Jan 15, 2017 · कविता
बेटियाँ
बहुत प्यारी लगती है बेटियाँ
बहुत दुलारी लगती है बेटियाँ
बेटियाँ लागे सारा संसार हमे
बहुत न्यारी लगती है बेटियाँ
अपनी होती परछाई है बेटियाँ
इस धरा की अच्छाई है बेटियाँ
अहिल्या तारा मंदोदरी कुन्ती
द्रोपदी सभी कहलाई है बेटियाँ
धरा से गगन तक छाई है बेटियाँ
विश्व के पटल लहराई है बेटियाँ
कल्पना और सुनीता आंतरिक्ष
की दो परिया कहलाई है बेटियाँ
चारो और चर्चा में छाई है बेटियाँ
पीवीसिंधु ये पदक लाई है बेटियाँ
लक्ष्मीबाई दुर्गावती और इंद्रा गांधी
ने विश्व में पहचान बनाई है बेटियाँ
देश में खुशहाली यु लाई है बेटियाँ
सावन की घटा सी छाई है बेटियाँ
बधाई की शहनाइयां बजाई देश ने
उमड़ घुमड़ ख़ुशिया लाई है बेटियाँ
???कामिनी गोलवलकर???

नाम कामिनी गोलवलकर पिता का नाम स्वा. ए.एल गोलवलकर माता का नाम स्वा.विमल गोलवलकर शिक्षा...

You may also like: