बदलाव प्रकृति का नियम है ।
अगर आप जीवन में लगातार
सफल बने रहना चाहते हैं,
तो समय के अनुसार,
स्थिति के अनुसार
और जनरेशन के अनुसार
अपने आपको बदलते रहिए,,
स्वयं को अपडेट करते रहिए !
क्योंकि जो समय के अनुसार
बदलता नही है
वह उससे प्रतिस्पर्धा रखने वालों
में कमजोर समझा जाता है
और वह वैल्यूएबल नही रह पाता ।
उसके प्रतिस्पर्धी उसके बराबर
खड़े होते हुए भी,
बहुत जल्द उससे
आगे निकल जाते है ।
आपका आने वाला हर लेवल
एक नये वर्जन की मांग करता हैं ।
अगर उस लेवल के लिए आप
स्वयं को अपडेट करेंगे,
तभी आप उस लेवल को
क्वालिफाई कर पायेंगे…
इसलिए जमाने के साथ
चलते रहिए….
नही तो लोग
आपका साथ छोड़ देंगे….
-पवन जयपुरी

PAWAN JAIPURI
7 Posts · 701 Views
पवन जयपुरी Jaipur, (Raj.) Lyricist, poet, content writer, Script & screen play writer, ☆ लेखन...

You may also like: