
Oct 1, 2018 · बाल कविता
विनती सुन लो हे भगवान
विनती सुन लो हे भगवान
सदबुद्धि का दो वरदान
दे दो हमें गुणों की खान
करें बड़ों का हम सम्मान
ठीक राह पर बढ़ें कदम
हमको दे देना ये ज्ञान
मन को कर दो इतना पावन
भले बुरे को ले पहचान
पंख हौसले के भी देना
लगें कठिन राहें आसान
नाम अमर करके इस जग में
चाहते हैं हम बने महान
01-09-2018
डॉ अर्चना गुप्ता

डॉ अर्चना गुप्ता (Founder,Sahityapedia) "मेरी तो है लेखनी, मेरे दिल का साज इसकी मेरे बाद...

You may also like: