
Jul 13, 2016 · कविता
सूना-सूना है अब गाँव
कोयल हो गई गुम
कौआ नहीं करता काँव
आँगन में उदासी छाई
सूना-सूना है अब गाँव
सूख गई है नदी
टूटी पड़ी है नाव
पनघट भी वीरान है
नहीं कुदरत की ताव
न शाम मस्तानी है
उजड़ गया अमवा गाँव
राहगीर ढूंढ़ते फिरते है
बरगद-पीपल की छाँव
न बरगद की झूला
न नीम की छाँव
रंग बसंत की यहाँ
नहीं पड़ता अब पड़ाव
बगीचे में गुलजार नहीं
न पंछियो की शोर गुल
काली घटा सावन बरखा
गाँव की राह गई भूल

नाम- दुष्यंत कुमार पटेल उपनाम- चित्रांश शिक्षा-बी.सी.ए. ,पी.जी.डी.सी.ए. एम.ए हिंदी साहित्य, आई.एम.एस.आई.डी-सी .एच.एन.ए Pursuing -...

You may also like: