
Jun 16, 2016 · गज़ल/गीतिका
गज़ल
हम तो सुध बुध ही भूल जाते हैं
वो नजर से नजर कभी मिलाते हैं
कौन उल्फत की बात करता है
लोग मतलव से आते’ जाते है
काट दी ज़िंदगी फिर आएगा
जाने वाले न लौट पाते हैं
हाथ पर इक लकीर उसकी है
आओ निर्मल उसे मिटाते है।
ठोकरें दर- ब -दर लगीं लेकिन
खा के फिर उनको भूल जाते है।
हम फकीरों से पूछना क्या अब
भूख मे हंसते गुनगुनाते है
बाप को मुफलिसी कसक दे तब
भूख से बच्चे छटपटाते है

लेखन विधायें- कहानी, कविता, गज़ल, नज़्म हाईकु दोहा, लघुकथा आदि | प्रकाशन- कहानी संग्रह [वीरबहुटी],...

You may also like: