
Feb 23, 2021 · कविता
यह प्यार
यह प्यार है तो
सच में
एक बहुत ही मुश्किल चीज
एक दिल में
हरदम पनपती
फड़फड़ाती
सांस लेती
ख्वाहिश तो है पर
घर के कमरे में
दीवार के किसी कोने में
लटकी बेजान तस्वीर ही है
इसे दूर से
निहारना तो आसान है पर
इसमें प्यार के रंग भरकर
इसे जीवंत रूप दे देना
बहुत कठिन
यह मुझे देख देखकर
मुस्कुराती तो है
लेकिन न मिलने पर
सताती है और
दिल टूट जाये तो
बहुत रुलाती भी है
यह प्यार की मंजिल है
बहुत जटिल
प्यार की राह पर
प्यार भरा दिल लिये
चलने की प्यार भरी सोच
उम्र भर दिल को भटकाती
बहुत है।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001


You may also like: