Aug 5, 2016 · गीत
देखा जबसे तुझे //गीत
देखा जबसे तुझे दीवाना हो गया
चाहा जबसे तुझे तेरा हो गया …
पल-पल तुम्हें याद करने लगा हूँ
तेरे नाम की माला जपने लगा हूँ
खो गया मन मेरा या मैं खो गया
देखा जबसे तुझे ….
तेरी धानी चुनरी में मेरा बसेरा
तेरे नाम लिख दूं ये जीवन सारा
हर साँस मेरी तेरे नाम कर दूं
तू जहाँ है वहीं है ये जीवन मेरा
देखा जबसे तुझे….
उफ़ तेरी मुस्कुराना नज़रे चुराना
तू ही है चाहत का अफ़साना
तेरी मीठी बातें छू गया दिल को
तेरी पायल बुलाती है हाय मुझको
देखा जबसे तुझे….
बन जा राधा रानी मैं हूँ तेरा किशन
तू मेरी सजनी है मैं तेरा साजन
हैं न खूबसूरत प्यार का बंधन
आऊँगा तुझे लेने एकदिन तेरे आँगन
कवि:-दुष्यंत कुमार पटेल”चित्रांश”

नाम- दुष्यंत कुमार पटेल उपनाम- चित्रांश शिक्षा-बी.सी.ए. ,पी.जी.डी.सी.ए. एम.ए हिंदी साहित्य, आई.एम.एस.आई.डी-सी .एच.एन.ए Pursuing -...

You may also like: