दिल की आवाज
रूह की आवाज को
बहुत करीब से
सुनने की कोशिश
की है मैंने ।
जिन्दगी के माईनो को
एक बार फिर से
समझने की मंशा
की है मैंने ।
किसी को अपना
किसी को पराया
कहने की भूल
की है मैंने ।
रूठों को मनाने की
सपनो को पाने की
फिर से जुस्तजू
की है मैंने ।
अलग ही अंदाज मे
जिन्दगी जीने की
थोड़ी सी जिद
की है मैंने ।।
राज विग

Raj Vig
Delhi
116 Posts · 7k Views
Working as an officer in a PSU. vigjeeva@hotmail.com

You may also like: