
Apr 20, 2020 · कविता
बेमौसम बरसात
बेमौसम बरसात यह,
दिखा जाती है आइना अक्सर,
हर बार,बार-बार
सही क्यूँ केवल प्रकृति ही हो,
मनमर्ज़िया केवल मनुष्य ही क्यूँ करे,
क्यूँ न हो जाए क़ुदरत भी मानव जैसी,
सब कुछ करे और न माने अपनी कोई ग़लती,
हो जाए अहसानफ़रामोश,
कर दे सब कुछ विध्वंस,
और दोष दे केवल मनुष्य को,
लील जाए , दिखाए अपना रौद्र रूप,
काश ! कुछ तो करे मनुष्य जैसा,
विनाश करे,
कर दे समतल, हर आशा को,
और दे जवाब मानव की हर चोट का..

कवयित्री हूँ या नहीं, नहीं जानती पर लिखती हूँ जो मन में आता है !!...

You may also like: