मन माया में दौड़ रहा
मन माया में दौड़ रहा
आंखें मूंदे भाग रहा
खोता रहा परम धन अपना
सुख शांति से नहीं रहा
पड़ा हुआ है धन के पीछे
ख्याल भी अपना नहीं रहा
सब कुछ पाकर भी जीवन में
असंतोष ही बना रहा
पड़ा हुआ है भौतिकता में
पागल हो कर भाग रहा
मिली एक नारी सुकुमारी
काम पूर्ण न हो पाया
जीवन भर अतृप्त रहा
चंचल मन न भर पाया
चैन नहीं आया लिप्सा को
अंतहीन सिलसिला रहा
मन माया में लगा रहा
बीत गया लिप्सा में जीवन
आंख खुली न समय रहा
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
4 Likes · 8 Comments · 28 Views

सुरेश कुमार चतुर्वेदी
Bhopal
546 Posts · 14.9k Views
मेरा परिचय ग्राम नटेरन, जिला विदिशा, अंचल मध्य प्रदेश भारतवर्ष का रहने वाला, मेरा नाम...

You may also like: