
Aug 11, 2016 · गज़ल/गीतिका
मुहब्बत में दर्द बड़ा खाली लगता है
बहुत ढूंढा इश्क़ को पानी लगता है
मुहब्बत में दर्द बड़ा खाली लगता है
अच्छी लगती है हर बात इस दरमियान
शुरुआत का रोग बड़ा ख्याली लगता है !
बारिश से धुल गयी नींद जमीं की
बदलो में खोया एहसास लगता है
कुछ किस्से थे सुबह से अब तक
जिनकी बातो में खोया जहां लगता है !!
2 Comments · 25 Views


You may also like: