Apr 8, 2021 · कविता
"पल-पल"
“पल-पल”
पल-पल बीत रही है जिंदगी,
हर पल कुछ सीखा रही है ज़िंदगी।
इन हसीन पलों में जीना सीख लो,
पल-पल यही बता रही है जिंदगी।।
अगर अभी जीना ना सीखा,
तो कभी जी, ना पाओगे ।
रंग जिंदगी का रहेगा फीका,
ये उम्र व्यर्थ गवाओगे ।।
पल-पल बीतती जिंदगी का,
हर क्षण का मज़ा ले लो ।
हर पल हो शुकरानो का,
मुस्कुरा के जिंदगी जी लो ।।
✍वैशाली
जकार्ता
8.4.2021
1 Like · 2 Comments · 9 Views

मुझे हिंदी में काफी रूचि है. विदेश में रहते हुए हिन्दी तथा अध्यात्म की तरफ...

You may also like: