" भरी है गगरी , छलक न जाये "
निर्जन राह,
रूप हठीला !
रूप गर्विता,
बदन गठीला !
आँचल सरकाया –
समीर ने,
यौवन मदमाता लहराये !!
कानन कानन,
अलसाया है !
लम्हा लम्हा,
भरमाया है !
सजी सादगी –
जागा जादू,
डग डग पल पल को भरमाये !!
ह्या नयन में,
देह सुघड़ !
गीत सजे हैं ,
अधरों पर !
कठिन परिश्रम –
भाग बदा,
आसमान भी झुक झुक जाये !!
बृज व्यास

भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
284 Posts · 33.4k Views
एम काम एल एल बी! आकाशवाणी इंदौर से कविताओं एवं कहानियों का प्रसारण ! सरिता...

You may also like: