
Jan 2, 2017 · कविता
धीरे धीरे
भोर की चादर से निकलकर
शाम की और बढ़ रही है जिंदगी धीरे धीरे !
योवन से बिजली सी गरजकर
बरसते बादल सी ढल रही है जिंदगी धीरे धीरे !
खिलती है पुष्प सी महकती है
फिर टूटकर बिखरने लगती है जिंदगी धीरे धीरे !
संभाल सके इसको गिरने से
जुस्तजू में सिमट गए कितने जुगनू धीरे धीरे !!
!
!
!—:: डी के निवातिया::—

नाम: डी. के. निवातिया पिता का नाम : श्री जयप्रकाश जन्म स्थान : मेरठ ,...

You may also like: