Feb 2, 2021 · कविता
।। एहसास प्यार का।।
अनकही बातों का स्वाद कुछ अनोखा होता है,
आंखों ही आंखों में कुछ बातें होती है
और दिल बेगाना सा होता है,
हवाओं में भीनी भीनी महक सी आती है,
मन में एक नई उमंग , एक नई तरंग
हिलोरें लेने लगती है,
हर तरफ बस, सावन की ठंडी फुहारों से मन भीगने सा लगता है,
मन मन्दिर में दिए जलने लगते है,
चारों तरफ मादकता छाई रहती है,
संगीत की धुन पर मन का मयूर नाचने लगता है,
क्या यही प्यार का एहसास होता है ??
मधु मूंधड़ा मल्ल
कलकत्ता (पश्चिम बंगाल)
This is a competition entry: "कुछ खत मोहब्बत के" - काव्य प्रतियोगिता
Voting for this competition is over.
Votes received: 31
6 Likes · 40 Comments · 214 Views


You may also like: