Feb 17, 2017 · कविता
!!!`जिन्दगी जिन्दादिली नाम है`!!!
जिन्दगी जिन्दादिली का नाम है,
इस को मुस्कुरा के गुजरा करो,
मौत तो महबूबा है, समझ लेना
उस ने तो अपने साथ ही लेकर जाना है !!
कांटो का ताज अगर न पहना
तो क्या किया आकर इस जीवन में
फूलों का गुलदस्ता तो हर किसी को
जिन्दगी में देने में अच्छा लगता है !!
क्यूं आरजू करते हो, कि हर पल एक जैसा हो
उस पल का क्या , तो इन्तेजार में है तुम्हारे
ख़ुशी की कामना हर कोई करता है, दुःख की क्यूं नहीं
दुःख भी तो जिन्दगी में साथ ही रहेगा , कि नहीं ??
यह जीवन तो धूप और छाँव हैं
पल पल इस की ले बदलती रहती है
देखा होगा गुलाब के फूल को
काँटों के साथ मुस्कान और खुशबू देती रहती है !!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ

गायक और लेखक अजीत कुमार तलवार
मेरठ (उ.प्र.)
667 Posts · 41k Views
शिक्षा : एम्.ए (राजनीति शास्त्र), दवा कंपनी में एकाउंट्स मेनेजर, पूर्वज : अमृतसर से है,...

You may also like: