ मेरे ऊपर उतारा करतीं। मुझे इलाज़ तक के पैसे उनसे माँगने पड़ते यहाँ तक कि एक दिन तो उन्होने घर छोड़ने के लिये भी कह डाला था ।……’’मामी की आँखों से आँसुओं की अविरल धारायें बही जा रहीं थीं। लग रहा था आज आकाश में बादलों का पानी जैसे सूख ही जायेगा। ‘‘शुभ्रा! जब मुझे लगा कि अब मेरा दीदी जीजा जी के पास रहना मुश्किल हैै तब मैंने अपने दूर के भाई जिसे तुम शायद जानती भी हो गौरव नाम है उसका ,उस से जब अपनी परेशानियों के बारे में बताया तो वह मेरी परेशानी समझ गया और उसने ही मेरा इलाज़ कराया और फिर वह यहाँ म्ेारे साथ रहने लगा। कुछ दिनों पहले वह भी एक नौकरी के सिलसिले में पण जी चला गया है। पर वह हर हफ्ते आ कर मेरा हाल चाल मालूम कर लिया करता है। और उसी ने मुझे यहाँ गोवा में रह कर यह ढाबा चलाने की सलाह दी थी। पहले यह ढाबा गौरव ही चलाता था अब उसके बाद इस काम को मैं सँभाल रही हूॅं’’ ।
थोड़ी देर तक तो मुझे मामी की बात पर विश्वास ही नहीं हुआ।माँ बाबूजी के बारे में तो मैं ऐसा स्वप्न में भी नही सोच सकती थी यह सब सुनने के बाद तो हम सभी लोगों के बीच एक खामोशी ही फैल गयी थी। अभिषेक ने ही खामोशी तोड़ी……….‘‘मामी ! अब आपने आगे के बारे में क्या सोचा है?’’क्या इसी तरह यहीं गोवा में ही अपना जीवन बिता देंगी? आप हमारे साथ देहरादून क्यों नहीं चलतीं ?आपका भी मन लग जायगा और बच्चे भी आपके साथ खुश रहेंगे ’’मामी ने एक निःश्वास छोड़ी और कहा ‘‘अभी मेरा देहली वापिस दीदी – जीजा जी के पास जाना तो बहुत मुश्किल है। और फिर अब तो मेरा यहाँ मन भी लग गया है।’’ हम लोग उनके कमरे में और अधिक देर रूक नहीं पा रहे थे एक बैचेनी थी जो वहाँ के माहौल में घुटन पैदा कर रही थी। अभिषेक ने भी मुझे वापिस अपने होटल चलने के लिये इशारा कर दिया था। थोड़ी देर बाद हम लोग वहाँ से चलने के लिये उठ ही गये थे ।……. मामी बाहर के दरवाजे तक हम लोगों को छोड़ने आयीं थीं । उनकी निगा़हें दूर तक मेरा पीछा करती रहीं थीं । इसके बाद हम लोग अपने होटल में आ गये थे । समझ नही आ रहा था कि माँ बाबूजी को क्या कहूँ या क्या ना कहू ।मन में एक अनुत्तरित प्रश्नों के बीच घमासान युद्व छिड़ा हुआ था ।फिर इसके बाद मेरा गोवा में मन नहीं लगा । अगले दिन ही हम लोग देहरादून के लिये गोवा से रवाना हो गये थे। वहाॅं……. मामी के साथ साथ छोड़ आये थे कई अनुत्तरित प्रश्न……….

आभा सक्सेना

Language: Hindi
5 Likes · 877 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
शरद पूर्णिमा पर्व है,
शरद पूर्णिमा पर्व है,
Satish Srijan
सांत्वना
सांत्वना
भरत कुमार सोलंकी
मैंने रात को जागकर देखा है
मैंने रात को जागकर देखा है
शेखर सिंह
"आसानी से"
Dr. Kishan tandon kranti
इस दरिया के पानी में जब मिला,
इस दरिया के पानी में जब मिला,
Sahil Ahmad
पुश्तैनी मकान.....
पुश्तैनी मकान.....
Awadhesh Kumar Singh
भुक्त - भोगी
भुक्त - भोगी
Ramswaroop Dinkar
We all have our own unique paths,
We all have our own unique paths,
पूर्वार्थ
#क़ता (मुक्तक)
#क़ता (मुक्तक)
*Author प्रणय प्रभात*
हम इतने सभ्य है कि मत पूछो
हम इतने सभ्य है कि मत पूछो
ruby kumari
“ आप अच्छे तो जग अच्छा ”
“ आप अच्छे तो जग अच्छा ”
DrLakshman Jha Parimal
आजकल की औरते क्या क्या गजब ढा रही (हास्य व्यंग)
आजकल की औरते क्या क्या गजब ढा रही (हास्य व्यंग)
Ram Krishan Rastogi
हे दिनकर - दीपक नीलपदम्
हे दिनकर - दीपक नीलपदम्
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
"प्यार में तेरे "
Pushpraj Anant
कभी तो ख्वाब में आ जाओ सूकून बन के....
कभी तो ख्वाब में आ जाओ सूकून बन के....
shabina. Naaz
कोई दर ना हीं ठिकाना होगा
कोई दर ना हीं ठिकाना होगा
Shweta Soni
कोई जब पथ भूल जाएं
कोई जब पथ भूल जाएं
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
*ज्ञानी की फटकार (पॉंच दोहे)*
*ज्ञानी की फटकार (पॉंच दोहे)*
Ravi Prakash
8) दिया दर्द वो
8) दिया दर्द वो
पूनम झा 'प्रथमा'
इस दुनियां में अलग अलग लोगों का बसेरा है,
इस दुनियां में अलग अलग लोगों का बसेरा है,
Mansi Tripathi
लहरों ने टूटी कश्ती को कमतर समझ लिया
लहरों ने टूटी कश्ती को कमतर समझ लिया
अंसार एटवी
तुझसे कुछ नहीं चाहिये ए जिन्दगीं
तुझसे कुछ नहीं चाहिये ए जिन्दगीं
Jay Dewangan
✍️गहरी बात✍️
✍️गहरी बात✍️
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
23/218. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/218. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
चार दिन की जिंदगी मे किस कतरा के चलु
चार दिन की जिंदगी मे किस कतरा के चलु
Sampada
किस्मत की लकीरें
किस्मत की लकीरें
Dr Parveen Thakur
पहचान तेरी क्या है
पहचान तेरी क्या है
Dr fauzia Naseem shad
जन्म से मरन तक का सफर
जन्म से मरन तक का सफर
Vandna Thakur
आखिर क्यों
आखिर क्यों
DR ARUN KUMAR SHASTRI
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
दिल रंज का शिकार है और किस क़दर है आज
Sarfaraz Ahmed Aasee
Loading...