मैं मौसम बरसाती
********मैं मौसम बरसाती********
*****************************
तुम मेरे दीपक हो, मैं दीये की बाती
तुम तो अन्तर्भावी हो,मैं तो हूँ जज्बाती
दरिया से दिल अंदर तो बहुत गहराई है
तुम मेरे साहिल हो , मैं धारा टकराती
जिन्दगी के मोड़ पर तूफान में घिर गए
तुम तूफानी झौंका , मैं मौसम बरसाती
जमाने की घनी कौंध में तुम तो बह गए
तुम शहरी जनवासी, मैं तो हूँ देहाती
भावों का घना कोहरा मन अंदर जम गया
तुम मन की कह निकले,मैं रह गई शर्माती
तेरी सूनी राहों में , चिराग जला दिए
तुम बीते दीपक,मैं ज्योति जलूं दिन राती
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ
2 Comments · 7 Views

सुखविंद्र सिंह मनसीरत
कैथल हरियाणा
1k Posts · 7.9k Views
सुखविंद्र सिंह मनसीरत कार्यरत ःःअंग्रेजी प्रवक्ता, हरियाणा शिक्षा विभाग शैक्षिक योग्यता ःःःःM.A.English,B.Ed व्यवसाय ःःअध्ययन अध्यापन...

You may also like: