"बिजूका"
“बिजूका”
————————-
जानते नहीं ,
क्या होता,
बिजूका?
एक टाँग ,
पर खड़ा हुआ,
बाँहें पसारे,
मटकी का सिर लटकाये,
सदा मुस्कराये,
पराली का शरीर,
चीथड़े लगा कोट,
खेत जैसे इसका हो?
कौआ भगाने को,
लगाया इसको,
पर करें क्या?५
चिड़िया तक नहीं ,
भागती,
चूहे भी,
कुतर जाते टाँग ,
इसी की,
कभी गिरा जाता,
बैल इसी को,
फिर झाड़ पोंछ,
खड़ा किया जाता
अगले दिन,
फ़सल कटने तक,
रहेगा यूँ ही,
नक़ली रखवाली?
कभी करेगा ,
कभी गिरेगा,
लगता कभी कभी,
हमको,!कहीं
हम अपने अपने,
घरों के बिजूका
को नहीं????!
————————-
राजेश”ललित”शर्मा
२०-१-२०१७
——————————–

राजेश शर्मा
New Delhi
80 Posts · 2k Views
मैंने हिंदी को अपनी माँ की वजह से अपनाया,वह हिंदी अध्यापिका थीं।हिंदी साहित्य के प्रति...

You may also like: