
Jun 17, 2016 · कविता
मोदी जी
देखो कैसे बदल रहा है भारत, लेके अपना कमाल आया है
अपनी माँ की सेवा करने, देखो धरती का लाल आया है।
देश की संसद पर जिसका सर झुकता है
मेहनत और लगन है पहचान उसकी, ना रुकता ना थकता है।
जिसने पूरी दुनिया में भारत का परचम फहराया है
हमारी खोई हुई प्रतिष्ठा को देखो वो वापस लाया है।
ना कर सके जो 60 सालों में कुछ महीनों में वो उसने कर दिखाया है
अमरीकी संसद में गूंजती तालियों ने भी जिसका जश्न मनाया है।
अभी तो शुरुआत है दोस्तों, पूरे करने सभी वादे हैं
यकीन है होंगे सब पूरे उसके नेक इरादे हैं।
देश का हर लुटेरा जिसका कडा विरोधी है
56 इंच का सीना ताने खडा वो नरेन्द्र दामोदर मोदी है।

Consultant Endodontist. Doctor by profession, Writer by choice. बाकी तो खुद भी अपने बारे में...

You may also like: