
Sep 21, 2016 · गज़ल/गीतिका
गज़ल :-- आज मातम छा गया घनघोर मेरे गाँव में !!
ग़ज़ल :– आज मातम छा गया घनघोर मेरे गाँव में !!
बहर :–
2122–2122-2122–212
रमल मुसद्दस मुजाहिफ गज़ल
आज मातम छा गया घनघोर मेरे गाँव में !
चंद कुत्तों नें मचाया शोर मेरे गाँव में !!
जब कहीं गोली की आहट से गरजता आसमां !
दहशतों में नाचता मनमोर मेरे गाँव में !!
गीध से ताके सियासी, हादसों की गंध को !
बस सियासत हो रही चहुंओर मेरे गाँव में !!
आज ये सूरज की लाली रक्तमय लगती मुझे !
बादलों सी दिल को चीरे भोर मेरे गाँव में !!
उस समन्दर में भँवर करने की देरी आज क्यों ?
जिसके लहरों की “अनुज” हिलकोर मेरे गाँव में !!
अनुज तिवारी “इन्दवार”
1 Like · 5 Comments · 514 Views

नाम - अनुज तिवारी "इन्दवार" पता - इंदवार , उमरिया : मध्य-प्रदेश लेखन--- ग़ज़ल ,...

You may also like: