
May 14, 2017 · कविता
माँ तुम हो तो ही मैं हुँ।।
माँ तेरे होने से ही मैं हूँ।।
जो तू है तो मैं हूँ।।
मुझे रोते से वो तेरा हँसाना।।
मेरे रूठना और वो तुम्हारा मनाना।।
बहुत याद आता है माँ वो जमाना।।
माँ तुम हो माँ तो ही मैं हूँ।।

छिन्दवाड़ा जिले के डेनियलसन डिग्री कॉलेज से बी.सी.ए की डिग्री प्राप्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण...

You may also like: