Aug 26, 2018 · गज़ल/गीतिका
प्यार
समझ समझकर डगर डगर प्यार किया तो क्या प्यार किया
सौदागर फ़ितरत कहीं इख़्तियार किया तो क्या प्यार किया
प्यार सफ़र है दो रूह का ,जानबूझकर किया नहीं जाता
चन्द लम्हें साथ रहकर इज़हार किया तो क्या प्यार किया
प्यार दो नैनों से शुरू होकर फ़िर सीने में खंज़र सा उतरता है
जिस्मानी इल्तिज़ा में किसी को यार किया तो क्या प्यार किया
प्यार सूरत ना सीरत ना ग़ुरबत देखकर किया जाता है कभी
किसी आशिके दिल को तार तार किया तो क्या प्यार किया
कुछ दिन ही मुस्कराये किसी की ज़िन्दगी में दाख़िल होकर
फ़िर तोड़कर दिल इश्के बाज़ार किया तो क्या प्यार किया
__अजय “अग्यार

Writer & Lyricist जन्म: 04/07/1993 जन्म स्थान नजीबाबाद(उत्तर प्रदेश) शिक्षा : एम.ए अंग्रेज़ी साहित्य मोबाइल:...

You may also like: