
Jun 16, 2016 · मुक्तक
मुक्तक :-- बाँट लेंगे आधा-आधा हर ग़म हर तकलीफों को !!
मुक्तक :– बाँट लेंगे आधा-आधा हर ग़म हर तकलीफों को !!
अनुज तिवारी “इंदवार”
खुशियों को रोशन करेंगे जला के दिल के दीपों को !
मधुर सुहाना स्वर देंगे अपनी जीवन गीतों को !
इत्तफाक से कोई अड़चन और मुसीबत आए ,
बाट लेंगे आधा-आधा हर ग़म हर तकलीफों को !!

नाम - अनुज तिवारी "इन्दवार" पता - इंदवार , उमरिया : मध्य-प्रदेश लेखन--- ग़ज़ल ,...

You may also like: