Aug 4, 2016 · कविता
मुस्कुराएंगे तो...
सोचा था तुम्हारे आने से
खुशियाँ आएगी मुस्कुराएंगे
खुशियां आयी भी
मुस्कुराये भी,
समय बिता नन्हा सा दिल आया
ढेरो खुशियां लाया,
फिर मुस्कुराये,
मीठी-कड़वी यादो के साथ
समय बीतता गया,
बोझ तले जिम्मेदारी का अहसास
कचोटता रहा मुस्कान के इंतजार में,
समय जैसे थम सा गया
खुशियां आयेगी तो मुस्कुराएंगे
इंतजार की घड़िया ख़त्म हुई
खुशियो का रहस्य जाना
मुस्कुराएंगे तो खुशियाँ आयेगी
मुस्कुराएंगे? तो खुशियाँ आयेगी
नहीं तो जिंदगी चक्रव्यूह में
उलझ जायेंगी
?मुस्कुराएंगे तो……..???
^^^^^दिनेश शर्मा^^^^^

सब रस लेखनी*** जब मन चाहा कुछ लिख देते है, रह जाती है कमियाँ नजरअंदाज...

You may also like: