
माँ
घर की दीवारों की नमी,
खिड़की दरवाजों का तुफानों मे जोर-जोर से टकराना,
पहले नही था ऐसा मंजर इस घर के आंगन का,
कितने वर्षों से क्यों अब कोई नहीं आता यहां,
दीवारों मे पडीं दरारों में झांकने,
दरवाजे खिडकियों की चटखनियों की मरम्मत कराने,
कितनी धूल जम गई है आंगन में लगे आइने पर,
जिसमें अब सब रिश्ते धुंधली सी तस्वीर बन गए,
छत पर रखे गमलों मे पौधों के अवशेष भी नही बचे हैं ,
जिन्हे मां सुबह -सुबह पानी से सिंचिती थी,
सींचा था जिन्होने हर एक रिश्तों को जो इस घर में पलता था
आज मां नहीं है तो सब रिश्ते भी सूख गये है
बची है तो मेरी आँखों मे नमी जो मैने इन दीवारों से ले ली,
जिसमें मेरी माँ की यादें बसी हुई है……
अजय सिंह राणा चंडीगढ़
This is a competition entry: "माँ" - काव्य प्रतियोगिता
Voting for this competition is over.
Votes received: 41
7 Likes · 34 Comments · 222 Views

अजय सिंह राणा (उपन्यासकार और कवि) प्रकाशित पुस्तकें: 1.उम्मीद के किनारे -काव्य संग्रह 2013 2.खाली...


You may also like: