
Jul 5, 2016 · गज़ल/गीतिका
?मुझे तन्हाई पसंद है ?ग़ज़ल
मैं तन्हा हूँ मुझे तन्हाई पसंद है
अब न तेरी मुझे बेवफाई पसंद है
तुमसे वफ़ा कर मिला ग़म की सिला
अब न ज़िंदगी को रूसवाई पसंद है
चाहत की तश्नगी मिट चुका दिल से
अब यादों की करवटें-अंगड़ाई पसंद है
नही चाहिये बेवफा तेरी वफ़ा अब हमें
छोड़ दो इस हाल में जुदाई पसंद है
जिस शहर जाना है जा, चले जा दूर
तेरी चाहत की अब न खुदाई पसंद है
दुष्यंत कुमार पटेल “चित्रांश”

नाम- दुष्यंत कुमार पटेल उपनाम- चित्रांश शिक्षा-बी.सी.ए. ,पी.जी.डी.सी.ए. एम.ए हिंदी साहित्य, आई.एम.एस.आई.डी-सी .एच.एन.ए Pursuing -...

You may also like: