
Apr 18, 2020 · कविता
जन्मदिवस विशेष "सार्थक"
एक नन्हा खिलखिलाता मासूम सा चेहरा,
जिसने अनवरत खुशियो को जीवन में बिखेरा!!
आशा उत्साह का सुंदर सवेरा,
जिसने सार्थक बनाया जीवन मेरा!!
अटखेलियों से संजोया हर पल मेरा,
जीवन का एक कोना तेरे बिना था अधूरा!!
हर क्षण ऊर्जावान बनाता साथ तेरा,
रिश्ता है ये अनमोल तेरा मेरा।
समय के साथ होता रिश्ता हमारा गहरा,
आशीर्वाद यही भविष्य हो तेरा सुनहरा!!
भोला सा मनमोहक रूप है तेरा,
तेरी झलक से खिलता परिवार में हर एक का चेहरा!!
तेरी मीठी मुस्कान का हमेशा रहे डेरा,
हमारी दुनिया तो हे तेरी धुरी का घेरा!!
नाम के अनुरूप सार्थक सलोना रूप है तेरा,
संदीप सारिका के जीवन में सार्थक का रहे अनमोल बसेरा!!
1 Like · 4 Comments · 11 Views


You may also like: